Haryana special
***पंजाब & हरियाणा high Court के मुख्य न्यायधिश :- क्रिषन मुरारी
**** गोहाना के महेश जैन RBI के ड़ीपटी गवर्नेर बने !
1. केंद्रीय कैबिनेट द्वारा गुरुग्राम, हरियाणा के बिनोला और बिलासपुर में भारतीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना संबंधी प्रस्ताव को सहमति प्रदान की। यह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड मुख्यालय (NH 8) से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थापित किया जा रहा है।
2. 13 जनवरी 2014 को गोरखपुर (हरियाणा) में 2800 मेगावाट के परमाणु ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखी गई। 7 फरवरी 2018 को परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा गोरखपुर (हरियाणा) अणु विद्युत परियोजना की स्थापना संबंधित उत्खनन निकासी कार्य को सहमति प्रदान की गई। इस योजना के तहत प्रथम चरण में यूनिट -1 (700 मेगावाट) और यूनिट -2 (700 मेगावॉट) विद्युत उत्पादन प्रस्तावित है।
3. 8 जनवरी 2018 को हरियाणा सरकार ने गर्भवती महिला को उचित मेडिकल सुविधा प्रदान करने के क्रम में “उच्च जोखिम वाले गर्भावस्था” पोर्टल का शुभारंभ किया। यह वेब पोर्टल उच्च जोखिम वाले गर्भवती मामलों की पहचान करने और समय बद तरीके से सिविल अस्पतालों में विशेषज्ञ को सूचना उपलब्ध कराने और प्रबंधन करने की सुविधा प्रदान करेगा।
4. 31 दिसंबर 2017 को हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों को निर्धारित उत्पादों पर बाजार मूल्य से कम कीमत प्राप्त होने पर होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए “भावांतर भरपाई योजना/Bhavantar Bharpayee Yojana” का शुभारंभ किया। इस योजना के प्रथम चरण के तहत टमाटर, प्याज और आलू का चयन किया गया है।
5. भारत के प्रथम डिजाइन विश्वविद्यालय “वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाईन” की स्थापना सोनीपत, हरियाणा में की जाएगी। यह विश्वविद्यालय भारत के सबसे बड़े नियोजित एकीकृत परिसर “राजीव गांधी शिक्षा शहर” सोनीपत में स्थापित किया जाएगा।
6. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा ईज ऑफ डूइंग (Ease of Doing Business) बिजनेस सूची -2017 जारी की गई, जिसमें 69 प्रतिशत अंकों के साथ हरियाणा शीर्ष स्थान पर रहा। जबकि (2016 में प्रथम) तेलंगाना 68.46 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा।
7. हरियाणा राज्य सरकार ने उत्तर भारत के सबसे बड़े Butterfly/तितली पार्क (तितली कंजर्वेटरी पार्क) को गुरुग्राम में स्थापित करने की घोषणा की। हरियाणा सरकार इस पार्क के माध्यम से शहरीकरण के कारण विलुप्त होने वाली तितलियों की प्रजाति को संरक्षण प्रदान करेगी।
8. हरियाणा सरकार ने मौखिक दवाओं के माध्यम से हेपेटाइटिस-सी रोगियों के इलाज संबंधी आदेश जारी किए। इस आदेश के उपरांत हरियाणा सरकार देश की प्रथम राज्य सरकार होगी, जो मौखिक चिकित्सा के माध्यम से हेपेटाइटस सी के रोगों का इलाज करेगी।
9. हरियाणा सरकार ने “हिंदी सत्याग्रहियों” के लिए ₹10000 आजीवन मासिक पेंशन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अतिरिक्त हरियाणा सरकार द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लेने वाले सैनिको और उनकी विधवाओं को 10,000 रुपये मासिक पेंशन प्रदान करेगी।
10. स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के तहत उत्तराखंड और हरियाणा को ग्रामीण श्रेणी में खुले में शौच मुक्त राज्य के रूप में शामिल किया गया है. हमें ध्यान देना चाहिए कि इससे पूर्व सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और केरल, को ग्रामीण श्रेणी में खुले में शौच मुक्त राज्य के रूप में शामिल किया जा चुका है. इसके साथ, देश में ओडीएफ राज्यों की कुल संख्या बढ़कर 5 हो गई है।
11. हरियाणा विधानसभा ने सर्वसम्मति से पंजाब पुनर्गठन अधिनियम -1966 संशोधन कर चंडीगढ़ में एक अलग उच्च न्यायालय की स्थापना संबंधी प्रस्ताव संसदीय पटल पर प्रस्तुत करने की सिफारिश की।
12. 24 अप्रैल 2017 को हरियाणा में नेशनल यूथ एथलेटिक्स मीट में पुरुष वर्ग की ट्रॉफी जीती. हरियाणा टीम ने पिछले 5 सालों की विजेता टीम केरल को हराकर यह चैंपियनशिप जीती है
13. हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी खर्च पर देश के भीतर तीर्थ यात्रा कराने संबंधी प्रस्ताव को सहमति जारी की। इस योजना के तहत देश के प्रमुख 400 तीर्थ स्थलों का चयन किया है।
14. हरियाणा सरकार ने केंद्रीय योजना “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के तहत देश की प्रथम “लिंग अनुपात निगरानी डैशबोर्ड” की स्थापना की। इस योजना के तहत उन सभी गांव को चिन्हित किया जाएगा, जहां बाल लिंगानुपात में काफी अंतर है
15. 14 अप्रैल 2017 को हरियाणा सरकार ने राज्य में महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ किया।
16.देश में महिला पुलिस स्वयंसेवी दल का गठन करने वाला प्रथम राज्य हरियाणा है। यह राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है।
17.हरियाणा सरकार ने राज्य में साइबर पुलिस को प्रशिक्षण और सामाजिक मीडिया सामग्री की निगरानी करने के लिए एक डिजिटल जांच केंद्र की स्थापना की। यह साइबर अपराध जांच प्रशिक्षण केंद्र गुरुग्राम, हरियाणा में खोला गया है।
18. पानीपत ऑयल रिफाइनरी को वर्ष 1998 में पानीपत, हरियाणा में स्थापित किया गया था। यह रिफाइनरी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की सातवीं ऑयल रिफाइनरी है, जो दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे बड़ी एकीकृत पेट्रो रसायन संयंत्र में से एक है।
19. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पेहोवा के पास स्थित गांव ‘गुमथला‘ भारत का पहला Wifi Hotspot गांव बन गया है।
20.Gionee की भारतीय इकाई ने हरियाणा के फरीदाबाद में विनिर्माण हब स्थापित करने संबंधी ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
21. भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद प्रतिवर्ष किसानों को बागवानी के क्षेत्र में आय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने वाले राज्य को बेस्ट बागवानी राज्य पुरुस्कार से सम्मानित करता है। वर्ष 2016 में इस पुरस्कार से हरियाणा राज्य को सम्मानित किया गया, जबकि वर्ष 2015 में इस पुरस्कार से उड़ीसा को सम्मानित किया गया था।
22. वर्तमान में राज्य में 340 बागवानी केंद्रों की स्थापना की है, जो किसानों को बागवानी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
23. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एनके अग्रवाल, हरियाणा के लोकायुक्त
24. हरियाणा सरकार ने पिंजौर में जटायु संरक्षण प्रजनन केंद्र में एशिया का पहला ‘Gyps गिद्ध पुनःस्थापना कार्यक्रम’ शुरू किया है।
25. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन ने करनाल में हरियाणा की प्रथम ‘स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ हॉर्टिकल्चर साइंस’ की आधारशिला रखी।
26. हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहाँ परिवार नियोजन के उपाय के रूप में गर्भ निरोधकों के रुप में इंजेक्शन के इस्तेमाल को अनुमति दे दी गई है। इस हेतू “प्रोजेक्ट सलामती” चलाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment