Saturday 15 February 2020

गैलीलियो गैलीली (वैज्ञानिक)

गैलीलियो गैलीली (वैज्ञानिक)
* गैलेलियो गैलिली एक महान वैज्ञानिक खगोलशास्त्री गणितज्ञ थे
* गैलीलियो गैलीली का जन्म 15 फरवरी 1564 को इटली के पीसा शहर में हुआ था
* गैलीलियो गैलीली अपने माता-पिता के छह संतानों में सबसे बड़े थे
* गैलीलियो गैलीली के पिता एक फेमस म्यूजिक टीचर थे
* गैलीलियो जब 10 वर्ष के थे तब उनका परिवार पीसा से फ्लोरेंस शहर चला गया जहां से उन्होंने अपनी शिक्षा प्रारंभ की
* गैलीलियो एक बहुत ही अच्छे संगीतकार और मेधावी छात्र थे
* गैलीलियो डॉक्टर बनना चाहते थे इसलिए 17 वर्ष की उम्र में उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए पीसा यूनिवर्सिटी चले गए
* गैलीलियो जब यूनिवर्सिटी में थे तब उनकी रुचि डॉक्टरी के बजाय फिजिक्स और मैथ पर हो गई
* एक दिन गैलेलियो प्रार्थना के लिए चर्च गए वहां उन्होंने चर्च के छत पर लगे एक लैंप को देखा जो हवा की वजह से झूल रहा था
* गैलीलियो ने ध्यान दिया कि लैंप को हर डोलन पूरा करने में एक बराबर समय लग रहा था भले ही डोलन की लंबाई हर बार अलग होती
* गैलीलियो डोलन पूरा होने का समय अपनी नब्ज से नापते थे
* गैलीलियो ने चर्च में किए गए अपने अवलोकन की जांच शुरु कर दी उन्होंने इसके लिए एक पेंडुलम का सहारा लिया
* गैलीलियो ने देखा कि पेंडुलम के बड़े डोलन और छोटे डोलन में एक बराबर समय लग रहा था
* गैलीलियो अपने शोध को लेकर अपने एक प्रोफेसर के पास गए जो उन पर भड़क पड़े क्योंकि
* उस समय वैज्ञानिक विचारधारा के अनुसार बड़े डोलन के लिए अधिक समय और छोटे ढोलन के लिए कम समय लगता था
* गैलीलियो के समय विज्ञान का मतलब वह नहीं था जो आज है उस समय लोग प्राचीन दार्शनिक जैसे अरस्तु आदि की बातें आंख मूंदकर मानते थे और उन पर प्रयोग करना बिल्कुल जरूरी नहीं समझते
* 1585 में गैलीलियो ने पीसा यूनिवर्सिटी छोड़ दी और एक अध्यापक की नौकरी कर ली और अपने प्रयोग जारी रखें
* 1609 में गैलीलियो ने हालैंड के एक वैज्ञानिक की दूरबीन के बारे में सुना जो दूर की चीजें आसानी से दिखाता था गैलीलियो ने उससे बढ़िया दूरबीन बनाने की ठानी और करके दिखाया
* गैलीलियो ने अपनी दूरबीन से बृहस्पति ग्रह का अध्ययन कर उसकी 4 चंद्रमाओं की खोज की जिन्हें गैलीलियो चंद्रमा भी कहते हैं
* गैलीलियो ने बताया कि पृथ्वी की चंद्रमा समतल नहीं है इस पर दरारें और गड्ढे हैं
* गैलीलियो ने सूर्य पर पड़ने वाले काले धब्बों, शुक्र ग्रह की कलाओं और शनि ग्रह की छल्लो का भी अध्ययन किया
* 1632 में गैलीलियो ने अपने अध्ययन पर पुस्तक लिखा
* कैथोलिक चर्च ने गैलीलियो के कार्यों के बारे में जाना और उन पर उम्रकैद की सजा लगा दी
* नजरबंदी के बावजूद उन्होंने लिखना जारी रखा पर आखरी कुछ सालों में उनकी आंखों की शक्ति चली गई
* 8 जनवरी 1642 को गैलीलियो का निधन हुआ
* गैलीलियो ने प्रकाश की गति नापना चाहा पर असफल रहे
* गैलीलियो ने ही जड़त्व का सिद्धांत दिया
* गैलीलियो को आधुनिक विज्ञान का जन्मदाता माना जाता है

No comments: