Sunday, 1 March 2020

General Science Daily Mcq

General Science 

(1) ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्‍या कहते है।
(A) पीतल
(B) डयूरालुमिन
(C) काँसा
(D) सोलडर
>> काँसा।

(2) कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है।
(A) पारा
(B) ऐलुमिनियम
(C) ब्रोमीन
(D) ताँबा
>> ब्रोमीन।

(3) सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते है।
(A) स्‍टील
(B) उपधातु
(C) गन मेटन
(D) सोल्‍डर
>> सोल्‍डर।

(4) कार्बन का कौन सा अपरूप अधिक कठोर होता है।
(A) ग्रेफाइट
(B) हीरा
(C) कोयला
(D) काजल
>> हीरा।

(5) कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है।
(A) कॉपर हाइड्रॉक्‍साइड
(B) कॉपर हाइड्राइड
(C) कॉपर ऑक्‍साइड
(D) कुछ नहीं
>> कॉपर ऑक्‍साइड।

(6) सिलिका क्‍या है।
(A) उपधातु
(B) धातु
(C) अधातु
(D) इनमें से कोई नहीं
>> उपधातु।

(7) धातुओं को पीटकर पतला बनाना आसान है। यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है।
(A) कठोरता
(B) आघातवर्ध्‍यता
(C) चालकता
(D) सक्रियता
>> आघातवर्ध्‍यता।

(8) अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पादर है तो इसे क्‍या कहते है।
(A) पारद मिश्रधातु
(B) आयरन मिश्रधातु
(C) अमलगम
(D) जिंक मिश्रधातु
>> अमलगम।

(9) लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन सी गैस उत्‍पन्‍न होती है।
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) ऑक्‍सीजन गैस
(C) अमोनिया गैस
(D) नाइट्रोजन गैस
>> हाइड्रोजन गैस।

(10) निम्‍न में कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्राय: नहीं होता है।
(A) जल में विलयेता
(B) निम्‍न द्रवणांक
(C) ज्‍वलशीलता
(D) सभी
>> जल में विलयेता।

(11) निम्‍न में कौन विद्युत का सुचालक है।
(A) एथनॉल
(B) ग्रेफाइट
(C) हीरा
(D) एल्‍कीन
>> ग्रेफाइट।

(12) निम्‍न में कौन कार्बन के अपरूप है।
(A) हीरा
(B) फुलेरिन
(C) ग्रेफाइट
(D) सभी
>> सभी।

(13) निम्‍न में कौन एल्‍कोहल पेय के लिए उपयुक्‍त है।
(A) मेथनॉल
(B) एथेनॉल
(C) हेक्‍सेनॉल
(D) प्रोपेनॉल
>> एथेनॉल।

(14) कार्बन क्‍या है।
(A) अधातु
(B) धातु
(C) उपधातु
(D) इनमें से कोई नहीं
>> अधातु।

(15) क्‍लोरोफॉर्म का क्‍वथनांक है।
(A) 391K
(B) 334K
(C) 351K
(D) 111K
>> 334K !

(16) साबुन द्वारा सफाई का काम अच्‍छी तरह होता है।
(A) कठोर जल में
(B) मृदु जल में
(C) दोनों प्रकार के जल में
(D) सभी कथन सत्‍य है।
>> मृदु जल में ।

(17) निम्‍न में कौन जल में अविलेय है।
(A) एथाइन
(B) ग्‍लूकोज
(C) एथेनोइक अम्‍ल
(D) अन्‍य
>> एथाइन।

(18) हीरा और ग्रेफाइट कार्बन के क्‍या है।
(A) अपरूप
(B) समस्‍थानिक
(C) बहुलक
(D) समावयवी
>> अपरूप।

(19) उस हाइड्रोकार्बन का नाम बतावें जिससे एथनॉल बना है।
(A) मिथेन
(B) ब्‍यूटेन
(C) इथेन
(D) बेंजिन
>> इथेन।

(20) पेन्सिल बनाने में कार्बन के किस अपरूप का उपयोग किया जाता है।
(A) कोक
(B) आइसोप्रीन
(C) ग्रेफाइट
(D) चारकोल
>> ग्रेफाइट।

               

No comments: