Saturday, 26 August 2017

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन कब और कहाँ हुए



भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन कब और कहाँ हुए: (Indian National Congress Sessions List in Hindi)
कांग्रेस अधिवेशन भारतीयों के सबसे बड़े राजनीतिक दल ‘ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस‘ द्वारा समय-समय पर आयोजित किये गए थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर, 1885 में की गई थी। इसका पहला अधिवेशन बम्बई (वर्तमान मुम्बई) में ‘कलकत्ता हाईकोर्ट’ के बैरिस्टर व्योमेशचन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में हुआ था। कहा जाता है कि वाइसरॉय लॉर्ड डफ़रिन (1884-1888) ने कांग्रेस की स्थापना का अप्रत्यक्ष रीति से समर्थन किया था। यह सही है कि एक अवकाश प्राप्त अंग्रेज़ अधिकारी एलन ऑक्टेवियन ह्यूम कांग्रेस का जन्मदाता था और 1912 में उसकी मृत्यु हो जाने पर कांग्रेस ने उसे अपना जन्मदाता और संस्थापक घोषित किया था। गोपालकृष्ण गोखले के अनुसार 1885 में ह्यूम के सिवा और कोई व्यक्ति कांग्रेस की स्थापना नहीं कर सकता था। परंतु वस्तु स्थिति यह प्रतीत होती है कि जैसा कि सी.वाई. चिंतामणि का मत है, राजनीतिक उद्देश्यों से राष्ट्रीय सम्मेलन का विचार कई व्यक्तियों के मन में उठा था और वह 1885 में चरितार्थ हुआ।
अधिवेशन:

Some Important Links-






भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1885 से प्रारम्भ होने वाले और 1947 तक के अधिवेशन इस प्रकार हैं, जिससे उसका राष्ट्रीय एवं अखिल भारतीय रूप प्रकट होता है।
अधिवेशन वर्ष स्थान
पहला 1885 बंबई
दूसरा 1886 कलकत्ता
तीसरा 1887 मद्रास
चौथा 1888 इलाहबाद
पांचवा 1889 बम्बई
छठा 1890 कलकत्ता
सातवाँ 1891 नागपुर
आठवां 1892 इलाहाबाद
नौवां 1893 लाहौर
दसवां 1894 मद्रास
ग्यारवाँ 1895 पूना
बारहवाँ 1896 कलकत्ता
तेरहवां 1897 अमरावती
चौदहवां 1898 मद्रास
पन्द्रवां 1899 लखनऊ
सोलवां 1900 लाहौर
सत्रहवां 1901 कलकत्ता
अठराहवां 1902 अहमदाबाद
उन्नीसवां 1903 मद्रास
बीसवां 1904 बम्बई
इक्कीसवां 1905 बनारस
बाइसवां 1906 कलकत्ता
तेहिसवाँ 1907 सूरत
चौबीसवां 1908 मद्रास
पच्चीसवां 1909 लाहौर
छब्बीसवां 1910 इलाहाबाद
सत्ताइसवां 1911 कलकत्ता
अटठाइसवां 1912 बांकीपुर
उन्नतीसवां 1913 कराची
तीसवां 1914 मद्रास
इकतीसवां 1915 बम्बई
बत्तीसवां 1916 लखनऊ
तैतीसवां 1917 कलकत्ता
विशेष अधिवेशन 1918 बम्बई
चौतीसवां 1918 दिल्ली
पैतीसवां 1919 अमृतसर
छत्तीसवां 1920 नागपुर
विशेष अधिवेशन 1920 कलकत्ता
सैतीसवां 1921 अहमदाबाद
अडतीसवां 1922 गया
उनतालीसवां 1923 काकीनाड
विशेष अधिवेशन 1923 दिल्ली
चालीसवां 1924 बेलगाम
इकतालीसवां 1925 कानपूर
बयालीसवां 1926 गुवाहटी
तेतालीसवां 1927 मद्रास
चौवालिसवां 1928 कलकत्ता
पैतालीसवां 1929 लाहौर
छियालीसवां 1931 कराची
सैतालिसवां 1932 दिल्ली
अडतालीसवां 1933 कलकत्ता
उनचासवां 1934 बम्बई
पचासवां 1936 लखनऊ
इक्यावनवां 1937 फैजपुर
बावनवां 1938 हरिपुरा
त्रिपनवां 1939 त्रिपुरी
चौवनवां 1940 रामगढ
पचपनवाँ 1946 मेरठ
छप्पनवां 1948 जयपुर
सत्तावनवां 1950 नासिक
नोट : डॉ राजेंद्र प्रसाद 1947 ई. में दिल्ली में हुई विशेष अधिवेशन के अध्यक्ष थे I

No comments: