Wednesday 30 May 2018

Geography one liner gk

1. प्रतिरक्षण निष्क्रिय किसका प्रयोग करके प्रतिरक्षीयों को बनाने की एक परिघटना है .
उत्तर. प्रतिरक्षीयों
2. एक प्रवर्धक उपकरण है.
उत्तर. ट्रांजिस्टर
3. बिजली के हीटर में नाइक्रोम का प्रयोग क्यों किया जाता है.
उत्तर. इसका गलनांक अत्यधिक होता है और इसका प्रतिरोध अधिक होता है.
4. ज्वालामुखी गतिविधियों से किस प्रकार की झील बनती है.
उत्तर. काल्डेरा झील
5. सूर्य प्रकाश के प्रिज्म द्वारा बने वर्णक्रम के रंगों में सर्वाधिक आवृत्ति वाला रंग होता है.
उत्तर. बैंगनी
6. रियासत झांसी को भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का अंग बनाया गया था.
उत्तर. राज्य अपहरण नीति के माध्यम से
7. किसकी अध्यक्षता असदस्य द्वारा की जाती है .
उत्तर. राज्यसभा
8. सरकारों को एकात्मक और संघीय रूप में वर्गीकृत करने का आधार क्या है.
उत्तर. केंद्र और राज्य के बीच संबंध
9. युएसए की सिरेना विलियम्स ने फाइनल में किसको हराकर महिला सिंगल्स यूएस ओपन 2012 का खिताब जीता था.
उत्तर. विक्टोरिया अजारेन्का
10. अंग्रेजी भाषा को भारत में शिक्षा के माध्यम के रूप में आरंभ किया गया.
उत्तर. लार्ड मैकाले द्वारा

11. भारत के किस देश को सबसे अधिक हरा माना जाता है.
उत्तर. चंडीगढ़
12. किस रंग की तरंगदैर्ध्य से कम है.
उत्तर. पराश्रव्य तरंगें
13. किस राज्य में बाल लिंगानुपात भारत में न्यूनतम है .
उत्तर. हरियाणा
14. वर्ष के दौरान किसी खेत में एक से अधिक फसल पैदा करने को क्या कहते हैं.
उत्तर. बहुशस्योत्पादन
15. हरी खाद प्राप्त की जाती है.
उत्तर. हरित शिम्ब पादपों के अपघटन से
16. फाइलेरिया का संचार किसके द्वारा किया जाता है.
उत्तर. ऐनोफिलीज मच्छर
17. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु तक पद पर रहते हैं
उत्तर. 65 वर्ष
18. लोकसभा के महासचिव की नियुक्ति कौन करता है.
उत्तर. अध्यक्ष
19. इडुक्की जल विद्युत संयंत्र किस नदी पर है.
उत्तर. पेरियार

No comments: