अमेरिका के अंतरिक्ष यान इनसाइट लेंडर ने मंगल ग्रह पर पैर रखे ही हैं कि एलन मस्क ने ये भी बता दिया कि जब वो लोगों को मंगल ग्रह पर लेकर जाएंगे, उसका किराया कितना होगा. मस्क का कहना है कि ये किराया अमेरिका में एक घर बनाने जितना ही होगा.
स्पेस एक्स के प्रमुख मस्क की योजना वर्ष 2022 में एक कार्गो मिशन मंगल पर भेजने की है, इसके दो साल बाद उनका अंतरिक्ष यान फिर मानव को लेकर मंगल पर पहुंचेगा.
मस्क का कहना है कि इस बात के 70 फीसदी चांस हैं कि वो मंगल ग्रह की यात्रा करेंगे. उनका कहना है कि उनके स्पेसएक्स रॉकेट से मंगल तक का किराया कुछ हजारों डॉलर तक होगा.उन्होंने फिर अंदाज लगाते हुए इस किराए को दो लाख डॉलर यानी 1.41 करोड़ रुपए के आसपास बताया. उनको ये भी लगता है कि मंगल पर मानव सभ्यता बसाई जा सकती है.
No comments:
Post a Comment