#ट्रेड_वॉर
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की तरफ़ से शुरू किए गए ट्रेड वॉर का असर अब भारत पर भी दिखने लगा है.
हिन्दु्स्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत अगले हफ़्ते अमरीका से आयात की जाने वाली 30 संशोधित वस्तुओं की सूची पर 240 मिलियन डॉलर का आयात शुल्क लगा सकता है.
अमरीका ने भारत से आयात किए जाने वाले एल्युमिनियम और स्टील पर एकतरफ़ा उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी कर दी थी. भारत इसी के पलटवार में यह क़दम उठा सकता है.
भारत ने अमरीका से आयात किए जाने वाले सामानों की संशोधित सूची विश्व व्यापार संगठन को सौंप दिया है. इनमें बादाम, सेब, फॉस्फोरिक ऐसिड और 800 सीसी से ज़्यादा इंजन की मोटरसाइकल शामिल हैं.
अमरीकी के जवाब में भारत इन वस्तुओं पर अतिरिक्त आयात शुल्क लगाएगा. 18 मई को भारत ने विश्व व्यापार संगठन को अमरीका से आयात की जाने वाली 20 वस्तुओं सूची सौंपी थी, जिसमें 166 मिलियन डॉलर के अतिरिक्त आयात शुल्क की बात कही गई थी
No comments:
Post a Comment