● पुरुष जो अभिनय करता हो –अभिनेता
● जो भेदा या तोड़ा न जा सके – अभेद्य
● जिसका जन्म छोटी जाति (निचले वर्ण) में हुआ हो – अंत्यज
● जो अभी-अभी उत्पन्न हुआ हो – अद्यःप्रसूत
● जिसको क्षमा न किया जा सके –अक्षम्य
● जो न जाना जा सके – अज्ञेय
● जो कुछ न जानता हो – अज्ञ, अज्ञानी
● कम बोलने वाला – अल्पभाषी, मितभाषी
● थोड़ा जानने वाला – अल्पज्ञ
● जिसका कभी अन्त न हो – अनन्त
● जिसका माँ-बाप न हो – अनाथ
● जिसके समान कोई दूसरा न हो – अद्वितीय
● जिस पर मुकद्दमा चल रहा हो/ जिस पर अभियोग लगाया गया हो – अभियुक्त, अभियोगी
● जिसकी कोई सीमा न हो – असीम
● जिसके आने की कोई तिथि न हो – अतिथि
● जिसे भुलाया न जा सके – अविस्मृति
● जिसकी उपमा न हो – अनुपम, अनुपमा
● जिसे बुलाया न गया हो/जो बिना बुलाये आया हो – अनाहूत
● जिसका वचन या वाणी द्वारा वर्णन न किया जा सके/जिसे वाणी व्यक्त न कर सके – अनिर्वचनीय, अवर्णनीय
● जिसे शब्दों में नहीं कहा जा सके – अकथनीय
● जिसका निवारण न हो सकता हो – असाध्य
● जो अनुकरण करने योग्य हो – अनुकरणीय
● किसी के पीछे-पीछे चलने वाला/जो पीछे चलता हो – अनुचर, अनुगामी, अनुयायी
● जिस पर अनुग्रह किया गया हो – अनुगृहीत
No comments:
Post a Comment