Current Affairs 23 July 2018
• भारत के लक्ष्य सेन ने एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की पुरुष सिंगल्स स्पर्धा में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
• डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर (डीबीएस) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक भारत, चीन, इंडोनेशिया और सिंगापुर समेत एशिया के 10 प्रमुख देशों की कुल जीडीपी जिस देश को पीछे छोड़ देगी- अमेरिका
• जीएसटी परिषद ने फ्रिज, वॉशिंग मशीन और बिजली से चलने वाले कुछ घरेलू उपकरणों समेत कुल 88 वस्तुओं पर जीएसटी दर 28% से घटाकर जितने प्रतिशत कर दी है-18%
• भारतीय धावक मोहम्मद अनस याहिया ने चेक गणराज्य में हुए एक इवेंट के जितने मीटर रेस में 45.24 सेकेंड से स्वर्ण पदक जीतकर दूसरी बार अपना ही नैशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया-400 मीटर
• पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने जिस पूर्व राष्ट्रपति और उनकी बहन फरयाल तालपुर सहित 20 लोगों को पाकिस्तानी रूपए के मनी लॉन्डरिंग के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया है- आसिफ अली ज़रदारी
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की सलाह पर अपने अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने का फैसला लिया है- बिहार सरकार
• वह राज्य जहां कोल्ड ड्रिंक कम्पनियों ने खाली प्लास्टिक बोतलों को वापिस खरीदना आरंभ कर दिया है – महाराष्ट्र
• वह देश जिसने हाल ही में महिलाओं को हवाई जहाज उड़ाने की अनुमति प्रदान की है – सऊदी अरब
• सूर्य का अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा छोड़ा जाने वाला मिशन - पार्कर सोलर प्रोब
• वह स्थान जहां पर्यावरण मंत्री ने वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान की सर्वाधिक उन्नत प्रणाली (सफर) का अनावरण किया – दिल्ली
• खेलो इंडिया योजना के तहत इतने युवाओं को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया – 734
• वह पत्रिका जिसमें मनोरंजन जगत के 500 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की गई है – वैरायटी
जुलाई 2018 में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव शुरू हुए, इस हालिया अविश्वास प्रस्ताव से पहले संसदीय इतिहास में इतने आत्मविश्वास प्रस्ताव शुरू किए जा चुके हैं -26
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जुलाई 2018 को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रीलंका के लिए देशव्यापी आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा शुरू की। उद्घाटन समारोह में
श्रीलंका के प्रधानमंत्री ___ मौजूद रहे -रणिल विक्रमेसिंघे
लोकसभा का ___ नियम अविश्वास की गति के लिए
प्रक्रिया को निर्दिष्ट करता है -नियम 1985
लोकसभा का ___ नियम अविश्वास की गति के लिए
प्रक्रिया को निर्दिष्ट करता है -नियम 1985
30 अगस्त को ___ स्थान पर चौथा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन-2018 आयोजित किया जाएगा -काठमांडू (नेपाल)
8वीं ब्रिक्स स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक-2018 ___ स्थान पर आयोजित की गयी -डरबन, दक्षिण अफ्रीका
व्यक्ति विशेष
व्यक्ति विशेष
कोलंबिया के वर्तमान राष्ट्रपति ___हैं, जिन्होंने युद्ध समाप्त करने के अपने प्रयासों के लिए नोबल शांति मूल्य भी जीता -जुआन मैनुअल सैंटोस
20 जुलाई को पाकिस्तान के इस बैट्समैन ने एकदिवसयी क्रिकेट मैच में दोहरा शतक जमाया -फकर जमां
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने विशेष समिति की सदस्यता के लिए नौ उम्मीदवारों में अफगान महिला____को नामांकित किया -समीरा असघारी
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने विशेष समिति की सदस्यता के लिए नौ उम्मीदवारों में अफगान महिला____को नामांकित किया -समीरा असघारी
आरएमएफएल का पूरा नाम है -रेपो माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड
ग्रेट बैरियर रीफ ___ महासागर में स्थित है -प्रशांत महासागर
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का अध्यक्ष देश है - नेपाल
हाल ही में जाफना प्रांत चर्चा में है, यह इस देश में स्थित है -श्रीलंका
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सेब के मूल्यों में जारी अस्थिरता को रोकने के लिए ___ योजना काे लागू करने की मंजूरी दी है -बाजार हस्तक्षेप योजना
उत्तर-पूर्व राज्यों को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ने के लिए एक प्रमुख पहल के तहत, पांच केंद्रीय तेल पीएसयू - आईओसीएल, ओएनजीसी, गेल, ओआईएल और एनआरएल ने उत्तर-पूर्व प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ग्रिड को निष्पादित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, यह परियोजना ___ चरणों में लागू की जाएगी -तीन
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में ''ऊर्जा दक्षता और कृषि मांग पक्ष प्रबंधन'' कार्यक्रम के लिए ___ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए -उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल)
संयुक्त अरब अमीरात और ____ की सरकारों ने 22 जुलाई को विभिन्न विषयों पर 13 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए -पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना
भारत और ___ देश के बीच मटाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (जो की एक संयुक्त उद्यम है) के संचालन को अंतिम रूप दिया जा रहा है -श्रीलंका
____ को संगीत कलानिधि पुरस्कार पुरस्कार के लिए चुना गया -अरुणा साईराम
बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता ___ इंडियन स्क्रीनराइटर्स कॉन्फ्रेंस (आईएससी) के पांचवें संस्करण में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे -आमिर खान
भारत की महिला कंपाउंड टीम ने तीरंदाजी विश्व कप-2018 में ___पदक हासिल किया - रजत
तीरंदाजी विश्व कप-2018 का आयोजन कहाँ किया गया - बर्लिन (जर्मनी)
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 22 जुलाई को नई दिल्ली में चांदनी चौक में वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान प्रणाली ___ का अनावरण किया -'सफार' (SAFAR)
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी 'नासा' सूर्य के पास पहुंचने के लिए 6 अगस्त को एक अंतरिक्षयान ___ लांच करेगा - पार्कर सोलर प्रोब
No comments:
Post a Comment