Sunday 4 November 2018

आवाज़ाही में सुगमता’ सूचकांक

🏵 आवाज़ाही में सुगमता’ सूचकांक

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 1 नवंबर, 2018 को भारत का पहला ‘आवाज़ाही में सुगमता’ सूचकांक 2018 जारी किया।

यह सूचकांक उन सूचनाओं का स्रोत है जिससे पारगमन एजेंसियों और शहरी योजनाकारों को सूचनाओं पर आधारित निर्णय लेने और नियमित रूप से यात्रा करने वालों की पसंद के अनुरूप सटीक समाधान या साधन पेश करने में मदद मिलेगी।

यह रिपोर्ट ओला मोबिलिटी इंस्‍टीट्यूट द्वारा तैयार की गई है जो ओला की अनुसंधान एवं सामाजिक नवाचार इकाई है।

रिपोर्ट के निष्कर्षों के रूप में, 80 प्रतिशत यात्रियों ने कोलकाता के सार्वजनिक परिवहन को उचित और उनके किराये को वहन करने योग्य पाया।

No comments: