Current Affairs August 2018
1. उच्चतर शिक्षा में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने के लिए किस एजेंसी का गठन किया गया है?
-- राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी
2. ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में 300 करोड रुपए की लागत वाले किस सिंचाई बांध परियोजना का हाल ही में उद्घाटन किया गया?
-- रुकुरा मद्यम
3. केंद्र सरकार ने हाल ही वोडाफोन इंडिया और किस मोबाइल नेटवर्क कंपनी के प्रस्तावित विलय को अपनी अंतिम मंजूरी दे दी है?
-- आइडिया सेल्युलर
4. आईसीसी ने हाल ही किस क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों और स्टाफ के लोगों के बकाया का भुगतान करने के लिए फंड जारी किया है?
-- ज़िंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड
5. हाल ही किस राज्य में देश का पहला पूर्ण रूप से महिलाओं को समर्पित होटल आरंभ किए जाने की घोषणा की गई है?
-- केरल
6. भारत में रवांडा के आर्थिक विकास के लिए उसको कितने करोड़ डाँलर की ऋण सुविधा की मंजूरी दी है?
-- 20 करोड डॉलर
7. हाल ही किस महिला क्रिकेटर ने 18 गेंदों में 50 रन बनाकर दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया?
-- स्मृति मंधाना
8. रूस से हथियारों की खरीद पर अमेरिका द्वारा भारत पर कौनसा प्रतिबंध न लगाए जाने की घोषणा की गई?
-- CAATSA
9. किस राज्य में ओडिशा फिल्म उद्योग के लिए वित्त मंत्री एस.बी. बेहरा की अध्यक्षता में एक समिति की स्थापना की गई?
-- ओडिशा
10. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही डीजल अनुदान का किसानों के बैंक खाते में ऑनलाइन हस्तांतरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है?
-- बिहार
11. अमरीकी वैज्ञानिकों द्वारा सौरमंडल में एक ग्रह के 12 और चंद्रमाओं की खोज के बाद किस ग्रह के सबसे अधिक चांद हो गए हैं?
-- बृहस्पति
12. मोब लिंचिंग की जांच हेतु किस के अंतर्गत उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है?
-- केंद्रीय गृह सचिव
13. नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस(NMID) प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है?
-- 18 जुलाई
14. किसानों की आय बढाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा हाल ही कौनसी योजना आरंभ की गई?
-- सोलर योजना
15. नीति आयोग ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम हेतु किस सामाजिक संस्था के साथ समझौता किया?
-- ल्यूपिन फाउंडेशन
16. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई, 2018 को किस देश की संसद को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए?
-- युगांडा
17. पर्यावरण मंत्री ने हाल ही किस स्थान पर वायु गुणवत्ता एंव मौसम पूर्वानुमान की सर्वाधिक उन्नत प्रणाली का अनावरण किया?
-- दिल्ली
18. पाकिस्तान में हाल ही हुए चुनावों में किस हिंदू नेता ने जनरल सीट पर चुनाव जीता?
-- डॉ. महेश कुमार मलानी
19. विश्व जैव ईंधन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
-- 10 अगस्त
20. हाल ही में संस्कृति मंत्रालय द्वारा जारी 'घाट्स ऑफ़ बनारस' किताब के लेखक कौन हैं?
-- डॉ सच्चिदानंद जोशी
21. केंद्र ने राज्यों से किन प्लेटफार्मों के माध्यम से प्रस्तुत "इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म" में ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाण पत्र या अन्य दस्तावेज स्वीकार करने के लिए कहा है।
-- डिजिलॉकर, एम परिवहन
22. फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर किसने 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है?
-- उत्तराखंड हाई कोर्ट
23. किसने कहा है की अब पुलिस को DL और गाड़ी के कागजात दिखाना जरूरी नहीं है?
-- केंद्र सरकार
24. किस देश की संसद ने गर्भपात को वैध बनाने वाले विधेयक को ख़ारिज कर दिया है?
-- अर्जेंटीना
25. संयुक्त राष्ट्र महासचिव द्वारा मानवाधिकारों के अगले उच्चायुक्त के रूप में किन्हे नामित किया गया है?
-- मिशेल बैचेलेट
26. कोलम्बिया के राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली?
-- इवान डुक्यू
27. आरबीआई बोर्ड में किसे अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशक नियुक्त किया गया है?
-- स्वामीनाथन गुरुमूर्ति, सतीश मराठे
28. अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा गोपनीयता और सिविल लिबर्टीज ओवरसाइट बोर्ड के सदस्य के रूप में किस भारतीय-अमेरिकी को नामित किया गया है?
-- आदित्य बमजाई
29. किस केंद्रीय मंत्रालय ने मोबाइल ऐप ''निर्यात मित्र'' लॉन्च किया है?
-- वाणिज्य मंत्रालय
30. राज्यसभा के उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
-- हरिवंश नारायण सिंह
31. किसने बीसीसीआई के संविधान को मामूली बदलावों के साथ मान्यता दे दी है?
-- सुप्रीमकोर्ट
32. अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया ने किस पर दूरसंचार, खनन और कोयला क्षेत्र के लाइसेंस रद्द करके उन्हें बर्बाद करने का आरोप लगाया है?
-- सुप्रीमकोर्ट
33. पहली बार भारत की सरकारी कंपनी आईओसी ने किस देश की कंपनी के साथ समझौता किया है?
-- अमेरिका
34. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) के अनुसार अगस्त-18 में भारतीय पुरुषों की हॉकी टीम का ताजा रैंक क्या है?
-- 5
35. अगस्त-18 में किस शहर में तीन दिवसीय चीनी फिल्म समारोह आयोजित किया जाएगा?
-- कोलकाता
36. भारत में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
-- 7 अगस्त
37. कौन सी भारतीय कंपनी ने ब्रिटेन में कारोबार की शुरुआत करने का ऐलान किया है?
-- ओला
38. विश्व का पहला थर्मल बैटरी संयंत्र भारत के किस राज्य में शुरु किया गया है?
-- आंध्र प्रदेश
39. किस राज्य की राजनीतिक पार्टी ने केंद्र सरकार से प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में आरक्षण लागू करने की मांग की है?
-- तमिलनाडु
40. हाल ही में किस राज्य में ‘लोकतंत्र का त्योहार’ आयोजित किया गया?
-- केरल
41. बोलीदाता सूचना प्रबंधन प्रणाली' को हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने लॉन्च किया?
-- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
42. अगस्त-18 में, सऊदी अरब ने किस देश के साथ अपने राजनयिक और व्यापार संबंधों को ख़तम किया?
-- कनाडा
43. किसने लघु उद्योगों में कर राहत के लिए मंत्रिस्तरीय समूह का गठन किया है?
-- जीएसटी परिषद
44. आइकिया का पहला भारतीय स्टोर भारत के किस शहर में खुलेगा?
-- हैदराबाद
45. किस देश ने कनाडा के साथ व्यापारिक संबंधों पर रोक लगाने की घोषणा की है?
-- सऊदी अरब
46. किस देश की सरकार ने भारतीय मूल के लोगों में अंग प्रत्यारोपण की समस्याओं से निपटने के लिए नया कानून बनाया है?
-- ब्रिटेन
47. किस भारतीय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन रखा गया है?
-- मुगलसराय रेलवे स्टेशन
48. हाल ही में रेल मंत्री द्वारा किये गए सफाई सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन कौन सा है?
-- जोधपुर
49. एजुकेशन बोर्ड सीबीएसई ने किस टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ मिलकर पेपर लीक होने से रोकने के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है?
-- माइक्रोसॉफ्ट
50. भारत के किस शहर को हाल ही में जारी की गयी ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2018 की सूची में पहला स्थान मिला है?
-- पुणे
51. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आरपीएफ भर्ती में महिलाओं को कितने फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की है?
-- 50 फीसदी
52. किस स्पेस एंजेंसी ने सूर्य के बारे में अध्यन करने के लिए “पार्कर सोलर प्रोब” मिशन लॉन्च किया है?
-- नासा
53. एशियाई देशों में अमेरिका द्वारा प्रतिबन्ध लगाए गए जाने के बाद कौन सा देश एशियाई देशों को तेल की कीमत में भारी छूट देने की प्लानिंग कर रहा है?
-- ईरान
54. भारत किस वर्ष चंद्रयान-2 मिशन कब लॉन्च करेगा?
-- 2019
55. नासा ने 'पार्कर सोलर प्रोब' मिशन लॉन्च किया ?
-- सूर्य का बाहरी वातावरण जानने के लिए
56. विश्व में 12 अगस्त को कौन सा दिवस मनाया गया है?
-- अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस
57. अमेरिका और किस देश के बीच आर्थिक प्रतिबंधों के बाद व्यापार युद्ध और बढ़ रहा है?
-- रूस
58. अमेरिका ने किस देश के सैनिकों को प्रशिक्षित करने वाले अपने दशक के पुराने कार्यक्रम से निलंबित कर दिया है?
-- पाकिस्तान
59. संयुक्त राष्ट्र महासभा के नए राष्ट्रपति के रूप में कौन चुना गया है?
-- मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा गैर्स
60. इज़राइल ने किस शहर में एक नया वीजा केंद्र खोला है?
-- कोलकाता
61. एशियाई खेल 2018 किस देश में आयोजित किया जाएगा?
-- "इंडोनेशिया"
62. किस मोटर्स कम्पनी की जुलाई में वैश्विक थोक बिक्री 5 फीसदी घटी है
-- टाटा मोटर्स
63. किस शहर ने दुनिया का सबसे इनोवेटिव शहरों की सूची में पहला स्थान हासिल है?
-- टोक्यो
64. कौन सी महिला क्रिकेटर दुनिया की नंबर-1 क्रिकेटर बल्लेबाजों बन गयी है?
-- स्मृति मंधाना
65. किस राज्य के हाई कोर्ट ने भीख मांगने को अपराध की श्रेणी से बाहर किया है?
-- दिल्ली हाईकोर्ट
66. वन जिला वन उत्पाद' शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
-- लखनऊ
67. प्रतिबंधित साहित्य में स्वतंत्रता संग्राम' प्रदर्शनी का उद्घाटन कहां किया गया?
-- भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार, दिल्ली
68. केरल बाढ़ से निपटने के लिए दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम क्या है?
-- ऑपरेशन मदद'
69. सभी बैटरी संचालित वाहनों की संख्या प्लेट का रंग क्या होगा?
-- हरा
70. अगस्त में अभ्यास एससीओ शांति मिशन 2018 कहां से शुरू होगा?
-- रूस
71. त्वरित पर्यावरण परियोजनाओं के लिए कौनसा वेब पोर्टल लांच किया गया?
-- परिवेश
72. 11 अगस्त, 2018 को रक्षा औद्योगिक गलियारा कहाँ लॉन्च किया गया था?
-- अलीगढ़
73. भारत का 53वां ग्रैंडमास्टर बनने का गौरव किसने प्राप्त किया?
-- निहाल सरिन
74. मृदा विज्ञान की विश्व कांग्रेस किस देश में आयोजित की गई थी?
-- ब्राजील
75. खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के मुताबिक; हाल ही में भारत में पाया गया एक "आक्रामक कीट" एशिया में किसानों की खाद्य सुरक्षा और आजीविका को ख़राब कर सकता है। अफ्रीका में पैदा हुई इस आक्रामक कीट का नाम क्या है?
-- फाल आर्मीवर्म
76. किस राज्य सरकार ने बीमा योजना शुरू की है, जिसके तहत बीमाधारकों के परिवारों को 5 लाख रुपये मिलेंगे फिर चाहे बीमाधारक की मौत प्राकृतिक हो या आकस्मिक?
-- तेलंगाना
77. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता का हाल ही में निधन हो गया है?
-- अजीत वाडेकर
78. क्रोएशिया नेशनल फूटबाल टीम के किस खिलाडी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया है?
-- मारियो मांडजुकिक
79. किस बैंक ने 200 बड़े कर्ज खातों की जांच शुरु कर दी है?
-- आरबीआई
80. 2022 तक अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने और सशस्त्र बलों में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने की किसने घोषणा की है?
-- नरेन्द्र मोदी
81. भारत सरकार द्वारा गठित किस संस्थान ने ‘पिच टू मूव’ प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है?
-- नीति आयोग
82. विश्व के रहने योग्य सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची किस कंपनी ने जारी की है?
-- इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट
83. स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर किसने 25 सितम्बर से आयुष्मान भारत योजना को शुरु करने का ऐलान किया है?
-- नरेन्द्र मोदी
84. 14 अगस्त को भारत के किस राज्य में शहीद सम्मान दिवस मनाया गया है?
-- मध्य प्रदेश
85. एक सर्वे के मुताबकि कौन से देश की राजधानी का 95 फ़ीसदी हिस्सा वर्ष 2050 तक पानी में डूब जायेगा?
-- इंडोनेशिया
86. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जिनका हाल ही में निधन हो गया है वे किस वर्ष सिर्फ 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री के पद पर थे?
-- 1994
87. एसबीआई और एचडीएफसी के बाद किस बैंक ने ब्याज की दरो में बढ़ोतरी की है?
-- आईसीआईसीआई बैंक
88. मदेश के कितने शहरों में जियो कंपनी ने हाल ही में ब्रॉडबैंड रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू करने का ऐलान किया है?
-- 1100 शहरों
89. अमेज़न प्राइम के तरह सालाना सब्सक्रिप्शन सर्विस किस ई-कॉमर्स वेबसाइट ने लांच की है?
-- फ्लिप्कार्ट
90. विश्व के रहने योग्य सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची किस कंपनी ने जारी की है?
-- इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट
91. भारत सरकार द्वारा गठित किस संस्थान ने ‘पिच टू मूव’ प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है?
-- नीति आयोग
92. क्रोएशिया नेशनल फूटबाल टीम के किस खिलाडी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया है?
-- मारियो मांडजुकिक
93. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता का हाल ही में निधन हो गया है?
-- अजीत वाडेकर
94. किस राज्य सरकार ने बीमा योजना शुरू की है, जिसके तहत बीमाधारकों के परिवारों को 5 लाख रुपये मिलेंगे फिर चाहे बीमाधारक की मौत प्राकृतिक हो या आकस्मिक?
-- तेलंगाना
95. खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के मुताबिक; हाल ही में भारत में पाया गया एक "आक्रामक कीट" एशिया में किसानों की खाद्य सुरक्षा और आजीविका को ख़राब कर सकता है। अफ्रीका में पैदा हुई इस आक्रामक कीट का नाम क्या है?
-- फाल आर्मीवर्म
96. मृदा विज्ञान की विश्व कांग्रेस किस देश में आयोजित की गई थी?
-- ब्राजील
97. भारत का 53वां ग्रैंडमास्टर बनने का गौरव किसने प्राप्त किया?
-- निहाल सरिन
98. केरल को बाढ़ से उबारने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकार ने कितने करोड़ रुपये की मदद के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ठुकरा सकती है?
-- 700 करोड़ रुपये
99. भारत के किस 15 वर्षीय खिलाड़ी ने निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता है?
-- शार्दुल विहान
100. भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक ने कितने प्रोटीन बायोमार्कर की पहचान की है जिससे आसानी से इंफ्लेमेटरी बाउल डिज़ीज़ (आईबीडी) का पता लगाया जा सकता है?
-- 50
101. विनेश फोगाट ने एशियाई खेलों में कौन सा पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास बनाया है?
-- स्वर्ण पदक
102. अंतर्राष्ट्रीय पुरातत्वविदों के एक दल ने किस अफ्रीकी देश में 4,300 से 5,000 वर्ष पुराने कब्रिस्तान 'लोथागम नॉर्थ पिलर साइट' का पता लगाया है जिसे इस क्षेत्र का शुरुआती और बड़ा कब्रिस्तान बताया जा रहा है?
-- केन्या
103. किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने भारत के चंद्रयान-1 द्वारा भेजे गये आंकड़ो के आधार पर चंद्रमा पर बर्फ होने की पुष्टि की है?
-- नासा
104. किस राज्य सरकार ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में 289 किमी लंबे चार लेन राजमार्ग बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का नाम 'अटल पथ' रखने का फैसला किया है?
-- उत्तर प्रदेश सरकार
105. तमिलनाडु होटल संघ ने खाना पैक कराने के लिए अपने बर्तन और बैग लाने वाले ग्राहकों को बिल में कितने प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है?
-- 5%
106. भारत ने दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में से एक के साथ नौसेना अभ्यास के 25 साल पूरे किए हैं। अनुवर्ती देशों के बीच उस देश का नाम क्या है ?
-- सिंगापुर
107. पराग्वे के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया?
-- मारियो अब्दो बेनिटेज़
108. किस देश ने अगस्त-18 में उत्तरी कोरियाई जहाजों की सहायता के लिए रूसी बंदरगाह सेवा एजेंसी और चीनी फर्मों पर प्रतिबंध लगाया?
-- संयुक्त राज्य अमेरिका
109. किस देश ने तुर्की में 15 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध किया है?
-- कतर
110. एक प्रमुख गायक जिसे ''सोल ऑफ़ क्वीन'' भी कहा जाता है, हाल ही में 16 अगस्त को निधन हो गया। वह गायक कौन हैं ?
-- अरेथा फ्रैंकलिन
111. भारत अपनी खुद की एलआईजीओ परियोजना रखने पर विचार कर रहा है, जो गुरुत्वाकर्षण वेव का अध्ययन करने में मदद करेगा। लिगो का पूरा नाम क्या है?
-- लेजर इंटरफेरोमीटर गुरुत्वाकर्षण वेव वेधशाला
112. 18 अगस्त 2018 को शुरू हुए 18 वें एशियाई खेलों का आदर्श वाक्य क्या है?
-- एशियन गेम्स 2018: एनर्जि ऑफ एशिया
113. पाकिस्तान के 22 वें प्रधान मंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
-- इमरान खान
114. 18 अगस्त 2018 को 11 वां विश्व हिंदी सम्मेलन कहां शुरू हुआ?
-- पोर्ट लुइस
115. भारत ने दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में से एक के साथ नौसेना अभ्यास के 25 साल पुरे किये है उस देश का चयन करें?
-- सिंगापूर
116. हाल ही में, एशियन गेम्स के कौनसे संस्करण का इंडोनेशिया में शुभारम्भ हुआ है?
-- 18वें
117. एक प्रमुख गायक जिसे ''सोल ऑफ़ क्वीन'' भी कहा जाता है, हाल ही में 16 अगस्त को निधन हो गया। वह गायक कौन हैं ?
-- अरेथा फ्रैंकलिन
118. आईआरसीटीसी द्वारा ट्रेन टिकट बुकिंग करने के लिए किस कम्पनी के साथ समझौता किया गया है?
-- फोन पे
119. किस देश से परमाणु संधि समाप्त किये जाने के बाद अमेरिका ने एक्शन ग्रुप बनाने की घोषणा की है?
-- ईरान
120. भारत के किस शहर में भारत के पहले हम्बोल्ट पेंगुइन का जन्म हुआ?
-- मुंबई
121. 18 अगस्त 2018 को पहली ग्लोबल रोबोटिक्स ओलंपिक कहां शुरू हुई?
-- मेक्सिको
122. अगस्त 2018 के दौरान, कौन सा भारतीय राज्य 1924 के बाद पहली बार सबसे खराब बाढ़ का सामना कर रहा है?
-- केरल
123. स्विट्ज़रलैंड के एगले में यूसीआई जूनियर ट्रैक साइकलिंग विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहला पदक जीताकर इतिहास बनाने वाले साइकिल चालक का नाम क्या है?
-- एसो अल्बेन
124. बकिस देश से सऊदी अरब ने हज तीर्थयात्रियों के लिए 'नैप पॉड्स' आयात किए है?
-- जापान
125. किस देश ने 'ईरान एक्शन ग्रुप' बनाया है?
-- अमेरिका
126. रेल मंत्रालय ने भारतीय रेल के प्रति लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के लिए कितने रेलवे स्टेशनों में डिजिटल स्क्रीन लांच की है?
-- 22 स्टेशनों
127. भारत की स्पेस एजेंसी इसरो ने सूर्य का अध्ययन करने के लिए कौन सा उपग्रह लांच किया है?
-- आदित्यक-एल 1
128. आनंदीबेन पटेल ने हाल ही में किस राज्य की अतिरिक्त राज्यपाल का पदभार संभाला है?
-- छत्तीसगढ़
129. वन्यजीव संरक्षण के लिए किस शहर में भारत के पहले आनुवंशिक बैंक का उद्घाटन किया गया है?
-- हैदराबाद
130. हाल ही में जारी की गयी फीफा रैंकिंग में भारत को कौन सा स्थान मिला है?
-- 98वा
131भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है?
-- रमेश पोवार
132. भारत के किस टेनिस खिलाडी ने एशियाई खेलों से अपना नाम वापस ले लिया है?
-- लीएंडर पेस
132. किस राज्य सरकार ने बीमा योजना शुरू की है, जिसके तहत बीमाधारकों के परिवारों को 5 लाख रुपये मिलेंगे फिर चाहे बीमाधारक की मौत प्राकृतिक हो या आकस्मिक?
-- तेलंगाना
133. 17 अगस्त 2018 को खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी में हालिया प्रगति पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीआरएफ़एफटी) कहां शुरू हुआ?
-- तंजावुर
134. किस चिड़ियाघर में हाल ही में, भारत के पहले पेंगुइन का जन्म हुआ है?
-- भायखला चिड़ियाघर
135. किस देश ने 'ईरान एक्शन ग्रुप' बनाया है?
-- अमेरिका
136. किस देश ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन अंडर-15 महिला चैंपियनशिप जीती है?
-- भारत
137. किस देश से सऊदी अरब ने हज तीर्थयात्रियों के लिए 'नैप पॉड्स' आयात किए है?
-- जापान
138. बराक मिसाइल विकास कार्यक्रम किन दो देशों का संयुक्त उद्यम रहा है?
-- भारत और इजराइल
139. वर्ष 2019 रात 9 बजे के बाद एटीएम में कैश नहीं जमा का निर्देश किसने जारी किया है?
-- गृह मंत्रालय
140. किसके द्वारा जारी के गयी एक रिपोर्ट में कहा गया है की लघु उद्योग के निर्यात पर नोटबंदी से ज़्यादा जीएसटी का प्रभाव पड़ा है?
-- आरबीआई
141. 19 अगस्त को विश्व में कौन सा दिवस मनाया गया है?
-- विश्व मानवीय दिवस
142. 18वें एशियाई खेलों में भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने भारत के लिए कौन सा मेडल जीता है?
-- गोल्ड मेडल
143. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की ओर से जारी बैंक गारंटी को किसने “ब्लैकलिस्ट” किया है?
-- दूरसंचार विभाग
144. अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने एशियाई खेलों में कितने मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में कांस्य पदक जीता है?
-- 10 मीटर
145. चीन के हथियारो को टक्कर देने के लिए कौन मिसाइल इंटरसेप्टरों का विकास कर रहा है?
-- ताइवान
146. वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव बनने वाले एकमात्र अफ्रीकी थे जिनकी हाल ही में मृत्यु हो गई। वह 2001 में अपने प्रयासों के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्तकर्ता भी थे। यह प्रमुख व्यक्ति कौन था?
-- कोफी अन्नान
148. एफएसएसएआई ने खाद्य पदार्थ लेबलिंग के मानकीकरण के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति का नेतृत्व कौन कर रहा है?
-- बी शशिकरण
149. बराक मिसाइल विकास कार्यक्रम किन दो देशों का संयुक्त उद्यम रहा है?
-- भारत और इस्राइल
150. किस भारतीय राज्य सरकार ने सितंबर को पोषण का महीना घोषित किया है?
-- राजस्थान सरकार
151. अगस्त 2018 के दौरान, कौन सा भारतीय राज्य 1924 के बाद पहली बार सबसे खराब बाढ़ का सामना कर रहा है?
-- केरल
152. किस देश के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने हाल ही में उनके नागरिकों की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र के अनिवार्य सशस्त्र बल का प्रस्ताव दिया है?
-- फिलिस्तीन
153. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के किस पूर्व महासचिव और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता का 80 साल की उम्र में हाल ही में निधन हो गया?
-- कोफी अन्नान
154. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में अपने देश के किस टावर का नाम 'अटल बिहारी वाजपेयी टावर' रखने की घोषणा की?
-- साइबर टावर
155. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियाँ उनकी पुत्री द्वारा किस स्थान पर गंगा में प्रवाहित की गईं?
-- हर की पौड़ी
156. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 5-5 लाख रुपये के 3 पुरस्कार देने की घोषणा की है?
-- मध्य प्रदेश
157. तुर्की की मुद्रा का क्या नाम है जिसमें भारी गिरावट के कारण विश्वभर की अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के संकेत जारी किये जा रहे हैं?
-- लीरा
158. सुषमा स्वराज ने हाल ही में किस देश में पाणिनि भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है?
-- मॉरीशस
159. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेईई (एडवांस्ड) में सुधार के लिए किसकी अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति के गठन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया?
-- भास्कर राममूर्ती
160. हाल ही में किस राज्य में ‘अभयम-181’ नामक मोबाइल एप लॉन्च किया गया है?
-- गुजरात
161. हाल ही में किये गये शोध के अनुसार किस क्षेत्र की बर्फ पिघलने से भारत में मॉनसून प्रभावित होने की संभावना व्यक्त की गई है?
-- आर्कटिक
162. यूआईडीएआई ने 15 सितंबर से आधार प्रमाणीकरण करने के तरीके के रूप में फोटो का चेहरे से मिलान करने की सुविधा चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की घोषणा की है। कौन सा सेवा प्रदाता सबसे पहले चेहरे पहचान प्रणाली को लागू करेगा?
-- दूरसंचार
163. किस देश ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन अंडर-15 महिला चैंपियनशिप जीती है?
-- भारत
164. सभी ‘’9 ATP मास्टर 1000’’ खिताब जीतने वाला पहला टेनिस खिलाड़ी बनने का गौरव किसने प्राप्त किया?
-- नोवाक जोकोविच
165. किन दो देशों के बीच द्विपक्षीय अभ्यास की मैत्री श्रृंखला आयोजित की गई?
-- भारत और थाईलैंड
166. उस पहलवान का नाम बताइये, जिन्होंने एशियाई खेलों 2018 के पहले दिन भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलवाया?
-- बजरंग पूनिया
167. स्मार्ट एंटी एयरफील्ड हथियार (SAAW) किस देश ने विकसित किया है?
-- भारत
168. हेलीना का भारतीय सेना द्वारा पोखरण में परीक्षण किया गया है, यह है?
-- एंटी टैंक निर्देशित मिसाइल
169. हाल ही में, इक्वाडोर ने किस देश से प्रवासियों को प्रतिबंधित करने के अपने नियमों को कड़ा कर दिया?
-- वेनेज़ुएला
170. हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से किस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने सन्यास की घोषणा की?
-- मिशेल जॉनसन
171. भारत से प्रतिष्ठित डब्ल्यूएचओ वर्ल्ड नो तंबाकू दिवस 2018 पुरस्कार किसने प्राप्त किया है?
-- डॉ. एस.के अरोड़ा
172. किस राज्य सरकार ने केरल में आयी बाढ़ के पीड़ितों को विधायक-सांसद की एक महीने की सैलरी को राहत कोष में देने का फैसला किया है?
-- दिल्ली सरकार
173. भारत ने किस राज्य में स्वदेशी गाइडेड बम और एंटी टैंक मिसाइल ‘हेलीना’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?
-- राजस्थान
174. आयुष्मान भारत और राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को अभी तक किस राज्य सरकार ने अपनी मंजूरी नहीं दी है?
-- दिल्ली सरकार
175. एनसीएओआर के वैज्ञानिकों किस शहर के अनुसंधान पत्र की रिपोर्ट में प्रकाशित की है की आर्कटिक बर्फ पिघलने से भारतीय मॉनसून प्रभावित हो सकता है?
-- गोवा
176. नीरव मोदी की घोटाले के बाद एक बार फिर किस बैंक की ब्रैडी हाउस ब्रांच में 9.48 करोड़ का घोटाला हुआ है?
-- पीएनबी
177. एशियन गेम्स के दुसरे दिन दीपक कुमार ने कितने मीटर एयर राइफल में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है?
-- 10 मीटर
178. विनेश फोगाट एशियन गेम्स 2018 में कौन सा मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बन गयी है?
-- गोल्ड मेडल
179. भारतीय निशानेबाजी लक्ष्य शेरॉन ने पुरुष ट्रैप स्पर्धा में भारत के लिए कौन सा मेडल जीता है?
-- सिल्वर मेडल
180. मिशेल जॉनसन जिन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है वे किस देश की क्रिकेट टीम के मुख्य गेंदबाज है?
-- ऑस्ट्रेलिया
181. अमेरिका और इजरायल की ओर से आने वाले खतरों से निपटने के लिए किस देश ने एक नया लड़ाकू विमान उतारने की घोषणा की है?
-- ईरान
182. किसने राज्यसभा के चुनावों में नोटा का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया है?
-- सुप्रीम कोर्ट
183. सुप्रीम कोर्ट का फैसला निष्प्रभावी करते हुए किसने एससी-एसटी संशोधन कानून को मंजूरी दे दी है?
-- राष्ट्रपति
184. विश्व हिंदी दिवस सम्मेलन के अवसर किसने मॉरीशस में पाणिनि भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है?
-- सुषमा स्वराज
185. किस गवर्नमेंट कंपनी ने मानसिक रोगों के लिए बीमा कवर देने का फैसला किया है?
-- इरडा
186. उत्तरी भारत के राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने किस अपराध से निपटने के लिए संयुक्त सचिवालय बनाने का निर्णय लिया है?
-- नशाखोरी
187. हरियाणा के अभिषेक वर्मा ने 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल स्पर्धा में 21 अगस्त 2018 को कौन सा पदक हासिल किया?
-- ब्रोंज़ मैडल
188. भारतीय मूल के आदिल हुसैन ने किस देश का प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार जीता है?
-- नार्वे
189. केरल के पुनरुद्धार के लिए किस देश ने करीब 700 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है?
-- यूएई
190. एशियाई खेलों के इतिहास में कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं?
-- विनेश फोगाट
191. भारत-जापान वार्षिक रक्षा मंत्री वार्ता-2018 किस शहर में आयोजित किया गया?
-- नई दिल्ली
192. हाल ही में, चार उत्तरी भारतीय राज्यों ने ड्रग्स के खतरे से लड़ने के लिए हाथ मिलाए। इसके तहत पंचकुला में इसका सचिवालय बनाया जाएगा। कौन-सा उत्तरी राज्य इस समूह का हिस्सा नहीं है?
-- अरुणाचल प्रदेश
193. किस अनुयायियों में से किसे राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया?
-- गोपालकृष्ण गांधी
194. उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताएं, जिसने एशियाई खेल-2018 में 10 मीटर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता?
-- सौरभ चौधरी
195. किस क्रिकेटर ने 'नो स्पिन' किताब लिखी है?
-- शेन वॉर्न
196. जम्मू-कश्मीर के नए राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
-- सत्यपाल मलिक
197. छत्तीसगढ़ की राजधानी का नया नाम क्या होगा?
-- अटल नगर
198. चेंज द वर्ल्ड की सूची में किस कंपनी ने टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को पहला स्थान दिया है?
-- फॉर्च्यून
199. किस राज्य की कैबिनेट ने धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद की सजा को मंजूरी दी है?
-- पंजाब
200. अमेरिका का ‘लीजन ऑफ मेरिट’ का सम्मान किस पूर्व सेना के प्रमुख जनरल को दिया गया है?
-- दलबीर सिंह सुहाग
201. एशियन गेम्स में संजीव राजपूत ने कितने मीटर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है?
-- 50 मीटर
202. राही सरनोबत एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनी है उन्होंने कितने मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मैडल जीता है?
-- 25 मीटर
203. किस पूर्व सेना प्रमुख को 17 अगस्त 2018 को अमेरिका के 'लीजन ऑफ मेरिट' सम्मान से सम्मानित किया गया है?
-- दलबीर सिंह सुहाग
204. कांग्रेस द्वारा हाल ही में किसे पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है?
-- अहमद पटेल
205. हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘कुलदीप नैयर’ का निधन हुआ है, वह थे?
-- पत्रकार
206. सीबीएसई ने 2020 से किस कक्षा के एग्ज़ाम पैटर्न में बदलाव किये जाने की घोषणा की है?
-- बोर्ड एग्जाम
207. वर्ष 2018 के राजीव गांधी सदभावना पुरस्कार के लिए निम्नलिखित में से किसका चयन किया गया है?
-- गोपालकृष्ण गांधी
209. विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने एशियाई देशों के लिए फ़्लैश फ्लड चेतावनी प्रणाली विकसित करने का कार्य किस देश को सौंपता है?
-- भारत
210. वैज्ञानिकों ने हाल ही में किस आकार की नई कोशिकाओं की खोज की?
-- स्कुटोइड
211. किस राज्य सरकार ने समाज कल्याण सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार को बैंक खातों के साथ जोड़ने की अनिवार्यता को समाप्त किया?
-- दिल्ली सरकार
No comments:
Post a Comment