Tuesday, 11 February 2020

दिल्ली (Delhi)

दिल्ली (Delhi)
* दिल्ली भारत की राजधानी और एक केंद्र शासित प्रदेश है
* दिल्ली यमुना नदी के तट पर स्थित है
* दिल्ली भारत के 4 राज्य राजस्थान हरियाणा पंजाब और उत्तर प्रदेश के सबसे नजदीक है
* दिल्ली में सबसे ज्यादा चार भाषायें बोली जाती हैं जो हैं इंग्लिश, उर्दू, पंजाबी और हिंदी
* दिल्ली कम-से-कम अब तक सात बार नेस्तानाबुत हो चुकी है और सात बार ही इसका निर्माण हो चुका है
* दिल्ली ऐसे शासकों के द्वारा शासित की गई है जो सफल रहे हैं
* दिल्ली की खोज 6ठीं शताब्दी में हुई थी
* दिल्ली का कुतुब मीनार पत्थरों से निर्मित दुनिया की सबसे ऊंची मीनार है
* कुतुब मीनार के प्रागंण में अशोक का लौह स्तंभ है जो इसलिये जाना जाता है क्योंकि इसमें कभी जंग नहीं लगता है।
* भारत में बना आखिरी किला लाल किला हैं जो पुरानी दिल्ली में स्थित है। और इसका निर्माण 1647 में पूरा हुआ था
* दिल्ली अधिकतम लंबाई 51.9 किलोमीटर है जबकि अधिकतम चौड़ाई 48.48 किलोमीटर है
* दिल्ली को दुनिया की ग्रीन सिटी में से एक माना जाता है
* यूँ तो दिल्ली में कई म्यूजम हैं लेकिन टायलेट म्यूजिम अपने अनोखेपन के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है
* खारी बावली मसालों का बाजार जो कि पुरानी दिल्ली में स्थित है एशिया का सबसे बड़ा मसालों का थोक बाजार माना जाता है
* दिल्ली का ट्रासंपोर्ट सिस्टम इको फ्रेंडली है यानि की सबसे ज्यादा सीएनजी वाहन हैं
* दिल्ली ट्रैफिक सिस्टम लंदन से प्रभावित है यानि की यहां भी लोग कार की राइट हेंड सीट पर बैठते हैं
* दिल्ली के लोग आपको दिशा बताने में कभी भी देरी नहीं करते है चाहें वो खुद ही दिशा के बारे में ठीक से ना जानते हों
* जीटीबी नगर से कुतब मीनार तक की सुरंग भारत की सबसे लंबी सुरंग है
* दिल्ली के मेट्रो में कोई डस्टबिन नहीं है
* भारत के पुरातत्व विभाग ने दिल्ली शहर में लगभग 1200 धरोहर स्थल का पता लगाया हैं, जो कि विश्व में किसी भी शहर के धरोहर स्थल से अधिक हैं
* दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर परिसर है
* दिल्ली में स्थित जन्तर-मन्तर एक खगोलीय वेधशाला हैं
* कमल की आकार में बना दिल्ली के कमल मंदिर में प्रतिदिन लगभग 8000 पर्यटक आते हैं
* दिल्ली का इंडिया गेट स्वतंत्र भारत का राष्ट्रीय स्मारक है
* दिल्ली के लक्ष्मण नारायण मंदिर जिसे बिरला मंदिर के नाम से जाना जाता है इसका उद्घाटन महात्मा गांधी ने किया था
* ऑटो एक्सपो, एशिया का सबसे बड़ा ऑटो प्रदर्शनी है जोकि दिल्ली के प्रगति मैदान में दो वर्ष के बाद आयोजित किया जाता हैं
* दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा बस का ट्रांसपोर्ट सिस्टम है
* भारत की सबसे बड़ी मस्जिद (जामा मस्जिद) दिल्‍ली में स्थित है
* दिल्‍ली का उल्‍लेख महाभारत में इन्‍द्रप्रस्‍थ के रूप में किया गया है जो पहले पांडवों की राजधानी थी
* मुंबई के बाद दिल्ली भारत के सबसे बड़े व्यापारिक महानगरो में से है
* भारत का संसद भवन दिल्ली में ही है

No comments: