Thursday 9 June 2022

Current affairs

• वर्ष 2006-07 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए ‘सॉयल हेल्थ कार्ड’ नामक प्रयास शुरू किया था।

अहमदाबाद में रखी गई ओलंपिक स्तर के खेल परिसर की आधारशिला
हाल ही में केंद्रीय गृह मामलों और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 632 करोड़ रुपये की लागत से अहमदाबाद में ओलंपिक स्तर के खेल परिसर की आधारशिला रखी। सरकार अहमदाबाद में सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, नारनपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, तथा तीन और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के साथ अहमदाबाद में ओलंपिक के सभी खेलों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैदान एवं स्थान बनाना चाहती है। 
महत्त्वपूर्ण बिंदु:
 • यह विश्व स्तरीय खेल स्टेडियम अहमदाबाद के नारनपुरा के पड़ोस में स्थापित किया गया है।
 • इसमें तैराकी सहित विभिन्न प्रकार की इनडोर एवं आउटडोर  गतिविधियों में खेलने और प्रशिक्षण की सुविधा है।
 • 1.15 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में निर्मित होने के साथ इसमें एक इनडोर खेल क्षेत्र, एक सामुदायिक खेल क्षेत्र और एक जलीय स्टेडियम शामिल है।
 • केंद्र सरकार को यह उम्मीद है कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और नारनपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की मौजूदगी अहमदाबाद को ओलंपिक की तैयारी हेतु उपयुक्त बना देगी।

No comments: