Saturday, 1 February 2020

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 07 दिसंबर 2019

✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 07 दिसंबर 2019

• विजय माल्या के बाद जिसे हाल ही में आर्थिक अपराध के तहत भगौड़ा घोषित किया गया है- नीरव मोदी

• भारत सरकार ने तमिलनाडु के चुने हुए शहरों में पानी की आपूर्ति और सीवरेज के बुनियादी ढाँचे को विकसित करने के लिए भारत सरकार ने जिस संस्था के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये- एशियाई विकास बैंक

• हाल ही में जारी Global Climate Risk Index 2019 के अनुसार भारत जलवायु परिवर्तन से प्रभावित देशों की सूची में जिस स्थान पर हैं- पांचवें

• RBI की पाँचवीं द्विमासिक नीति समीक्षा के दौरान भारत की रेपो रेट यह रखी गई है- अपरिवर्तित (5.15 प्रतिशत)

• इसरो ने जिस राज्य के कुलसेकरपट्टिनम के पास थूथुकुडी में अपने दूसरे अंतरिक्ष केंद्र के लिये भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है- तमिलनाडु

• अलीबाबा को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाली कंपनी जो बनी- अरामको

• जिस बॉलीवुड अभिनेत्री को यूनिसेफ के ‘डैनी काये मानवतावादी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया- प्रियंका चोपड़ा

• भारत और जिस देश के बीच ‘इंद्र अभ्यास’ का आयोजन हाल ही में किया जायेगा- रूस

• केंद्र सरकार ने पुलिस स्टेशनों में महिला सहायता डेस्क की स्थापना और सुदृढ़ीकरण हेतु 'निर्भया फंड' से जितने करोड़ रुपये मंजूर किए हैं-100 करोड़ रुपये

• केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने जिस राज्य में अवंती मेगा फ़ूड पार्क का उद्घाटन किया- मध्य प्रदेश

No comments: