03/11/2021(Daily Current Affairs)
▪️राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 के तहत कितने खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा - 12 खिलाड़ी
नीरज चोपड़ा(एथलेटिक्स), रवि कुमार(कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन(मुक्केबाजी), पीआर श्रीजेश(हॉकी), अवनि लेखारा(पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल(पैरा एथलेटिक्स), प्रमोद भगत(पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नागर(पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल(पैरा शूटिंग), मिताली राज(क्रिकेट), सुनील छेत्री(फुटबॉल), मनप्रीत सिंह(हॉकी)
▪️राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 के तहत कितने खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा - 35 खिलाड़ी
▪️राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 के तहत किस विश्वविद्यालय को मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी प्रदान की जाएगी- पंजाब विश्वविद्यालय
▪️ Yahoo कंपनी ने किस देश में अपनी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया - चीन
▪️आयुष्मान CAPF योजना की शुरुआत किनके द्वारा की गई- अमित शाह
इसके तहत सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कर्मियों और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी
▪️हाल ही में पाकल दुल जलविद्युत परियोजना (1000 मेगावाट) का उद्घाटन किया गया ,यह किस नदी पर स्थित है- मरुसुदर नदी (जम्मू कश्मीर)
No comments:
Post a Comment