सेंट मेरीज इंग्लिश चर्च (वाराणसी)
* छावनी क्षेत्र स्थित 18वीं शताब्दी में निर्मित सेंट मेरीज चर्च बनारस ही नहीं बल्कि उत्तर भारत का संभवत: सबसे पुराना प्रोटेस्टेंट चर्च है
* 29 अप्रैल 1810 में डेनियल कोरी ने इसकी नींव रखी थी
* 1812 में चर्च बनकर तैयार हुआ बाद में इसमें और निर्माण होते रहे
* इसके पहले पादरी सी. साइमन थे
* चर्च को एंग्लिकन चर्च, गैरिसन चर्च व वेस्टेड इन क्राउन के नाम से भी जाना जाता है
* उस दौर में यह स्थान ब्रिटिश छावनी थी
* नक्काशीदार शैली में बने इस गिरजाघर की फर्श पिकॉक कार्पेट से सुसच्जित थी
* चर्च में लगे ब्रेंच इस तरह से डिजाइन किए गए थे कि प्रार्थना करने आने सैनिकों की बंदूकें आराम से रखी जाएं
* कहीं जाने से पहले सैनिक यहां प्रार्थना करना नहीं भूलते थे
* अंग्रेजी में प्रेयर की परंपरा होने के कारण ही इसे इंग्लिश चर्च का नाम दिया गया
* 1961 में बनारस प्रवास के दौरान क्वीन एलिजाबेथ ने इसी गिरजाघर में प्रार्थना की थी
* स्कॉटलैंड के राजकुमार जॉन ड्यूक भी इस पवित्र स्थल पर प्रभु यीशु की आराधना करने आ चुके हैं
No comments:
Post a Comment