Saturday 11 August 2018

लगातार प्रयास करते रहिये ( Keep Trying Persistently ) – Motivational Post सफलता का मूल मन्‍त्र है, लगातार प्रयास करते रहें। सफलता की राह मे बहुत फिसलन है, बहुत प्रकार की अड़चनें, परेशानियॉं आती हैं, यह स्‍वाभाविक है। अभी आपको सफलता नहीं मिली, लेकिन हो सकता है सफलता आपसे दो कदम ही दूर हो। सफलता मात्र एक दिन का प्रयास नहीं, बल्कि यह लगातार प्रयासों का समग्र परिणाम होती है। शुरुआत में व्‍यक्ति को जानकारी का अभाव होता है, अनुभव की कभी होती है। अत: उसकी राह में कई परेशानियॉं आती हैं लेकिन अंतत: सफल वही होता है, जो लगातार प्रयासरत रहता है। आप किसी अभीष्‍ट परीक्षा हेतु तैयारी कर रहे हैं, लगे रहें। हो सकता है, एक बार में आपको सफलता नहीं मिले। आप अपनी सफलता के कारणों के बारे में ईमानदारी से आकलन करें एवं अपनी कमियों/कमज़ोरियों को दूर करें। पुन: प्रयास करें, सफलता मिलेगी। मान लो दूसरी बार में भी कुछ कमी रह गई है। कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है तो निराश न हों और पूरे उत्‍साह से पुन: मेहनत करके परीक्षा दें। सफलता उसे ही मिलती है, जो लगातार प्रयासरत रहता है। आपने सुना होगा – “A Quitter Never Wins And a Winner Never Quits.” अर्थात् जिसने प्रयास छोड़ दिया, उसे सफलता कभी नहीं मिल सकती है और सफल होने वाला कभी प्रयास नहीं छोड़ता है। आज के महानायक अमिताभ बच्‍चन भी जीवन के सफर में एक बार दिवालिया होने की कगार पर पहुँच गए थे, लेकिन वे डटे रहे एवं आज पुन: सफलता के शिखर पर हैं। साधारण भाषा में समझ लें, आप किसी अभीष्‍ट परीक्षा में दो बार असफल हो गए और आप निराश होकर पुन: उस परीक्षा में नहीं बैठते हो तो आप सफल तो हो ही नहीं सकते, लेकिन आप बहुत धैर्य से अपनी गलतियों को समझो, अपनी कमियों को पहचानों और पुन: पूरी मेहनत करके पूर्ण आत्‍मविश्‍वास से परीक्षा में बैठो, सफलता मिलती ही है। आखिर जो सफल होते हैं वे भी तो आपके हमारे जैसे लोग ही होते हैं। इसी प्रकार आप जिस व्‍यवसाय में भी संलग्‍न हैं, उसमें कुछ विशिष्‍टता, विशेषता पैदा करें। पूरी ईमानदारी, निष्‍ठा एवं लगन से मेहनत करें, आप अवश्‍य सफल होंगे, जो लोग किसी व्‍यवसाय में असफल होते हैं, उसके लिए अधिकांशतया वह स्‍वयं ही जि़म्‍मेदार होते हैं। प्रोडक्‍ट की घटिया क्‍वालिटी, बेइमानी, व्‍यवहार में अहंकार ऐसे बहुत-से कारण होते हैं जिनके कारण वे असफल होते हैं। हल्‍दीराम भुजिया, लिज्‍जत पापड़, बीकानेरी रसगुल्‍ले ये ऐसे प्रोडक्‍ट हैं, जो अपनी गुणवत्‍ता एवं लगातार प्रयास के कारण आज घर-घर में पसन्‍द किए जाते हैं। ये व्‍यवसाय शुरू में छोटे स्‍तर पर शुरू किए गए, लेकिन आज इन कम्‍पनियों का कई हज़ार करोड़ का टर्नओवर है। हर खिलाड़ी की सफलता के पीछे भी लगातार प्रयास की सबसे बड़ा कारण है। जीवन में जो व्‍यक्ति पूरी मेहनत, लगन, निष्‍ठा एवं ईमानदारी से किसी भी क्षेत्र मे प्रयासरत रहता है, आज या कल उसे सफलता अवश्‍यक मिलती है। जीवन संघर्ष का ही तो नाम है। आप लगे रहें, सफलता अवश्‍य मिलेगी। आज जो लोग सफल कहलाते हैं, वे कितनी ही बार असफल हुए हैं, लेकिन वे लगातार प्रयासरत रहे। अब्राहम लिंकन की सफलता की दास्‍तान, इसका बहुत ही श्रेष्‍ठ उदाहरण है। जीवन में जितनी असफलताओं का समाना लिंकन ने किया वह अपने आप में उनके धैर्य का परिचायक है, लेकिन फिर भी वे लगातार प्रयासरत रहे और अमेरिका के प्रे‍सीडेंट बने। ”सफल होने वाले व्‍यक्ति किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति मे उसका सामना करने का पूर्वाभ्‍यास मन ही मन में कर लेते हैं एवं ऐसी परिस्थिति आने पर घबराते नहीं, बल्कि अपना मानसिक सन्‍तुलन बरकरार रखते हैं।”

लगातार प्रयास करते रहिये ( Keep Trying Persistently ) – Motivational Post

सफलता का मूल मन्‍त्र है, लगातार प्रयास करते रहें। सफलता की राह मे बहुत फिसलन है, बहुत प्रकार की अड़चनें, परेशानियॉं आती हैं, यह स्‍वाभाविक है। अभी आपको सफलता नहीं मिली, लेकिन हो सकता है सफलता आपसे दो कदम ही दूर हो। सफलता मात्र एक दिन का प्रयास नहीं, बल्कि यह लगातार प्रयासों का समग्र परिणाम होती है।

शुरुआत में व्‍यक्ति को जानकारी का अभाव होता है, अनुभव की कभी होती है। अत: उसकी राह में कई परेशानियॉं आती हैं लेकिन अंतत: सफल वही होता है, जो लगातार प्रयासरत रहता है। आप किसी अभीष्‍ट परीक्षा हेतु तैयारी कर रहे हैं, लगे रहें। हो सकता है, एक बार में आपको सफलता नहीं मिले। आप अपनी सफलता के कारणों के बारे में ईमानदारी से आकलन करें एवं अपनी कमियों/कमज़ोरियों को दूर करें।

पुन: प्रयास करें, सफलता मिलेगी। मान लो दूसरी बार में भी कुछ कमी रह गई है। कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है तो निराश न हों और पूरे उत्‍साह से पुन: मेहनत करके परीक्षा दें। सफलता उसे ही मिलती है, जो लगातार प्रयासरत रहता है। आपने सुना होगा –

“A Quitter Never Wins And a Winner Never Quits.”

अर्थात् जिसने प्रयास छोड़ दिया, उसे सफलता कभी नहीं मिल सकती है और सफल होने वाला कभी प्रयास नहीं छोड़ता है। आज के महानायक अमिताभ बच्‍चन भी जीवन के सफर में एक बार दिवालिया होने की कगार पर पहुँच गए थे, लेकिन वे डटे रहे एवं आज पुन: सफलता के शिखर पर हैं।

साधारण भाषा में समझ लें, आप किसी अभीष्‍ट परीक्षा में दो बार असफल हो गए और आप निराश होकर पुन: उस परीक्षा में नहीं बैठते हो तो आप सफल तो हो ही नहीं सकते, लेकिन आप बहुत धैर्य से अपनी गलतियों को समझो, अपनी कमियों को पहचानों और पुन: पूरी मेहनत करके पूर्ण आत्‍मविश्‍वास से परीक्षा में बैठो, सफलता मिलती ही है। आखिर जो सफल होते हैं वे भी तो आपके हमारे जैसे लोग ही होते हैं।

इसी प्रकार आप जिस व्‍यवसाय में भी संलग्‍न हैं, उसमें कुछ विशिष्‍टता, विशेषता पैदा करें। पूरी ईमानदारी, निष्‍ठा एवं लगन से मेहनत करें, आप अवश्‍य सफल होंगे, जो लोग किसी व्‍यवसाय में असफल होते हैं, उसके लिए अधिकांशतया वह स्‍वयं ही जि़म्‍मेदार होते हैं। प्रोडक्‍ट की घटिया क्‍वालिटी, बेइमानी, व्‍यवहार में अहंकार ऐसे बहुत-से कारण होते हैं जिनके कारण वे असफल होते हैं। हल्‍दीराम भुजिया, लिज्‍जत पापड़, बीकानेरी रसगुल्‍ले ये ऐसे प्रोडक्‍ट हैं, जो अपनी गुणवत्‍ता एवं लगातार प्रयास के कारण आज घर-घर में पसन्‍द किए जाते हैं। ये व्‍यवसाय शुरू में छोटे स्‍तर पर शुरू किए गए, लेकिन आज इन कम्‍पनियों का कई हज़ार करोड़ का टर्नओवर है।

हर खिलाड़ी की सफलता के पीछे भी लगातार प्रयास की सबसे बड़ा कारण है। जीवन में जो व्‍यक्ति पूरी मेहनत, लगन, निष्‍ठा एवं ईमानदारी से किसी भी क्षेत्र मे प्रयासरत रहता है, आज या कल उसे सफलता अवश्‍यक मिलती है। जीवन संघर्ष का ही तो नाम है। आप लगे रहें, सफलता अवश्‍य मिलेगी। आज जो लोग सफल कहलाते हैं, वे कितनी ही बार असफल हुए हैं, लेकिन वे लगातार प्रयासरत रहे।

अब्राहम लिंकन की सफलता की दास्‍तान, इसका बहुत ही श्रेष्‍ठ उदाहरण है। जीवन में जितनी असफलताओं का समाना लिंकन ने किया वह अपने आप में उनके धैर्य का परिचायक है, लेकिन फिर भी वे लगातार प्रयासरत रहे और अमेरिका के प्रे‍सीडेंट बने।

”सफल होने वाले व्‍यक्ति किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति मे उसका सामना करने का पूर्वाभ्‍यास मन ही मन में कर लेते हैं एवं ऐसी परिस्थिति आने पर घबराते नहीं, बल्कि अपना मानसिक सन्‍तुलन बरकरार रखते हैं।”

No comments: