Thursday 18 October 2018

98% लोग नहीं जानते है नींबू से जुड़ी ये 9 सच्चाई जो हर किसी को ज़रूर जानना चाहिए

98% लोग नहीं जानते है नींबू से जुड़ी ये 9 सच्चाई जो हर किसी को ज़रूर जानना चाहिए

नींबू एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल ज़्यादातर लोग करते है कोई नींबू का जूस पिता है तो कोई व्यक्ति नींबू का इस्तेमाल खाने के साथ भी करते है लेकिन फिर भी कई सारे लोग नहीं जानते है की नींबू का इस्तेमाल करके आप अपने शरीर की कई सारी बीमारियों से भी छुटकारा पा सकते है, इसीलिए आज हम आपको नींबू से जुड़ी कुछ जरूरी बाते बताने जा रहे है.

शुद्ध शहद में नींबू की शिकंजी पीने से मोटापा से छुटकारा मिल जाता है।
नींबू पानी का सेवन करने से सूखा रोग दूर होता है।

नींबू का रस और शहद एक-एक तोला लेने से दमा की समस्या से छुटकारा मिलता है।
नींबू का छिलका पीसकर उसका पेस्ट माथे पर लगाने से माइग्रेन की बीमारी से छुटकारा मिल जाता है।

नींबू में पिसी काली मिर्च छिड़क कर जरा सा गर्म करके चूसने से मलेरिया ज्वर स छुटकारा मिल जाता है।
नींबू के रस में नमक मिलाकर उसे पानी में डालकर नहाने से त्वचा का रंग गोरा हो जाता है और त्वचा खूबसूरत बनती है.

नौसादर को नींबू के रस में पीसकर लगाने से दाद की समस्या ठीक हो जाती है.
नींबू के बीज को पीसकर लगाने से गंजापन की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

आधा कप गाजर के रस में नींबू निचोड़कर पीने से शरीर में खून की कमी दूर हो जाती है.
🍊🍊🍊🍊

लाइक कमेंट जरुर करें

No comments: