Saturday, 30 July 2022

भारतीय राज व्यवस्था से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर :

📝 भारतीय राज व्यवस्था से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 

📝 प्रधानमत्री। राज व्यवस्था

•प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है? -राष्ट्रपति 

• प्रधानमंत्री को उसके पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है? -राष्ट्रपति 

• भारत में एक व्यक्ति अधिक-से-अधिक कितनी बार प्रधानमंत्री पद पर  नियुक्त हो सकता है? -कितनी ही बार 

• भारत में शक्तियों का प्रमुख उभरता केन्द्र है? -प्रधानमंत्री 

• संघीय मंत्रिपरिषद् का अध्यक्ष कौन होता है? -प्रधानमंत्री 

• योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है? -प्रधानमंत्री 

• आमतौर पर भारत का प्रधानमंत्री होता है. -लोकसभा का सदस्य 

• मंत्रिमण्डल (संघीय) की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?-प्रधानमंत्री

• संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती -प्रधानमन्त्री 

• संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई? -ब्रिटेन 

• भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक सम्प्रभुता निवास करती है-प्रधानमंत्री में 

• किस दल ने दो वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिये -जनता पार्टी 

• प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है, यह किस अनुच्छेद में वर्णित है? -अमुच्छेद 75 

• भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की कम-से-कम कितनी उम्र होनी चाहिए? -25 वर्ष 

• प्रधानमंत्री कौन बनता है? -लोकसभा में बहुमत दल का नेता 

• यदि भारत के प्रधानमंत्री संसद के उच्च सदन के सदस्य हैं तो -वे अश्विास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट नहीं दे सकेंगे 

• भारत के प्रधानमंत्री का पद है -संविधान द्वारा सृजित 

• प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के समय विधानसभा के सदस्य थे -एच. डी. देवगौड़ा 

• लोकसभा का विश्वास मत प्राप्त किये बिना ही प्रधानमंत्री पद पर कार्य _करने वाले प्रथम व्यक्ति थे -चौधरी चरण सिंह 

• काँग्रेस (आई) द्वारा समर्थन वापस लिए जाने के कारण ही त्यागपत्र देना पड़ा -चौधरी चरण सिंह को 

• प्रथम गैर-काँग्रेसी प्रधानमंत्री बने-मोरारजी देसाई 

• सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति थे-राजीव गाँधी 

• सबसे अधिक उम्र में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति थे. -मोरारजी देसाई

No comments: