1. एनसीआरबी के द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का कौन-सा राज्य आत्महत्या के मामले में पहले स्थान पर रहा है?
उत्तर : महाराष्ट्र
2. भारत के किस राज्य में जन्मे प्रसिद्ध अभिनेता यूसुफ हुसैन का हाल ही में निधन हो गया है?
उत्तर : पंजाब
3. डीआरडीओ और किस भारतीय सेना ने भारत के लंबी दूरी के पहले स्वदेशी बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
उत्तर : भारतीय वायु सेना
4. भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किस राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक आवास योजना का उद्घाटन किया है?
उत्तर : गुजरात
5. 31 अक्टूबर को पूरे भारत में कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर : राष्ट्रीय एकता दिवस
6. कौन-सा मंत्रालय “डीप डाइव ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम” का आयोजन कर रहा है?
उत्तर : इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
7. किस संगठन ने “State of the Climate in Asia” नामक रिपोर्ट जारी की है?
उत्तर : विश्व मौसम विज्ञान संगठन
8. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने “National Formulary of India” के कौन से संस्करण का शुभारंभ किया है?
उत्तर : छठे
9. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 12,830 केस (446 मौतें)
10. आज के दिन (31 अक्टूबर) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : विश्व शहर दिवस और विश्व बचत दिवस।
No comments:
Post a Comment