Sunday 1 March 2020

मैरी कॉम (मुक्केबाज)

मैरी कॉम (मुक्केबाज)
* मैरी कॉम भारत की प्रसिद्ध महिला मुक्केबाज है
* मैरी कॉम का पूरा नाम मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम (M C Mary Kom) है जिन्हें मैरी कॉम के ही नाम से ज्यादातर जाना जाता है
* मैरी कॉम भारत के मणिपुर की मूल निवासी है
* मैरी कॉम का जन्म 1 मार्च 1983 को मणिपुर के चुराचांदपुर में हुआ था
* मैरी कॉम 5 बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की विजेता है
* मैरी कॉम का जन्म एक गरीब किसान परिवार में हुआ था
* मैरी कॉम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लोकटक क्रिश्चियन मॉडल स्कूल और सेंट हेवियर स्कूल से की
* हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए इंफाल गई जहां परीक्षा में फेल होने के कारण स्कूल छोड़ दी और फिर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय से परीक्षा दी
* मैरी कॉम के मन में बॉक्सिंग का आकर्षण 1999 में उत्पन्न हुआ जब उन्होंने खुमान लम्पक स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में लड़कियों को लड़कों से बॉक्सिंग करते हुए देखा
* मणिपुर के बॉक्सर डिंग्को सिंह ने भी मैरीकॉम को प्रेरित किया
* मैरी कॉम की ऊंचाई 158.49 सेमी है
* मैरी कॉम का वजन 51 kg है
* मैरी कॉम के कोच नरजीत सिंह, चार्ल्स एक्टिनसन है
* मैरी कॉम की शादी में ओन्लर कॉम हुई
* मैरी कॉम जुड़वा बच्चे के साथ तीन बच्चों की मां है
* मैरी कॉम ने पहली बार 2001 में राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब जीता था
* मैरी कॉम ने 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था
* मैरी कॉम ने 2010 के एशियाई खेल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था
* 2014 के एशियाई खेल प्रतियोगिता में मैरी कॉम ने स्वर्ण पदक जीता
* मैरी कॉम ने कजाकिस्तान की बॉक्सर को हराकर अपना गोल्ड मैडल सरिता देवी के नाम कर दिया था
* मैरी कॉम को सुपरमॉम के नाम से भी जाना जाता है
* मैरी कॉम को भारत सरकार ने 2003 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया
* 2006 में मैरी कॉम को पद्मश्री से सम्मानित किया गया
* 29 जुलाई 2009 को मैरी कॉम को भारत के सबसे बड़े खेल रत्न पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए पहलवान विजेंद्र सिंह के साथ चुना गया
* 2007 में पीपल ऑफ द ईयर
* 2014 में मैरी कॉम के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाई गई थी जिसमें मैरी कॉम की भूमिका प्रियंका चोपड़ा ने किया था
* 2008 में इस महिला मुक्केबाज को मैग्नीफिशेंट मैरी कॉम की उपाधि दी गई
* मैरी कॉम के घरवाले बॉक्सिंग के खिलाफ थे जिन्हें मैरी कॉम ने कड़ी मेहनत और लगन से मनाया
* 2018 के राष्ट्रमंडल खेल में सोना जीतने वाली पहली महिला मुक्केबाज बनी

No comments: