Thursday 18 October 2018

17 अक्टूबर का करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा हूँ!

17 अक्टूबर का करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा हूँ!
.........................
•    आर्मेनिया के प्रधानमंत्री का नाम जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है - निकोल पाशिनयान

•    आईआरसीटीसी के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए लॉन्च किया गया चैट-बॉट है – आस्क दिशा

•    फ़ोर्ब्स द्वारा जारी टॉप 2000 नियोक्ताओं की सूची में इस कम्पनी को पहला स्थान हासिल हुआ है – अल्फाबेट

•    फ़ोर्ब्स द्वारा जारी टॉप 2000 नियोक्ताओं की सूची में वह भारतीय कम्पनी जिसे टॉप 25 में जगह मिली है – लार्सन एंड टुब्रो

•    वह भारतीय राज्य जिसे हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा फ्यूचर पॉलिसी अवार्ड (FPA) दिया गया – सिक्किम

•    इन्होने हाल ही में मैन बुकर पुरस्कार 2018 जीता है - एना बर्न्स

•    इस दिन भारत में प्रत्येक वर्ष महिला किसान दिवस मनाया जाता है – 15 अक्टूबर

•    पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 के लिए इसे शुभंकर बनाया गया है - ओल्ली कछुआ

•    इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया – प्रियंक कानूनगो

•    इन्हें हाल ही में इंडिया सोशल इंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – प्रेमा गोपालन

No comments: