Wednesday, 22 January 2020

थिएटर कमांड

थिएटर कमांड
* देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की तैनाती के साथ ही युद्धकाल में दुश्मन के लिए 'चक्रव्यूह' रचने का काम शुरू हो गया है
* जनरल बिपिन रावत ने पद संभालने के साथ ही इसके संकेत दिए उन्होंने आने वाले दिनों में थिअटर कमांड्स बनाने की बात कही
* 'थिअटर कमांड्स' दरअसल युद्धकाल में दुश्मन पर अचूक वार के लिए सेनाओं के सभी अंगों के बीच बेहतरीन तालमेल का सिस्टम है
* युद्ध की रणनीतियों में वैश्विक स्तर पर आ रहे बदलावों के मद्देनजर भारत के लिए भी जरूरी हो गया है यही वजह है कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स को एकीकृकत कर थिअटर कमांड बनाने की बात हो रही है
* थिअटर कमांड्स के अंतर्गत सेना के तीनों अंगों आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के साथ-साथ अन्य सैन्य बलों को एक भौगोलिक क्षेत्र में एक ही ऑपरेशनल कमांडर के नीचे लाकर थिअटर कमांड बनाया जाता है
* इंटिग्रेटिड थिअटर कमांड्स का निर्माण भौगोलिक आधार पर किया जाता है या फिर इसका मकसद समान भूगोल वाले युद्ध क्षेत्र को हैंडल करना होता है कई बार थिअटर कमांड्स इन दोनों का मिश्रण होता है ऐसे कमांड सुनिश्चित करते हैं कि जल, जमीन और हवा में सामंजस्य बनाकर युद्ध अभियानों का संचालन हो
* युद्ध के दौरान थिएटर कमांड से रणनीति बनाने में आसानी होती है संसाधनों का सही उपयोग होता है, लागत और खर्च में बचत होती है
* अभी तक देश में एक ही थिअटर कमांड है जिसकी स्थापना 2001 में हुई थी इसे अंडमान और निकोबार कमांड के नाम से जाना जाता है
* देश में कुल 17 कमांड्स है जिसमें 7 थल सेना के पास, 7 वायुसेना के पास और 3 नौसेना के पास है
* एक स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड है जो परमाणु शस्त्रागार को सुरक्षा देता है और उसे संभालता है इसकी स्थापना वर्ष 2003 में की गई थी
* 17 कमांड को मिलाकर कुल 4 या 6 थिएटर कमांड बनाये जा सकते हैं
> पश्चिमी थिएटर कमांड : पाक सीमा से सटे पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कच्छ का क्षेत्र 
> उत्तरी थिएटर कमांडः जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का पहाड़ी इलाका
> पूर्वी थिएटर कमांडः पूर्वोत्तर से सटी चीन सीमा का इलाका, बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा वाला क्षेत्र 
> दक्षिणी थिएटर कमांडः देश के तीनों तटों की सुरक्षा के लिए एकीकृत कमांड
> एयरोस्पेस थिएटर कमांडः आसमान की रक्षा के लिए 
> लॉजिस्टिक्स थिएटर कमांडः सभी थिएटर कमांड्स के बीच साजो-सामान पहुंचाने का काम करेगा साथ में विदेशी थिएटर कमांड्स से तालमेल बैठाएगा
* अमेरिका में अभी कुल मिलाकर 11 थिएटर कमांड्स हैं इनमें से 6 पूरी दुनिया को कवर करते हैं
* चीन के पास भी 5 थिएटर कमांड्स हैं चीन भारत को अपने पश्चिमी थिएटर कमांड के जरिए हैंडल करता है इसी कमांड से वह भारत चीन सीमा पर निगरानी रखवाता है

No comments: