Sunday 1 March 2020

नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री)

नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री)
* नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री है
* नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को बख्तियारपुर में हुआ था
* स्कूली दिनों में वह रेलवे क्रॉसिंग पार करके पढ़ने जाते थे जहां घंटो मालगाड़ी खड़ी रहती थी
* एक बार नीतीश गाड़ी के नीचे से क्रॉस कर रहे थे तभी गाड़ी चल पड़ी घबराए नीतीश ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए
* जब नीतीश रेल मंत्री बने तब उसी जगह फुट ओवरब्रिज बनवाया ताकि किसी को गाड़ी के नीचे से क्रॉस ना करना पड़े
* नीतीश का बचपन से ही राजनीति की ओर झुकाव था
* बोर्ड की परीक्षा में समय पूरा होने पर इनवेजीलेटर ने नीतीश की गणित की कॉपी छीन ली मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश ने ऑर्डर दिया की स्टूडेंट को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाए
* नीतीश में युवावस्था से ही समाज सुधारक की छवि थी
* नीतीश ने अपने शादी के दहेज के तौर पर मिले ₹22000 ससुराल वालों को लौटाकर कोर्ट मैरिज की
* 1974 में नीतीश जयप्रकाश नारायण से मिले और जेपी आंदोलन में कूद पड़े
* 1975 में आपातकाल के दौरान वह जेल में रहे
* 1985 में नीतीश कुमार पहली बार विधानसभा का चुनाव हरनौत सीट से जीते
* 1989 में जनता दल के महासचिव और पहली बार सांसद बने
* 1990 में केंद्रीय कृषि और सहयोग राज्यमंत्री बने
* 1999 में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री बने
* नीतीश 1998 से 1999 तक रेल मंत्री रहे एक दुर्घटना दोनों ने इस्तीफा दे दिया और फिर 2001 से 2004 तक दोबारा रेल मंत्री बने
* साल 2000 में पहली बार 8 दिन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बने
* 2005 में भाजपा के समर्थक से वह दूसरी बार मुख्यमंत्री बने
* 2010 में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए
* 2014 में भाजपा से गठबंधन तोड़कर इस्तीफा दिया
* 2015 में महागठबंधन के साथ वह पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने
* 2017 में वह भाजपा के समर्थन से छठवीं बार मुख्यमंत्री बने
* नीतीश के पिता रामलखन सिंह वैद्य फ्रीडम फाइटर थे माता का नाम परमेश्वरी देवी है
* नीतीश के घर का नाम मुन्ना है
* नीतीश के पत्नी का नाम मंजू कुमारी है उनका निशांत कुमार नाम का बेटा है
* नीतीश का बेटा उनसे तीन गुना अमीर है

No comments: