Friday 26 August 2022

August 2022 Current Affairs


इंडोनेशियाई स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?

Ans. 17 अगस्त - इंडोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस 17 अगस्त 1945 को इंडोनेशिया की स्वतंत्रता की घोषणा की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.


इंग्का समूह दिल्ली एनसीआर के गुरूग्राम में 17 लाख वर्गमीटर में अत्याधुनिक इंग्का सेंटर्स के निर्माण पर कितने करोड़ रुपये का निवेश करेगी?

Ans. 3500 करोड़ - IKEA Retail और INGKA INVESTMENTS का संचालन करने वाली कंपनी इंग्का ग्रुप ने दिल्ली एनसीआर के गुरूग्राम में 17 लाख वर्गमीटर में अत्याधुनिक इंग्का सेंटर्स के निर्माण पर 3500 करोड़ रुपये अर्थात 40 करोड़ पाउंड का निवेश करेगी।


हाल ही में किस ऑनलाइन रियल एस्‍टेट पोर्टल ने घर खरीदने और किराये पर लेने के लिए हाउसिंग प्रीमियम को लॉन्‍च किया है?

Ans. हाउसिंग डॉटकॉम - रियल एस्टेट ऑनलाइन हाउसिंग डॉट कॉम पोर्टल ने घर खरीदने और किराए पर लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से एक हाउसिंग प्रीमियम लॉन्च किया है।


दिग्गज ऑल-राउंडर केविन ओ’ब्रायन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की वे किस देश के लिए क्रिकेट खेलते थे?

Ans. आयरलैंड - ऑल-राउंडर केविन ओ'ब्रायन ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने इस्तीफे की घोषणा की। ओ'ब्रायन ने 2006 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला।


भारत ने हाल ही में किस देश को डोर्नियर मैरीटाइम टोही विमान उपहार में दिया।?

Ans. श्रीलंका - भारत ने हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा में योगदान देने वाले के रूप में हाल ही में श्रीलंका में डॉर्नियर मैरीटाइम रिओन्सियन विमान की पेशकश की।


भारत आजादी के अमृत महोत्सव पर किस बैंक ने उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च किया?

Ans. एसबीआई - हाल ही में, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लॉन्ग -टर्म डिपॉजिट प्रोग्राम लॉन्च किया। जिसका नाम उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है। यह फिक्स्ड डिपॉजिट छोटी अवधि के लिए खुला है, जमा पर जो अधिक रिटर्न प्राप्त करता है।


हाल ही में WHO ने मंकीपॉक्स वेरिएंट को कौनसा नाम दिया है?

Ans. क्लेड्स I, IIa और IIb - मंकीपॉक्स वैरिएंट का नाम बदलकर “क्लेड्स I, IIa और IIb” कर दिया गया है.


जलवायु परिवर्तन पर भारत और किस ने की साझेदारी हुई हुई?

Ans. जापान - भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जापानी सरकार और संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन (UNDP) कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने भारत में संघ के 10 राज्यों और क्षेत्रों में जलवायु कार्रवाई में तेजी लाने के लिए एक पहल शुरू की।


No comments: