Monday, 1 August 2022

वाक्यांश के लिए एक शब्द



● जो हिसाब किताब की जाँच करता हो – अंकेक्षक 

● रूप के अनुसार – अनुरूप 

● सोच-समझकर कार्य न करने वाला – अविवेकी 

● जो पहले कभी घटित न हुआ हो – अघटित

● जिसकी परिभाषा देना संभव न हो – अपरिभाषित 

● विकृत शब्द/बिगड़ा हुआ शब्द – अपभ्रंश 

● जो विश्वास करने योग्य (लायक) न हो – अविश्वासनीय 

● जिसका किसी भी प्रकार उल्लंघन नहीं किया जा सके – अनुलंघनीय 

● जो अभी तक न आया हो – अनागत 

● मूल्य घटाने की क्रिया – अवमूल्यन 

● अधिकार या कब्जे में आया हुआ – अधिकृत

● जो पहले कभी नहीं सुना गया – अनुश्रुत

● जिसका जन्म अण्डे से हो – अण्डज 

● गुरु के समीप या साथ रहने वाला विद्यार्थी – अन्तेवासी 
 
● जो व्यय न किया जा सके – अव्यय 

● जिसका उत्तर न दिया गया हो – अनुत्तरित

● जो बदला न जा सके – अपरिवर्तनीय 

● जो इधर-उधर से घूमता-फिरता आ जाए – आगन्तुक 

● जो आदर करने योग्य हो – आदरणीय 

● आशा से अधिक/जिसकी आशा न की गई हो – आशातीत 

● आलोचना करने वाला – आलोचक 

● आदि से अन्त तक – आद्योपान्त, आद्यन्त

● जो अपने पैरों पर खड़ा हो – आत्म-निर्भर

● आभार मानने वाला – आभारी 

● जो किसी वस्तु या व्यक्ति के गुण-दोष की आलोचना करता हो – आलोचक 

No comments: