Tuesday, 12 June 2018

Current Affairs one liner

Current Affairs

1.एससीओ शिखर सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : संप्रभुता का सम्मान जरूरी
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि संपर्क (कनेक्टिविटी) परियोजनाएं भारत की प्राथमिकता हैं लेकिन ऐसे कार्यक्रमों को किसी भी देश की संप्रभुता और उसकी क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए।
• चीन के शहर किंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के सीमित सत्र में मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी का मतलब केवल भौतिक संपर्क नहीं बल्कि यह लोगों से लोगों का संपर्क है। भारत, चीन की बेल्ट एवं रोड परियोजना का विरोध करता रहा है जिसका खास हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है।
• मोदी ने कहा, हम फिर से एक मंच पर पहुंचे हैं जहां भौतिक और डिजिटल कनेक्टिविटी भूगोल की परिभाषा को बदल रही है। इसलिए, हमारे पड़ोस और एससीओ क्षेत्र में कनेक्टिविटी हमारी प्राथमिकता है। हम किसी भी ऐसी नई कनेक्टिविटी परियोजना का स्वागत करेंगे जो समावेशी, पारदर्शी, स्थाई और देशों की संप्रभुता व अखंडता का सम्मान करती हो।
• उन्होंने कहा, अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा, चाबहार बंदरगाह में भारत की सक्रिय भागीदारी विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
• शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन से इतर कजाखस्तान, किर्गिस्तान और मंगोलिया के राष्ट्रपतियों से अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता की ताकि संसाधन से संपन्न तीनों देशों से भारत के संबंध मजबूत हो सकें।

2. एससीओ ने की आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मोर्चे की वकालत
• शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) ने रविवार को आतंकवाद, अलगाववाद और कट्टरवाद से अगले तीन साल में नए जोश से लड़ने का संकल्प व्यक्त किया। संगठन ने संयुक्त राष्ट्र के समन्वय में एकीकृत वैश्विक आतंकरोधी मोर्चा बनाने की भी वकालत की।
• दो दिवसीय सम्मेलन के बाद जारी संयुक्त घोषणा पत्र में सभी तरह के आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा की गई है, लेकिन इसमें किसी आतंकी संगठन का उल्लेख नहीं किया गया है। इसके मुताबिक, सभी सदस्य देश यूएन कांप्रीहेंसिव कंवेंशन ऑन इंटरनेशनल टेरोरिज्म की स्वीकार्यता के लिए आम सहमति बनाएंगे।
• संगठन ने अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संघर्षो के शांतिपूर्ण समाधान के लिए व्यापक उपायों के महत्व पर भी जोर दिया। एससीओ नेताओं ने युवाओं से संयुक्त रूप से अपील की कि वे कट्टरवादी विचारधाराओं से प्रभावित न हों। आतंकियों को किसी भी तरह से वित्तपोषण और उन्हें तकनीकी या अन्य सहायता मुहैया कराने के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विशेषज्ञ प्रस्ताव को प्रभावी रूप से लागू करने का भी सम्मेलन में आह्वान किया गया।
• एससीओ सदस्यों ने जनसंहारक हथियारों के आतंकियों के हाथ में पहुंचने के खतरे पर भी चिंता व्यक्त की। इस खतरे से निपटने के लिए सदस्य देशों ने अंतरराष्ट्रीय कानूनी प्रावधानों को और मजबूत बनाने की वकालत की।
• एससीओ देशों से पर्यटन को दोगुना किया जा सकता है : मोदी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ देशों के बीच पर्यटन बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने रविवार को कहा कि भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों में केवल छह फीसद पर्यटक एससीओ देशों से आते हैं। इस संख्या को आसानी से दोगुना किया जा सकता है।
• मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन के सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि साझा संस्कृतियों के बारे में जागरूकता फैलाने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा करने में सहायता मिल सकती है। उन्होंने कहा कि हमारी साझा संस्कृतियों के बारे में जागरूकता फैलाने से इस संख्या को बढ़ाने में मदद मिल सकती है। हम भारत में एससीओ फूड फेस्टिवल और बौद्ध पर्व मनाएंगे।
• मोदी ने कहा कि शिखर सम्मेलन के सफल नतीजे निकले इसके लिए भारत पूरा सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
• गौरतलब है कि एससीओ में भारत और पाकिस्तान को पूर्णकालिक सदस्यता मिलने के बाद यह पहला मौका है, जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने इस शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

3. झूठे हलफनामे पर चुनाव लड़ने के अयोग्य हों उम्मीदवार
• नामांकन के साथ दिए जाने वाले हलफनामे में गलत जानकारी देकर मतदाताओं को भ्रमित करने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई है।
• इस याचिका में झूठा हलफनामा दाखिल करने को चुनाव का भ्रष्ट तरीका घोषित करने और उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के अयोग्य ठहराए जाने की मांग की गई है। इतना ही नहीं, याचिका में झूठा हलफनामा दाखिल करने पर अभी तय छह महीने की कैद या जुर्माने की सजा को बढ़ा कर दो साल किए जाने की भी मांग है।
• यह याचिका भाजपा नेता और वकील अश्वनी कुमार उपाध्याय ने दाखिल की है। याचिका में चुनाव आयोग और विधि आयोग के सुझावों और सिफारिशों को आधार बनाया गया है। कहा गया है कि चुनाव लड़ते वक्त उम्मीदवार फार्म 26 में हलफनामा दाखिल कर अपने आपराधिक रिकार्ड, शिक्षा, चल अचल संपत्ति, योग्यता और देनदारियों का ब्योरा देता है।
• जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 125ए झूठा हलफनामा दाखिल करने पर छह महीने के कारावास या जुर्माने अथवा दोनों की सजा का प्रावधान करती है। याचिकाकर्ता का कहना है कि चुनाव आयोग ने झूठे हलफनामे को गंभीर मानते हुए सुझाव दिया था कि धारा 125ए में दी गई सजा को बढ़ाकर दो वर्ष का कारावास किया जाए और जुर्माने की सजा का विकल्प खत्म किया जाए।
• यह भी कहा था कि इस अपराध को जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 8 (1) की सूची में शामिल किया जाए जो विभिन्न अपराधों में दोषी व्यक्ति को चुनाव लड़ने के अयोग्य ठहराती है।1झूठा हलफनामा दाखिल करना चुनाव अपराध माने जाने पर व्यक्ति दोषी करार होने भर से चुनाव लड़ने के अयोग्य हो जाता है, चाहे उसे जो भी सजा हुई हो।
• आयोग ने ये भी सुझाव दिया था कि हलफनामे में झूठी या गलत सूचना दिया जाना जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 100(1) के तहत चुनाव को चुनौती देने का एक आधार माना जाए।
• याचिकाकर्ता ने कहा है कि हलफनामे में झूठी जानकारी देना अभी नामांकन पत्र खारिज करने का आधार नहीं है, इसे भी नामांकन खारिज करने के आधार में शामिल किया जाए और इसे रोकने के लिए झूठा हलफनामा दाखिल करने को जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 123 में इसे भी चुनाव के भ्रष्ट तरीके में शामिल किया जाए।

4. शीर्ष नौकरशाही के लिए सरकार ने निजी क्षेत्र के लोगों को दिया आमंत्रण
• राष्ट्र निर्माण में निजी क्षेत्र के प्रतिभाशाली और प्रेरणादायी लोगों का सहयोग लेने के लिए सरकार ने कई विभागों में वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर सीधी भर्ती का फैसला किया है। यह भर्ती संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा से इतर होगी और इसमें संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। प्रयोग के तौर पर फिलहाल दस पदों पर भर्ती की जाएगी।
• प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार सरकार प्रतिभाशाली लोगों को आमंत्रित कर रही है। ये लोग राजस्व, आर्थिक सेवाओं, आर्थिक मामलों, कृषि, समन्वय, कृषक कल्याण, सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, पर्यावरण, वन और पर्यावरण, नई और अक्षय ऊर्जा, नागरिक उड्डयन और वाणिज्य क्षेत्र में कार्य करने के लिए आमंत्रित किए गए हैं।
• केंद्र सरकार के नियुक्ति और प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि भारत सरकार प्रतिभाशाली लोगों की सेवाएं संयुक्त सचिव स्तर पर लेकर उन्हें राष्ट्र निर्माण से जोड़ने की इच्छुक है।
• यह नियुक्ति शुरुआत में तीन साल के लिए होगी। अगर प्रदर्शन अच्छा देखा गया तो इसे पांच साल के लिए बढ़ाया जाएगा। ये लोग विभाग के सचिव और अतिरिक्त सचिव के मातहत कार्य करेंगे, जो आमतौर पर आइएएस, आइपीएस, आइएफएस और अन्य अधीनस्थ सेवाओं के होते हैं।
• वैसे केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी भी इन्हीं सेवाओं से आए होते हैं। इनकी भर्ती संघ लोक सेवा आयोग द्वारा त्रिस्तरीय परीक्षा के जरिये की जाती है। निजी क्षेत्र के जिन विशेषज्ञों को सरकारी सेवा के लिए आमंत्रित किया गया है उनकी एक जुलाई, 2018 को न्यूनतम 40 वर्ष की आयु होनी चाहिए। वे ग्रेजुएट होने चाहिए। अतिरिक्त योग्यता वाले आवेदनकर्ता को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
• निजी क्षेत्र के उपक्रमों, स्वायत्त संस्थाओं, विश्वविद्यालयों, शोध संस्थानों में कार्यरत लोग भी आवेदन कर सकते हैं। उनके लिए 15 साल का अनुभव आवश्यक होगा। चयनित अधिकारियों को संयुक्त सचिव के लिए अनुमन्य 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का वेतनमान मिलेगा। भत्ते और सुविधाएं इसके अतिरिक्त होंगे।

5. पंचायत स्तर पर ही लगाएं बाल तस्करी पर लगाम: यूनिसेफ
• भारत में बाल तस्करी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब मां-बाप बच्चों को खुद ही सौदागरों के हवाले कर दे रहे हैं। तमाम कानून, ढेर व्यवस्थाएं, अनेक विभाग, बड़े-बड़े आयोग व सैकड़ों संस्थाएं हैं, लेकिन मानो पूरा तंत्र बेबस है।
• बाल हितों के संरक्षण के सबसे बड़े पैरोकार संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) से यह पूछा कि बताएं, क्या किया जाना चाहिए? इस पर भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि और प्रमुख डॉ. यास्मिन अली हक ने कहा कि समाधान ग्राम स्तर पर ही संभव है। केवल कानून और योजनाएं बना देना काफी नहीं है, शत प्रतिशत क्रियान्वयन भी होना चाहिए।
• डॉ. यास्मिन अली हक ने कहा, गरीबी एक कारण है, लेकिन कोई मां-बाप यह नहीं चाहता है कि उसका बच्चा उससे दूर रहे और यातना भोगे। ग्रामीण स्तर पर भारत सरकार की अनेक योजनाएं हैं, खाद्य सुरक्षा, मनरेगा, सर्व शिक्षा, मिड डे मील, ग्रामीण आवास आदि। इनका शत प्रतिशत लाभ गरीबों को मिले ताकि वे अपने बच्चों को सौदागरों के हाथों में न सौंपे। इसके लिए भी पंचायतों को उत्तरदायित्व निभाना चाहिए।
• पंचायती राज अधिनियम ने उन्हें अधिकार और जिम्मेदारियां सौंपी हैं। पंचायतों को समग्र रूप से जागरूक और जवाबदेह बनाना ही सभी समस्याओं का समाधान होगा। गरीब परिवारों के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा मिले, यह सुनिश्चित करना होगा। बच्चों को भी जागरूक करना होगा ताकि वे तस्करों के चंगुल में न फंसे और इसका विरोध करें।
•  डॉ. यास्मिन ने ओडिशा में बाल तस्करी के खिलाफ यूनिसेफ द्वारा चलाए जा रहे अभियान का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा,वहां ‘परी एक्सप्रेस’ नामक मोबाइल वैन गांव-गांव तक भेजी जा रही है। इसके माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
• ‘आशा’ ने जगाई नई आस, अब बड़ा ‘लक्ष्य’: भारत में मातृ मृत्यु दर में 22 फीसद की कमी आई है। मातृ मृत्यु दर के मामले में देश में शीर्ष पर रहने वाले उत्तर प्रदेश में भी 2013-14 के मुकाबले 30 फीसद कमी दर्ज की गई है।

6. सार्वजनिक बैंकों को 87,000 करोड़ का घाटा
• फंसे कर्जो (एनपीए), घोटालों और घपलों की मार ङोल रहे सार्वजनिक बैंकों को इस वर्ष मार्च में खत्म वित्त वर्ष के दौरान कुल 87,300 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। बैंकों द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष के दौरान 21 सार्वजनिक बैंकों में से सिर्फ इंडियन बैंक और विजया बैंक मुनाफे में रहे, जबकि बाकी 19 बैंकों को घाटे का सामना करना पड़ा। इनमें पीएनबी और आइडीबीआइ बैंक की हालत सबसे ज्यादा खराब रही।
• आंकड़ों के मुताबिक इंडियन बैंक के 1,258.99 करोड़ रुपये और विजया बैंक के 727.02 करोड़ रुपये मुनाफे को घटा दें, तो पिछले वित्त वर्ष में सार्वजनिक बैंकों का शुद्ध घाटा 85,370 करोड़ रुपये रहा।1पिछले वित्त वर्ष घाटा उठाने के मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी द्वारा किए घोटाले का दंश झेल  रहा पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) 12,282.82 करोड़ रुपये के साथ सबसे आगे रहा। वहीं, आइडीबीआइ बैंक को 8,237.93 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा।
• घपलों और घोटालों के चलते ही पिछले वर्ष दिसंबर के आखिर तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का कुल एनपीए 8.31 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) द्वारा जारी एनपीए संबंधित नए नियमों ने तात्कालिक तौर पर समस्या को और गंभीर बना दिया है।
• पिछले दिनों कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने एनपीए की समस्या के समाधान के लिए एक असेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी के गठन पर सुझाव मांगे हैं।1पीएनबी को 8,000 करोड़ रिकवरी की उम्मीद : इंसॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्सी कोड (आइबीसी) के तहत भूषण स्टील के सफल समाधान के बाद पीएनबी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून, 2018) के अंत तक 8,000 करोड़ रुपये रिकवरी की उम्मीद है।
•  बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि डिफॉल्टर्स से बकाया वसूली पर खास फोकस के चलते चालू वित्त वर्ष के शुरुआती दो महीनों (अप्रैल-मई) में रिकवरी का आंकड़ा पिछले पूरे वित्त वर्ष (2017-18) के रिकवरी आंकड़े को पार कर गया है। उन्होंने कहा, ‘वित्त वर्ष 2017-18 में पीएनबी ने एनपीए मद से 5,617.55 करोड़ रुपये की रिकवरी की थी, जबकि चालू वित्त वर्ष के शुरुआती दो महीनों में ही 6,000 करोड़ रुपये की रिकवरी हो चुकी है।’
•  बैंक ने यह भी कहा कि उसने कई बैंकों को लैटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू), फॉरेन लेटर ऑफ क्रेडिट (एफएलसी) और अन्य मदों में 6,586.11 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है। एनपीए की रिकवरी के लिए बैंक ने 3,000 कर्मचारियों को परिचालन कार्यो से हटाकर कर्ज वसूली के काम में लगाया है।

7. अनुमान से बहुत बड़ी है हमारी आकाशगंगा
• अगर कोई अंतरिक्ष यात्री हमारी आकाशगंगा ‘मिल्की वे’ के एक छोर से दूसरे छोर तक जाना चाहे तो ऐसा करने में उसे दो लाख वर्ष लगेंगे। इतने वर्षो में भी यह यात्र तभी पूरी हो पाएगी जब वह प्रकाश की गति से चले। स्पेन के वैज्ञानिकों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मिल्की वे पुराने अनुमानों से कई गुना ज्यादा बड़ी है। इसके वलय अभी तक की सोच से ज्यादा विस्तृत हैं।
• वलय का व्यास करीब दो लाख प्रकाश वर्ष : वैज्ञानिक मार्टिन लोपेज कॉरेडोइरा के अनुसार, मिल्की वे के वलय का व्यास करीब दो लाख प्रकाश वर्ष है। बता दें कि हमारी आकाशगंगा की तरह घुमावदार आकार की आकाशगंगा जिसे स्पाइरल गैलेक्सी कहते हैं का वलय काफी पतला होता है।
• ज्यादातर तारे इसी हिस्से में मौजूद होते हैं। अभी तक वैज्ञानिकों को इसकी जानकारी नहीं थी कि वलय के केंद्र से सूर्य की दूरी से दोगुनी दूरी पर भी कई तारे हैं। सबसे रोचक बात यह है कि सूर्य की दूरी से सिर्फ दो गुनी नहीं बल्कि तीन गुनी और चार गुनी दूरी पर भी बड़ी संख्या में तारे मौजूद हैं।
• प्रोजेक्ट से ये जानकारियां जुटाई गईं थीं : वैज्ञानिकों ने इसका पता एपोजी और लामोस्ट नामक प्रोजेक्ट से मिली जानकारियों का विश्लेषण करने के बाद लगाया। इन दोनों प्रोजेक्ट के तहत तारों के विस्तार, उनकी गति और रासायनिक संरचनाओं की जानकारी इकट्ठा की गई थी।
• शोधकर्ता कालरेस एलेंदे ने बताया, ‘तारों की मेटालिसिटिज (तारों या अन्य खगोलीय पिंडों के द्रव्यमान का भाग जिसमें हाइड्रोजन और हीलियम शामिल नहीं होते) और वलय के केंद्र के बीच दूरी का पता लगाया गया। शोध में सामने आया कि केंद्र से लंबी दूरी पर भी अधिक मेटालिसिटिज वाले तारे मौजूद हैं। इससे स्पष्ट हुआ कि मिल्की वे का वलय बहुत बड़ा है।’

8. राफेल नडाल 11वीं बार बने फ्रेंच ओपन चैंपियन
• दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने रविवार को एकतरफा मुकाबले में आस्ट्रिया के डोमीनिक थिएम को सीधे सेटों में हराकर रिकॉर्ड 11वीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरु ष एकल का खिताब जीत लिया। स्पेन के शीर्ष वरीय नडाल ने फाइनल में 6-4, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की।
• नडाल का रोलां गैरो पर यह 11वां और कॅरियर का 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। स्पेन के इस खिलाड़ी ने किसी एक ग्रैंड स्लैम में सर्वाधिक खिताब के मारग्रेट कोर्ट के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। मारग्रेट ने 1960 से 1973 के बीच आस्ट्रेलिया ओपन में यह उपलब्धि हासिल की थी। क्ले कोर्ट पर यह नडाल और थिएम का 10वां मुकाबला था जिसमें स्पेन के खिलाड़ी ने सातवीं जीत दर्ज की।
• नडाल अब सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर से तीन मेजर खिताब पीछे हैं जिनके नाम पर 20 ग्रैंड स्लैम खिताब दर्ज हैं। वह हालांकि फेडरर से चार साल छोटे हैं।
• स्पेन के 32 साल के नडाल अपने 24वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेल रहे थे जबकि थिएम पहली बार किसी मेजर फाइनल का हिस्सा बने थे।
• थिएम 1995 में रोलां गैरो में थामस मस्टर के खिताब जीतने के बाद किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनाने वाले आस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी हैं।

*🔷1. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दिया है?*
जॉर्डन के प्रधानमंत्री हानी अल-मुल्की ने अपने पद से इस्तीफा दिया है| इन्होनें जॉर्डन में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के कारण अपने पद से इस्तीफा दिया है| जॉर्डन में प्रदर्शनकारी आयकर कानून को वापिस लेने की मांग कर रहे हैं| यह कानून 2016 में जॉर्डन और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के बीच हस्ताक्षरित 70 करोड़ डॉलर के विस्तारित फंड सुविधा कार्यक्रम के हिस्से के रूप में कई वित्तीय सुधारों का हिस्सा है| इस विधेयक का मुख्य लक्ष्य कर संग्रह को बेहतर करना, कर चोरी पर लगाम लगाना और कर आय को बढ़ाना है|

*🔷2. हाल ही में किस देश की महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस देना शुरू किया गया है?*

सऊदी अरब की महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस देना शुरू किया गया है| सऊदी अरब दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है जहां महिलाओं के गाड़ी चलाने पर रोक थी| सऊदी शाह मोहम्मद बिन सलमान ने वर्ष 2017 में एक आदेश जारी किया था जिसके मुताबिक महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार दिया गया है|

*🔷3. हाल ही में पहली हेली-टैक्सी सेवा कहाँ पर शुरू की गई है?*
पहली हेली-टैक्सी सेवा शिमला और चंडीगढ़ के मध्य शुरू की गई है| इस हेली-टैक्सी सेवा में प्रति व्यक्ति न्यूनतम किराया 2,999 रुपये होगा| यह सेवा पवन हंस हेलिकॉप्टर लिमिटेड की सहायता से शुरू की गई है|

*🔷4. हाल ही में किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय रखा गया है?*
मुगल सराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय रखा गया है| दीनदयाल उपाध्याय स्वयंसेवक संघ के विचारक थे| दीनदयाल उपध्याय 1968 में इसी रेलवे स्टेशन के निकट मृत पाये गये थे|

*🔷5. शरीफ इस्माइल कौन है?*
शरीफ इस्माइल मिस्र के प्रधानमंत्री है| हाल ही में इन्होनें अपने पद से इस्तीफा दे दिया है| इनका इस्तीफा राजनीतिक परंपरा का हिस्सा है, जिसमें राष्ट्रपति के नए कार्यकाल की शुरुआत के मौके पर सरकार इस्तीफा देती है| शरीफ सितंबर 2015 से मिस्र के प्रधानमंत्री पद पर अपनी सेवाएँ दे रहे थे|

*🔷6. हाल ही में ‘महा सम्प्रोक्षणम’ नामक अनुष्ठान कहाँ पर आयोजित किया गया है?*
‘महा सम्प्रोक्षणम’ नामक अनुष्ठान सिंगापुर में स्थित 100 वर्षों के अधिक पुराने हिंदू मंदिर में आयोजित किया गया है| यह अनुष्ठान हर 12 से 15 वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है|

*🔷7. महात्मा गाँधी को ट्रेन से बाहर फेंके जाने की घटना कब घटित हुई थी?*
महात्मा गाँधी को ट्रेन से बाहर फेंके जाने की घटना 7 जून 1883 में घटित हुई थी| उनसे कहा गया कि यह डिब्बा गोरों के लिए है। उस रात ट्रेन से निकाले गए गांधी ठंड से कांप रहे थे, इस अपमान पर उन्होंने संकल्प लिया, ‘मैं चुप नहीं रहूंगा, मैं लड़ूंगा…’ इस घटना ने उनके मन में सत्याग्रह के सिद्धांतों को जन्म दिया। इसके बाद ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में शांतिपूर्ण विरोध किया और भारत में लोगों को भेदभावपूर्ण ब्रिटिश शासन के खिलाफ एकजुट किया। था| हाल ही में इस घटना को 125 वर्ष पूरे होने की उपलक्ष्य में बायोपिक ‘मेकिंग ऑफ ए महात्मा’ की स्क्रीनिंग की गई है|

*🔷8. पहला दिव्यांग क्रिकेट वर्ल्ड कप किस देश में आयोजित किया जायेगा?*
पहला दिव्यांग क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड में आयोजित किया जायेगा| फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप आईसीसी से संबद्ध नहीं है। इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी|

*🔷9. “वेटिकन सिटी ” कहाँ पर स्थित है?*
“वेटिकन सिटी” इटली की राजधानी रोम के पास स्थित दुनिया का सबसे छोटा देश है। यहां की आबादी करीब 1 हजार है। ये एकमात्र ऐसा देश है, जिसे यूनेस्को ने वर्ल्ड हैरिटेज का दर्जा दिया है। इसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है। इस केंद्र से पोप दुनियाभर में फैले रोमन कैथोलिक चर्च का संचालन करते हैं। इस देश के अपने सिक्के, अपना डाक विभाग, रेडियो आदि हैं। इसकी राजभाषा लातिनी है। वेटिकन सिटी में एक विशाल म्यूजियम है। इस म्यूजियम में बढ़ी संख्या में पैंटिंग्स लगाई गई हैं। अगर हर एक-एक पैंटिंग को 1-1 मिनट देखा जाए तो सभी पैंटिंग्स को देखने में करीब 4 साल का समय लग जायेगा|

*🔷10. चौसा का युद्ध कब लड़ा गया था?*
चौसा का युद्ध 7 जून 1539 में लड़ा गया था| यह युद्ध शेरशाह और मुगल शासक हूमायूं के मध्य लड़ा गया था| इस युद्ध में शेरशाह ने हूमायूं को बुरी तरह पराजित किया था|

1) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 1 जून 2018 से "वित्तीय साक्षरता सप्ताह" (“Financial Literacy Week”) का प्रारंभ किया। इस सप्ताह के लिए क्या थीम (theme) चयनित किया गया है? - "उपभोक्ता संरक्षण" (Consumer Protection)
विस्तार: 2 जून 2018 से भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा शुरू किए गए "वित्तीय साक्षरता सप्ताह" (“Financial Literacy Week”) का चयनित थीम "उपभोक्ता संरक्षण" (Consumer Protection) है। सप्ताह भर लम्बा यह आयोजन 10 जून 2018 तक चलेगा तथा इसमें आरबीआई बैंक ग्राहकों को वित्तीय उत्पादों तथा सेवाओं के बारे में जागरुकता फैलाने के अलावा उत्कृष्ठ वित्तीय तौर-तरीकों तथा डिज़िटल तरीके अपनाने के बारे में तमाम महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करेगा।
- "वित्तीय साक्षरता सप्ताह" के दौरान इस बार "उपभोक्ता संरक्षण" के बारे में अधिक जानकारियाँ प्रदान की जायेंगी। इसमें अनाधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेन-देन (unauthorised electronic banking transaction) होने की स्थिति में ग्राहकों की अधिकतम देयताओं (maximum liability) के बारे में बताया जायेगा तथा सुरक्षित डिज़िटल लेन-देन के बारे में जानकारियाँ प्रदान की जायेंगी।
- ग्राहकों को यह जानकारी भी प्रदान की जायेगी की अनाधिकृत डिज़िटल लेन-देन होने की स्थिति में यदि बैंक को 3 दिन के भीतर जानकारी प्रदान कर दी जाती है तो ग्राहक की देयता (liability) शून्य होगी।
.........................................................................
2) 31 मई 2018 को केन्द्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की वृद्धि दर (Growth Rate) 7.7% रही जोकि पिछली 7 तिमाहियों की सर्वाधिक वृद्धि दर है। वर्ष 2017-18 की कुल वृद्धि दर कितनी रही? –
6.7%
विस्तार: मैन्यूफैक्चरिंग, निर्माण, सेवा क्षेत्र और कृषि क्षेत्र के रफ्तार पकड़ने के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था ने वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान पिछली 7 तिमाहियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 7.7% की शानदार वृद्धि दर हासिल की। यह जानकारी भारत सरकार द्वारा 31 मई 2018 को जारी आंकड़ों से सामने आई।
- हालांकि वर्ष 2017-18 की कुल वृद्धि दर पिछले वर्ष (2016-17) की 7.1% की वृद्धि दर के मुकाबले 6.7% रहकर कुछ कमजोर रही जिसका मुख्य कारण केन्द्र सरकार के विमुद्रीकरण (demonetization) और जीएसटी लागू (GST) करने के चलते अर्थव्यवस्था को लगे शुरुआती झटकों को माना जा रहा है।
.........................................................................
3) 1 जून 2018 को जारी जानकारी के अनुसार टाटा कैमिकल्स (Tata Chemicals) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) स्थित अपनी कौन सी उर्वरक उत्पादन इकाई को बेचकर अपने आपको उर्वरक व्यवसाय से बाहर कर लिया है? -
हल्दिया उर्वरक इकाई (Haldia fertiliser unit)
विस्तार: टाटा समूह (Tata Group) की कम्पनी टाटा कैमिकल्स (Tata Chemicals) ने 1 जून 2018 को जानकारी दी कि कम्पनी ने पश्चिम बंगाल के हल्दिया (Haldia) में स्थित उर्वरक इकाई को 872.84 करोड़ रुपए के मूल्य पर नीदरलैण्ड्स (Netherlands) के इण्डोरामा समूह (Indorama Holdings BV) की कम्पनी को बेच दिया है। यह फॉस्फेट उर्वरक उत्पादन इकाई है तथा इसे इण्डोरामा समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली कम्पनी आईआरसी एग्रोकैमिकल्स (IRC Agrochemicals) को बेचा गया है।
- इस बिक्री के साथ टाटा कैमिकल्स उर्वरक व्यवसाय से बाहर हो गया है तथा कम्पनी द्वारा इस सम्बन्ध में जारी जानकारी के अनुसार अब इनॉर्गेनिक रसायन (inorganic chemicals) के अलावा अपना ध्यान विशेष रसायन (speciality chemical) तथा खाद्य व्यवसाय (food businesses) संवर्ग पर ही देगी।
.........................................................................
4) भारत में महिलाओं तथा बच्चों से सम्बन्धित अपराधों की फॉरेंसिक जाँच कर ऐसे अपराधों को सजा के दायरे के उद्देश्य को पूरा करने वाली देश की पहली उच्चीकृत डीएनए फॉरेंसिक प्रयोगशाला (advanced DNA forensic laboratory) की आधारशिला 1 जून 2018 को किस स्थान पर रखी गई? - चण्डीगढ़ (Chandigarh)
विस्तार: केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गाँधी ने 1 जून 2018 को एक उच्चीकृत डीएनए फॉरेंसिक प्रयोगशाला की आधारशिला चण्डीगढ़ (Chandigarh) की सेण्ट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (advanced DNA forensic laboratory) के प्रांगण में रखी। इस प्रस्तावित फॉरेंसिक प्रयोगशाला की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह विशेष रूप से महिला तथा बच्चों से सम्बन्धित अपराधों की पड़ताल के लिए स्थापित की जा रही है। यह प्रयोगशाला ऐसे अपराधों के खिलाफ अधिक ठोस तथा न्यायालय में अर्ह प्रमाणों को प्रस्तुत करने में भूमिका निभायेगी।
- देश की 23 प्रयोगशालाओं से एकत्रित आंकड़ों के अनुसार देश भर में प्रतिवर्ष यौनाचार के 20,000 नए मामले सामने आते हैं लेकिन फॉरेंसिक साक्ष्यों तथा विश्लेषण के अभाव में उन्हें न्यायालय में सिद्ध करना मुश्किल होता है।
.........................................................................
5) 31 मई 2018 को जारी टाइम्स हायर एजूकेशन (Times Higher Education) की वर्ल्स रेप्यूटेशन रैंकिंग्स 2018 (World Reputation Rankings 2018) में नामित दुनिया के 100 सर्वोच्च विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल एकमात्र भारतीय संस्थान कौन सा है? - इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (बंगालूरू)
विस्तार: बंगालूरू (Bengaluru) स्थित इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (Indian Institute of Science - IISc) टाइम्स हायर एजूकेशन (Times Higher Education) की वर्ल्स रेप्यूटेशन रैंकिंग्स 2018 (World Reputation Rankings 2018) में नामित दुनिया के 100 सर्वोच्च विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल एकमात्र भारतीय संस्थान है। यह सूची 31 मई 2018 को जारी की गई। IISc को इस रैंकिंग में 91 से 100 रैंकिंग बैण्ड में रखा गया है। इस सूची में सबसे ऊपर अमेरिका के तीन विश्वविद्यालय – हार्वर्ड (Harvard), मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (Massachusetts Institute of Technology - MIT) और स्टैनफोर्ड (Stanford) को (क्रमश:) रखा गया है। वहीं ब्रिटेन की कैम्ब्रिज (Cambridge) और ऑक्सफोर्ड (Oxford) चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
- यह वर्ष 2011 के बाद पहली बार हुआ है जब भारत के किसी संस्थान को दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की इस सूची में स्थान मिला है। उल्लेखनीय है कि टाइम्स हायर एजूकेशन की वर्ल्स रेप्यूटेशन रैंकिंग्स को दुनिया के सबसे विस्तृत व जटिल अकादमिक ओपीनियन सर्वे और अनुसंधान प्रक्रिया द्वारा तैयार किया जाता है।
6) 4 जून 2018 को भारत ने अभी तक के सबसे सस्ते मूल्यों पर तरलीकृत प्राकृतिक गैस (liquefied natural gas - LNG) की पहली खेप किस देश से हासिल की? – रूस (Russia)
विस्तार: भारत ने 4 जून 2018 को मात्र 7 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (mmBtu) की दर पर रूस (Russia) से तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) की पहली खेप हासिल की जोकि भारत के लिए एलएनजी की अब तक की सबसे कम आयात दर है। यह एलएनजी रूस की दिग्गज गैस कम्पनी गैज़प्रॉम (Gazprom) द्वारा "एलएनजी कानो" (‘LNG Kano’) नामक एलएनजी कैरियर जहाज द्वारा भेजी गई थी तथा 4 जून 2018 को गुजरात के दाहेज (Dahej) स्थित पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड (Petronet LNG Ltd.) के आयात टर्मिनल पर पहुँची।
- उल्लेखनीय है कि एलएनजी की यह दर भारत को एलएनजी निर्यात करने वाले सबसे पुराने आपूर्तिकर्ता देश कतर (Qatar) के मूल्य के मुकाबले 1.5 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (mmBtu) कम है। एलएनजी का यह आयात गैज़प्रॉम से भारत के 20 वर्षीय ऐतिहासिक करार के तहत हुआ है जिसके तहत भारत रूस से इस समयावधि के दौरान लगभग 25 अरब डॉलर की एलएनजी का आयात करेगा।
.................................................................
7) केन्द्र सरकार ने 4 जून 2018 को किसे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का चौथा उप-गवर्नर (Deputy Governor) नियुक्त किया? -
महेश कुमार जैन (Mahesh Kumar Jain)
विस्तार: आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबन्ध निदेशक (MD) महेश कुमार जैन (Mahesh Kumar Jain) को केन्द्र सरकार ने 4 जून 2018 को भारतीय रिज़र्व बैंक का चौथा उप-गवर्नर नियुक्त कर दिया। इसके साथ ही पिछले लगभग एक वर्ष से रिक्त यह पद भर दिया गया है।
- उप-गवर्नर का यह पद अगस्त 2017 में एस.एस. मुन्द्रा (S.S. Mundra) के सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त था। उनके उत्तराधिकारी के चयन के लिए केन्द्र सरकार ने दो बार साक्षात्कारों का दौर संचालित किया था। आरबीआई के तीन अन्य उप-गवर्नर हैं - एन.एस. विश्वनाथन, विरल. वी. आचार्य और बी.पी. कानूनगो।
- महेश कुमार जैन अब आरबीआई के निगरानी विभाग (supervisory department) को देखेंगे जिसके जिम्मे बैंकिंग प्रणाली को साफ रखने की अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने आईडीबीआई प्रमुख बनने से पूर्व दो वर्ष तक इण्डियन बैंक (IDBI Bank) का नेतृत्व किया था। उनसे जुड़ी खास बात यह है कि उन्होंने आईडीबीआई और इण्डियन बैंक दोनों को पटरी लाने में अहम भूमिका निभाई है।
.................................................................
8) ग्वाटेमाला (Guatemala) के उस सक्रिय ज्वालामुखी का क्या नाम है जो जून 2018 के दौरान खतरनाक तरीके से प्रस्फुटित हो गया जिसके कारण कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई? - वॉल्केन डे फ्यूगो (Volcán de Fuego)
विस्तार: मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला की राजधानी ग्वाटेमाला सिटी से लगभग 44 किलोमीटर दूर स्थित वॉल्केन डे फ्यूगो (Volcán de Fuego) नामक ज्वालामुखी पर्वत की गणना दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में होती है। इस ज्वालामुखी का स्पेनी भाषा में अर्थ ही "अग्नि ज्वालामुखी" ("Volcano of Fire") है। इस ज्वालामुखी में 3 जून 2018 से प्रस्फुटन प्रारंभ हो गया।
- ज्वालामुखी के इस प्रस्फुटन को 1902 के सेंटा मारिया (Santa María) ज्वालामुखी प्रस्फुटन के बाद ग्वाटेमाला का सबसे खतरनाक प्रस्फुटन बताया गया तथा 4 जून 2018 तक इसके चलते ज्वाल

No comments: