General Science
(1) टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है।
(A) संसृत प्रकाशपुंज
(B) अपसृत प्रकाशपुंज
(C) समांतर प्रकाशपुंज
(D) सभी कथन सत्य है।
>> संसृत प्रकाशपुंज।
(2) सामान्य नेत्र की रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब होता है।
(A) आभासी और सीधा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) वास्तविक और उल्टा
(D) आभासी और उल्टा
>> वास्तविक और उल्टा।
(3) नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है।
(A) आयरिस द्वारा
(B) नेत्र लेंस द्वारा
(C) सिलियरी पेशियों द्वारा
(D) कॉर्निया द्वारा
>> सिलियरी पेशियों द्वारा।
(4) किसी नेत्र का निकट बिंदु है।
(A) 2.5 cm
(B) 25 cm
(C) 2 cm
(D) 4 cm
>> 25 cm !
(5) आँख की पुतली किस प्रकार कार्य करती है।
(A) परिवर्ती द्वारक की भाँति
(B) दृक तंत्रिका की भाँति
(C) पुतली की भांति
(D) अन्य
>> परिवर्ती द्वारक की भाँति।
(6) सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदू होता है।
(A) 25 सेमी पर होता है
(B) अनंत पर होता है
(C) 25 मिपी पर होता है
(D) 25 मी. पर होता है
>> अनंत पर होता है।
(7) सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है।
(A) आभासी प्रतिबिंब
(B) वास्तविक प्रतिबिंब
(C) दोनों
(D) सभी कथन सत्य है।
>> वास्तविक प्रतिबिंब।
(8) कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्नल में उपयोग होता है।
(A) पीला रंग
(B) बैंगनी रंग
(C) नीला रंग
(D) लाल रंग
>> लाल रंग।
(9) किलोवाट घंटा मात्रक है।
(A) आवेश का विद्युत
(B) ऊर्जा का
(C) विभवान्तर विद्युत
(D) शक्ति का
>> ऊर्जा का।
(10) विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है।
(A) ताँबा का
(B) प्लेटिनम का
(C) टंगस्टन का
(D) इनमें से कोई नहीं
>> टंगस्टन का।
(11) प्रतिरोधकता का मात्रक है।
(A) ओम-मीटर
(B) ओेम/मीटर
(C) मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
>> ओम-मीटर।
(12) विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते है।
(A) एमीटर
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) जनित्र
(D) मीटर
>> जनित्र।
(13) निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है।
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) द्विफोकस लेंस
(D) बेलनाकार लेंस
>> अवतल लेंस।
(14) दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है।
(A) अवतल लेंस
(B) द्विफोकस लेंस
(C) उत्तल लेंस
(D) बेलनाकर लेंस
>> उत्तल लेंस।
(15) तेज प्रकाश में पुतली का आकार कैसा होता है।
(A) बड़ा
(B) छोटा
(C) कोई परिवर्तन नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
>> छोटा।
(16) दूर दृष्टि दोष वाली आँखे साफ-साफ देख सकती है।
(A) निकट की वस्तुओं को
(B) बड़ी वस्तुओं को
(C) दूर की वस्तुओं को
(D) इनमें से कोई नहीं
>> दूर की वस्तुओं को।
(17) मानव नेत्र में जो बिंदु प्रकाश के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं रहता, उसे कहते है।
(A) पीतबिंदु
(B) अंधबिंदु
(C) निकटबिंदु
(D) दूरबिंदु
>> अंधबिंदु।
(18) मानव नेत्र में होता है।
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल दर्पण
>> उत्तल लेंस।
(19) उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाई देता है।
(A) लाल
(B) नीला
(C) काला
(D) पीला
>> लाल।
(20) कृष्ण छिद्र सिद्धांत को प्रतिपादित किया था।
(A) एस. चन्द्रोखर ने
(B) हरगोविन्द खुराना ने
(C) एच. जे. भाभा ने
(D) इनमें से कोई नहीं
>> एस. चन्द्रशेखर ने।
No comments:
Post a Comment