Saturday, 16 June 2018

वायुराशि

** #वायुराशि **
------------------
1. वायुराशि क्या है ?
►-वायुमंडल का वह विस्तृत भाग जिसमें तापमान तथा आर्द्रता के भौतिक लक्षण क्षैतिज दिशा के समरूप हों, वायुराशि कहलाता है । सामान्यत: वायुराशियां सैकड़ों किलोमीटर तक विस्तृत होती हैं । एक वायु राशि में कई परतें होती हैं, जो एक-दूसरे के ऊपर क्षैतिज दिशा में फैली होती है । प्रत्येक परत में वायु के तापमान तथा आर्द्रता की स्थिति करीब समान होती है । यह जलवायु तथा मौसम के अध्ययन में अहम भूमिका निभाती है ।
2. वाताग्र (Fronts) का अभिप्राय क्या है ?
►-दो विभिन्न प्रकार की वायु-राशियां आसानी से आपस में मिश्रित नहीं होतीं और तापमान तथा आद्रता संबंधी अपना अस्तित्व बनाए रखने के प्रयास करती है । इस तरह दो अलग-अलग वायु राशियां एक सीमातल द्वारा अलग रहती हैं । इस सीमातल को वाताग्र कहते हैं ।
3. उष्ण वाताग्र क्या है ?
►-जब गर्म वायु हल्की होने कारण ठंडी तथा भारी वायु के ऊपर चढ़ जाती है ।
4. शीत वाताग्र क्या है ?
►-ठंडी और भारी वायु जब उष्ण एवं हल्की वायु राशि के विरुद्ध आगे बढ़ती है ।
5. आर्द्रता (Humidity) किसे कहते हैं ?
►-वायुमंडल में उपस्थित जलवाष्प को आर्द्रता कहते हैं ।
6. किस वायु में सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत होती है ?
►-संतृत्प वायु
7. संघनन (Condensation ) का तात्पर्य क्या है ?
►-जल की गैसीय अवस्था के तरल या ठोस अवस्था में परिवर्तित होने की क्रिया को संघनन कहते हैं ।
8. ओसांक (Dew Point) का मतलब क्या है ?
►-वायु के जिस तापमान पर जल अपनी गैसीय अवस्था से तरल या ठोस अवस्था में परिवर्तित होता है उसे ओसांक कहते हैं ।
9. ओस पड़ने के लिए ओसांक कितना होना चाहिए ?
►-हिमांक (00C) से ऊपर
10. पाला या तुषार (Frost) कब पड़ता है ?
►-जब ओसांक, हिमांक से नीचे होता है तब ओस के स्थान पर पाला पड़ता है । दूसरे शब्दों में, जमी हुई ओस को ही पाला कहते हैं ।
11. कोहरा (Fog) का निर्माण कैसे होता है ?
►-वायुमंडल की निचली परतों में एकत्रित धूल-कण, धुएं के रज एवं संघनित जल-पिंडों को कोहरा कहते हैं । ओसांक से नीचे वायु का तापमान कम होने पर
कोहरे का निर्माण होता है ।
12. धुंध (Mist) क्या है ?
►-हल्के-फुल्के कोहरे ।

No comments: