Wednesday 2 March 2022

Daily MCQ

1.निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र अधिनियम, 1991 के अधिनियमन को लागू करने के बाद राजधानी दिल्ली में एक विधानसभा का गठन किया गया?
(A) 69वाँ संविधान संशोधन
(B) 67वाँ संविधान संशोधन
(C) 56वाँ संविधान संशोधन
(D) 79वाँ संविधान संशोधन
उत्तर : (A) 69वाँ संविधान संशोधन

2.60 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम सांद्रता वाले …………… युक्त पानी को आमतौर पर सौम्य माना जाता है।
(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) पोटैशियम बाइकार्बोनेट
(C) पोटैशियम कार्बोनेट
(D) सोडियम कार्बोनेट
उत्तर : (A) कैल्शियम कार्बोनेट

3.भारतीय लोगों को बैंकिंग सुविधाओं की सार्वभौमिक पहुँच प्रदान करने के लिए, 2014 में निम्नलिखित में से कौन-सी वित्तीय योजना आरंभ की गई थी?
(A) प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)
(B) स्टैंड अप इंडिया
(C) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
(D) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
उत्तर : (A) प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)

4.भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वित्त विधेयक का उल्लेख किया गया है?
(A) अनुच्छेद 112
(B) अनुच्छेद 110
(C) अनुच्छेद 145
(D) अनुच्छेद 134
उत्तर : (A) अनुच्छेद 112

5.बड़ा इमामबाड़ा, अद्भुत वास्तुकला वाली एक ऐतिहासिक इमारत, निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) हैदराबाद
(C) पानीपत
(D) मुंबई
उत्तर : (A) लखनऊ

6.नाइट्रस ऑक्साइड एक रंगहीन और गंधहीन पदार्थ है, जिसे …………….. के नाम से भी जाना जाता है।
(A) गुब्बारे (बैलून) की गैस
(B) आंसू (टियर) गैस
(C) हास्य (लाफिंग) गैस
(D) निद्रा (स्लीपिंग) गैस
उत्तर : (C) हास्य (लाफिंग) गैस

7.सल्तनत काल (1206 ईस्वी – 1526 ईस्वी) के दौरान दिल्ली पर कितने राजवंशों ने शासन किया?
(A) 6
(B) 4
(C) 5
(D) 3
उत्तर : (C) 5

8.निम्नलिखित में से किस को अपेक्षाकृत कम ऊष्मा वाली सामग्री के कारण कोयले के निम्नतम श्रेणी के भूरे रंग वाले कोयले के रूप में भी जाना जाता है?
(A) लिग्नाइट
(B) पीट
(C) बिटुमेन
(D) एन्थ्रेसाइट
उत्तर : (A) लिग्नाइट

9.इंटरनेशनल फेडरेशन गवर्निंग एसोसिएशन फुटबॉल का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) स्विट्जरलैंड
(D) स्पेन
उत्तर : (C) स्विट्जरलैंड

10.संविधान बनाने के लिए संविधान सभा ने कितनी छोटी समितियाँ बनाई थीं?
(A) 9
(B) 11
(C) 20
(D)13
उत्तर : (D)13

No comments: