पद्म पुरस्कार
* पद्म पुरस्कार भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक हैं
* ये पुरस्कार, विभिन्न क्षेत्रों जैसे कला, समाज सेवा, लोक-कार्य, विज्ञान और इंजीनियरी, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल-कूद, सिविल सेवा इत्यादि के संबंध में प्रदान किए जाते हैं
* ये पुरस्कार प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर उद्घोषित किये जाते हैं तथा सामान्यतः मार्च/अप्रैल माह में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किये जाने वाले सम्मान समारोहों में भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये जाते हैं
* पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्म श्री
* 2 जनवरी 1954 को राष्ट्रपति कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दो नागरिक पुरस्कारों के गठन की घोषणा की थी इसमें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न और उसके नीचे तीन श्रेणियों में विभक्त किया गया पद्म पुरस्कार शामिल था
* 15 जनवरी 1955 को पद्म विभूषण को तीन पुरस्कार में विभाजित किया गया इसमें सबसे बड़ा पद्म विभूषण दूसरे स्थान पर पद्म भूषण और अंत में पद्म श्री पुरस्कार है
* पद्म विभूषण सम्मान भारत रत्न के बाद भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला दूसरा उच्च नागरिक सम्मान है, जो देश के लिये असैनिक क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान के लिये दिया जाता है
* भारत रत्न एवं पद्म विभूषण के बाद पद्म भूषण सम्मान भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो देश के लिये बहुमूल्य योगदान के लिये दिया जाता है
* पद्म श्री या पद्मश्री, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाला चौथा बड़ा नागरिक सम्मान है जो आम तौर पर सिर्फ भारतीय नागरिकों को दिया जाने वाला सम्मान है जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि, कला, शिक्षा, उद्योग, साहित्य, विज्ञान, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा और सार्वजनिक जीवन आदि में उनके विशिष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करने के लिए दिया जाता है
* वर्ष 1954 में पहली बार पद्म अवार्ड की घोषणा की गई थी
* 1978, 1979, 1993 और 1997 के अलावा से इन पुरस्कार की घोषणा हर साल किया जा रहा है
* एक साल दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों की संख्या 120 से ज्यादा नहीं होती है
No comments:
Post a Comment