Friday 26 August 2022

August 2022 Current Affairs


विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) अगस्त में किस दिन मनाया जाता है?

Ans. अगस्त 13 - विश्व अंगदान दिवस प्रत्येक वर्ष 13 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन अंगदान के महत्व के बारे में जागरूकता फ़ैलाने और मौत के बाद लोगों को अंगदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए यह खास दिन मनाया जाता है।


कनाडा के कॉफी और बेकरी उत्पादों के किस मशहूर ब्रांड ने हाल ही में को देश में दो आउटलेट खोलकर एक नयी शुरुआत की है?

Ans. टिम हॉर्टन्स - कनाडा के कॉफी और बेकरी उत्पादों के मशहूर ब्रांड टिम हॉर्टन्स ने हाल ही में भारत में दो आउटलेट खोलकर एक नयी शुरुआत की है।


हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने गगनयान के चालक दल के बचने के तंत्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?

Ans. इसरो - भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने पहले मानवयुक्त गगनयान मिशन के लिए चालक दल के सदस्यों के बचने वाले तंत्र (क्रू एस्केप सिस्टम) का लो एल्टीट्यूड एस्केप मोटर (एलईएम) का सफलतापूर्वक संचालन किया।


किस राज्य के मुख्यमंत्री ने आदिवासी बहुल मयूरभंज जिले में 1508 करोड़ रुपये की दो प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं का हाल ही में लोकार्पण किया?

Ans. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने - ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आदिवासी बहुल मयूरभंज जिले में 1508 करोड़ रुपये की दो प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं का हाल ही में लोकार्पण किया।


कौनसा दिवस 13 अगस्त को मनाया जाता है?

Ans. अंतर्राष्ट्रीय वामपंथी दिवस - अंतर्राष्ट्रीय वामपंथी दिवस प्रत्येक वर्ष 13 अगस्त को मनाया जाता है.


बधिर क्रिकेट सोसाइटी (डीसीएस) ने आगामी “छठी बधिर टी-20 राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप” के लिए किस राज्य चयनित टीम की घोषणा हाल ही में की?

Ans. दिल्ली - भारत में बधिरों के लिए क्रिकेट को नियंत्रित करने, बढ़ावा देने और क्रिकेट संबंधी आयोजन करने वाली शीर्ष संस्था बधिर क्रिकेट सोसाइटी (डीसीएस) ने आगामी "छठी बधिर टी-20 राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप" के लिए चयनित दिल्ली राज्य टीम की घोषणा हाल ही में की।


No comments: