ब्रेन ट्यूमर
* मस्तिष्क में कोशिकाओं के असामान्य रूप से बढ़ने पर जो गांठ बन जाती है उसे ही ब्रेन ट्यूमर कहते हैं
* इसमें मस्तिष्क के खास हिस्से में कोशिकाओं का गुच्छा बन जाता है
* यह कई बार कैंसर की गांठ में तब्दील हो जाता है, इसलिए ब्रेन ट्यूमर को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए
* ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क की कोशिकाओं में होने वाला असामान्य विकास है जो बिनाइन (कैंसर रहित) या मेलिग्नेंट (कैंसर युक्त) हो सकता है
* ब्रेन ट्यूमर किसी भी उम्र में हो सकता है
* मस्तिष्क ट्यूमर के कई कारण हो सकते हैं कुछ मस्तिष्क ट्यूमर जन्मजात या अनुवांशिक कारणों से होते हैं जबकि कुछ पर्यावरण संबंधी कारणों से होते हैं
* अभी तक ब्रेन ट्यूमर के असली कारण का ठीक-ठीक पता नहीं चल पाया है, लेकिन कुछ कारण इसके लिए जिम्मेदार माने जाते हैं जैसे- गलत जीवनशैली, खाने-पीने की चीज़ों में मिला केमिकल और प्रदूषण, अनुवांशिक कारण या फिर किसी बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने रेडियएशन के कारण भी ब्रेन ट्यूमर हो सकता है
* कुछ ट्यूमर मस्तिष्क में शुरू से ही होते हैं और इन्हें प्राथमिक कहा जाता है
* ब्रेन ट्यूमर के कुछ लक्षण
> बोलने में कठिनाई होना
> दौरे पड़ना
> उल्टी और सिरदर्द की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है
> चलने में कठिनाई महसूस होना
> देखने की क्षमता का कम होना
> याददाश्त में कमी होना
> शरीर को संतुलित नहीं कर पाना
> सुनने में कमी होना
* ब्रेन ट्यूमर का इलाज कई कारणों पर निर्भर करता है जैसे ट्यूबर मस्तिष्क के किस हिस्से में है उसका आकार कितना है वह मस्तिष्क में कितना फैला है शरीर के अन्य अंगों में कैंसर है या नहीं रोगी की उम्र क्या है उसका स्वास्थ्य कैसा है
* इलाज के आरंभिक अवस्था में दवाओं के जरिए मस्तिष्क के टिश्यूज की सूजन को कम करने का प्रयास किया जाता है साथ ही दौरे पर नियंत्रण करने और सिरदर्द से राहत देने का प्रयास किया जाता है
* ब्रेन ट्यूमर से बचाव
> विटामिन-सी मस्तिष्क कैंसर के मरीजों के ट्यूमर को तेजी से खत्म कर सकता है
ब्रेन ट्यूमर से बचाव के बहुत रास्ते ज्ञात नहीं हैं, फिर भी खानपान में रसायनों से जितना बच सकें, बेहतर है
> ज्यादा जागने की आदत न बनाएं। नर्वस सिस्टम को परेशानियों से बचाए रखने के लिए भरपूर नींद जरूरी है
> विटामिनों और पौष्टिकता से भरपूर आहार लें। विटामिन-सी, विटामिन-के और विटामिन-ई वाले खाद्य पदार्थों पर विशेष ध्यान दें
> जंकफूड या डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों से दूरी बनाएं
> पानी भरपूर पिएं
No comments:
Post a Comment