✅करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 02 दिसंबर से 07 दिसंबर 2019 तक
• विश्व मृदा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-05 दिसंबर
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण की अवधि को और जितने साल हेतु बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- दस साल
• वह राज्य सरकार जिसने स्कूली छात्रों के लिए ‘मधु ऐप’ लांच की- ओडिशा सरकार
• इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान का यह नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया तथा वे 1981 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 43 रन देकर 8 विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं- बॉब विलिस
• भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक सांसद का यह नाम है जिन्होंने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से अपना नाम वापिस ले लिया है- कमला हैरिस
• आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-5 प्रतिशत
• अंतर्राष्ट्रीय वालंटियर दिवस जिस दिन मनाया जाता है-5 दिसंबर
• हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मालदीव को भारत में निर्मित जो तटरक्षक जहाज उपहार स्वरुप दिया गया है- कामयाब
• हाल ही में जिस देश ने पराली (फसल अवशेष) जलाए जाने से उत्पन्न समस्या दूर करने हेतु एक स्वीडिश तकनीक का परीक्षण किया है- भारत
• जिस राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर हर साल 10 दिवसीय हॉर्नबिल महोत्सव का आयोजन किया जाता है- नागालैंड
• विजय माल्या के बाद जिसे हाल ही में आर्थिक अपराध के तहत भगौड़ा घोषित किया गया है- नीरव मोदी
• भारत सरकार ने तमिलनाडु के चुने हुए शहरों में पानी की आपूर्ति और सीवरेज के बुनियादी ढाँचे को विकसित करने के लिए भारत सरकार ने जिस संस्था के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये- एशियाई विकास बैंक
• हाल ही में जारी Global Climate Risk Index 2019 के अनुसार भारत जलवायु परिवर्तन से प्रभावित देशों की सूची में जिस स्थान पर हैं- पांचवें
• RBI की पाँचवीं द्विमासिक नीति समीक्षा के दौरान भारत की रेपो रेट यह रखी गई है- अपरिवर्तित (5.15 प्रतिशत)
• इसरो ने जिस राज्य के कुलसेकरपट्टिनम के पास थूथुकुडी में अपने दूसरे अंतरिक्ष केंद्र के लिये भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है- तमिलनाडु
• अलीबाबा को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाली कंपनी जो बनी- अरामको
• जिस बॉलीवुड अभिनेत्री को यूनिसेफ के ‘डैनी काये मानवतावादी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया- प्रियंका चोपड़ा
• भारत और जिस देश के बीच ‘इंद्र अभ्यास’ का आयोजन हाल ही में किया जायेगा- रूस
• केंद्र सरकार ने पुलिस स्टेशनों में महिला सहायता डेस्क की स्थापना और सुदृढ़ीकरण हेतु 'निर्भया फंड' से जितने करोड़ रुपये मंजूर किए हैं-100 करोड़ रुपये
• केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने जिस राज्य में अवंती मेगा फ़ूड पार्क का उद्घाटन किया- मध्य प्रदेश
• गूगल की मूल कंपनी का यह नाम है हाल ही में जिसके सीईओ सुंदर पिचाई बने हैं- अल्फाबेट
• स्वीडन के शासक का यह नाम है जो हाल ही में पांच-दिवसीय भारत यात्रा पर आये- कार्ल XVI गुस्ताफ
• हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के निर्विरोध अध्यक्ष जिसे चुना गया- लालू प्रसाद यादव
• अमेरिका ने जिस देश को हाल ही में 10 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता राशि दी है- लेबनान
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने 16 दिसंबर से पूरे शहर में फ्री वाईफाई देने का घोषणा किया है- दिल्ली
• भारत और स्वीडन के बीच हाल ही में जितने समझौते पर हस्ताक्षर किये गये- तीन
• भारतीय नौसेना दिवस जिस दिन मनाया जाता है-04 दिसंबर
• FSSAI द्वारा हाल ही में जिस रेलवे स्टेशन को देश का प्रथम ‘ईट राईट स्टेशन’ प्रमाणित किया गया है- मुंबई सेंट्रल
• हाल ही में रूस और जिस देश ने पावर ऑफ़ साइबेरिया नामक क्रॉस बॉर्डर गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया- चीन
• केंद्र सरकार ने थोक में प्याज के भण्डारण की सीमा को 25 टन से घटाकर जितने टन कर दिया है-5 टन
• हाल ही में वह देश जो ‘मोबाईल ट्रैकिंग कैमरा’ लगाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है- ऑस्ट्रेलिया
• कर्नाटक क्रिकेट टीम ने तमिलनाडु टीम को एक रन से मात देकर लगातार जितनी बार सैयद मुश्ताक टी-20 टूर्नामेंट ट्रॉफी जीत ली है- दूसरी बार
• वह फुटबॉल खिलाड़ी जिसने हाल ही में ‘बैलन डी ऑर’ पुरस्कार जीता है- लियोनेल मेसी
• पुस्तक “अर्ली इंडियंस: द स्टोरी ऑफ़ आवर एंसेस्टर्स एंड वेयर वी कम फ्रॉम” के लेखक हैं जिन्होंने हाल ही में शक्ति भट्ट फर्स्ट बुक प्राइज़ जीता है- टोनी जोसेफ
• चीन की सिचुआन एयरलाइन ने हाल ही में जिस देश के लिए मालवाहक विमान सेवा शुरू की है- भारत
• रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने 2019-20 के लिए भारत की विकास दर के अनुमान को 6.3 फीसदी से घटाकर जितने फीसदी किया है-5.1 फीसदी
No comments:
Post a Comment