Saturday 16 June 2018

करेंट_अफेयर्स_साप्ताहिक_एक_पंक्ति_११_जून_से_१६_जून_2018

#करेंट_अफेयर्स_साप्ताहिक_एक_पंक्ति_११_जून_से_१६_जून_२०१८

•    एससीओ बैठक में इस देश ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से गुज़रने वाली चीन की परियोजना 'वन बेल्ट, वन रोड' परियोजना का समर्थन नहीं किया – भारत

•    जी-7 ने सम्मेलन के दौरान शरणार्थियों समेत महिलाओं और लड़कियों की सहायता व शिक्षा के लिए इतना खर्च करने की घोषणा की है – तीन बिलियन डॉलर

•    भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने अब तक इतने गोल दागकर अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के रिकॉर्ड की बराबरी की – 64

•    केंद्र सरकार ने इन्हें संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का कार्यवाहक चेयरमैन नियुक्त किया है – अरविन्द सक्सेना

•    तेलंगाना की वह छात्रा जो मात्र 16 साल की उम्र में बी.टेक. की पढ़ाई पूरी करके राज्य की सबसे कम उम्र की महिला इंजीनियर बन गई हैं - कासीभट्ट सम्हिता

•    केंद्र सरकार ने इन्हें केंद्रीय सतर्कता आयोग का प्रमुख नियुक्त किया है – शरद कुमार

•    वह देश जिसमें वर्ष 2018 का जी-7 सम्मेलन आयोजित किया गया – कनाडा

•    वह पद जिसके लिए केंद्र सरकार ने यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा की अपेक्षा सीधी भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की – आईएएस अधिकारी

•    इंस्टिट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 में हुई हिंसा से भारत में जीडीपी को इतना प्रतिशत हानि हुई है – नौ प्रतिशत

•    वह खिलाड़ी जिसने फ्रेंच ओपन टेनिस ख़िताब जीता है – राफेल नडाल

•    भारत ने जिस देश को हराकर इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल खिताब -2018 जीता- केन्या

•    जिस एशियाई देश में एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 आयोजित किया गया- जापान

•    जिस देश ने भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत भारत से गैर-बासमती चावल आयात करने पर सहमति मिली- चीन

•    स्वच्छ भारत के तहत ग्रामीण स्वच्छता कवरेज जून 2018 में जितने प्रतिशत तक पहुँच गया-85%

•    लघु अवधि के जिस सीमा तक के फसल ऋणों पर ब्याज में सब्सिडी देने की योजना चालू वित्त वर्ष से प्रत्यक्ष अंतरण लाभ के माध्यम से लागू की जाएगी-3 लाख रुपये

•    भारत ने एनआईपीआई पहल के तहत जिस देश के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं- नॉर्वे

•    इस महिला खिलाड़ी ने महिला एकल फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2018 जीता है - सिमोना हालेप

•    इस देश की महिला क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाया है – न्यूज़ीलैंड

•    विश्व भर में इस दिन बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य बाल श्रम के विरुद्ध लोगों में जागरुकता फैलाना है – 12 जून

•    रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की शिकायतों के निवारण हेतु लॉन्च किया गया एप्प – रेल मदद

•    वह स्थान जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के बीच वार्ता आयोजित की गई – सेंटोसा द्वीप

•    रेलवे मंत्रालय द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को काउंटर पर लाइन लगाये बिना इस सुविधा से टिकट प्रदान किए जायेंगे – साझा सेवा केंद्र

•    केंद्र सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तीसरे चरण के तहत जितने स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थानों को जोड़ा है- दस

•    भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच का नाम जिनकी शिकायत पर SAI ने क्षेत्रीय केंद्रों में अधिक औचक निरीक्षण करने का आदेश जारी किया – हरेन्द्र सिंह

•    वह देश जिसके अनुसार नाटो की नई सैन्य योजना पूरे महाद्वीप के लिए खतरा है – रूस

•    सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने इस देश के मुख्य बंदरगाह वाले शहर होदीदाह पर हमला किया – यमन

•    वह सरकारी संगठन जिसने स्टार्टअप्स को शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध करने की सुविधा देने के लिए एक पैनल गठित किया – सेबी

•    जिस हाईकोर्ट ने राज्य की सभी निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजनाओं पर रोक लगा दी है- उत्तराखंड हाईकोर्ट

•    हरियाणा सरकार ने राज्य में सरकारी नौकरियों में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 से बढ़ाकर जितने वर्ष कर दी है-42 वर्ष

•    दूरसंचार नियामक ट्राई के मुताबिक, जिस दूरसंचार कंपनी ने कमाई के लिहाज़ से मार्च तक करीब 20% बाज़ार हिस्सेदारी के साथ देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है- रिलायंस जियो

•    जिस राज्य के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों के लिए पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों की सूची जारी की है, जिसमें कहा गया है कि महीने के तीसरे शनिवार छात्र संतों के प्रवचन सुनेंगे- राजस्थान

•    मालदीव की एक अदालत ने जिस पूर्व राष्ट्रपति को पुलिस की जांच में सहयोग नहीं करने पर 19 महीने जेल की सज़ा सुनाई है- मामून अब्दुल गयूम

•    केंद्र सरकार ने जिस बैंक को कारोबार वृद्धि की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के जरिये 24,000 करोड़ रुपये की शेयरपूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी हैं- एचडीएफसी बैंक

•    जिस देश के एक संघीय न्यायाधीश ने दूरसंचार और केबल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एटीऐंडटी और मीडिया कंपनी टाइम वॉर्नर के 5.7 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावित सौदे को बिना किसी शर्त के मंज़ूरी दे दी है- अमेरिका

•    गावित मुरली कुमार ने गौडेन स्पाइक प्रतियोगिता में पुरुषों की 10,000 मीटर की दौड़ में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक

•    भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) देश भर में अगले दो-तीन वर्षों में जितने  डोप्लर रडार जोड़ेगा-27

•    जिस देश में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2018 का आयोजन होगा- नेपाल

•    वह राज्य जिसकी पुलिस के लिए दो महिला बटालियनों को बनाने का निर्णय लिया गया – जम्मू एवं कश्मीर

•    रेल सूचना प्रणाली केंद्र द्वारा कैशलेस टिकट के लिए विकसित किया गया मोबाइल एप्लीकेशन -अटसनमोबाइल

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत रायपुर से इस स्थान तक यात्री विमान सेवा का शिलान्यास किया - जगदलपुर

•    सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा इतने क्लस्टरों में सोलर चरखा मिशन आरंभ किया जायेगा – 50

No comments: