Thursday 9 June 2022

04 June 2022 Current Affairs

04 June 2022 Current Affairs 


4 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
Ans. International Day of Innocent Children Victims of Aggression - आक्रमण के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 4 जून को आयोजित एक संयुक्त राष्ट्र उत्सव है। इसकी स्थापना 19 अगस्त 1982 को हुई थी।

कौन हाल ही में देश के दिग्गज उद्योगपतियों की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपए की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे ?
Ans. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी - योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आज से शुरू होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) थ्री के जरिये धरातल पर उतरने वाली इन परियोजनाओं से पांच लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है।

किस नेता की 99 वीं जयंती के अवसर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने हाल ही में कलैगनार कलाईथुरई विथागर और कलैगनार एजुथुकोल पुरस्कारों का वितरण किया?
Ans. दिवंगत नेता एम करुणानिधि - तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने गुरुवार को दिवंगत नेता एम करुणानिधि के 99 वीं जयंती के अवसर पर कलैगनार कलाईथुरई विथागर और कलैगनार एजुथुकोल पुरस्कारों का वितरण किया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हाल ही में पंचकुला में किस खेल को लांच करेंगे?
Ans. खेलो इंडिया युवा खेल 2021 - खेलो इंडिया युवा खेल चार से 13 जून तक आयोजित किये जायेंगे। खेलो इंडियो युवा खेलों 2021 के चौथे चरण में पूरे देश से करीब 8,500 खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ हिस्सा लेंगे। ’’

भारत ने किस देश में संघर्षरत पक्षों के बीच संघर्षविराम दो महीने और बढ़ाने के समझौते का आज स्वागत किया?
Ans. यमन में - भारत ने यमन में संघर्षरत पक्षों के बीच संघर्षविराम दो महीने और बढ़ाने के समझौते का आज स्वागत किया तथा उम्मीद जताई कि इससे देश में राजनीतिक संवाद शुरू होगा जिससे शांति, सुरक्षा और स्थिरता स्थापित हो सकेगी।

अमेरिका की कोको गॉफ किस खेल से सम्बंधित रखती है?
Ans. टेनिस - अमेरिका की कोको गॉफ फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में इटली की मार्टिना ट्रेविसान को हराकर ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं।

हाल ही में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जिन्हें राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित किया गया है.
Ans. संत बलबीर सींचेवाल तथा विक्रमजीत साहनी - आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पर्यावरणविद् संत बलबीर सींचेवाल तथा समाजसेवी विक्रमजीत सिंह साहनी को पंजाब से राज्यसभा के लिये निर्वाचित घोषित किया गया है।

उत्तरी कमान मुख्यालय उधमपुर में एक से तीन जून तक कौनसा तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है?
Ans. रणनीतिक सम्मेलन - उत्तरी कमान मुख्यालय उधमपुर में एक से तीन जून तक तीन दिवसीय ‘रणनीतिक सम्मेलन’ का आयोजन कर रहा है।

No comments: