Saturday 29 February 2020

फरवरी करेंट अफेयर्स

फरवरी करेंट अफेयर्स-----

•पांच बार की जिस ग्रैंडस्लैम विजेता ने 32 वर्ष की उम्र में टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है- मारिया शारापोवा

 • हाल ही में ‘तटीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और लोचशीलता पर राष्ट्रीय सम्मेलन: 2020’ का आयोजन जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली

 • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य के आनंद ज़िले के खम्भात शहर में सामुदायिक हिंसा के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर के संवेदनशील हिस्सों को ‘अशांत क्षेत्र अधिनियम’ के तहत सूचीबद्ध करने की घोषणा की है- गुजरात

 • हाल ही में जो देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के प्रस्ताव से अलग हुआ है- श्रीलंका

 • हाल ही में जिस भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी को आंध्र प्रदेश सरकार की एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है- पीवी सिंधु

 • वह देश जिसके साथ भारतीय वायुसेना के ‘इन्द्रधनुष युद्धाभ्यास’ का आयोजन किया जा रहा है- इंग्लैंड

 • फ्रांस में भारत का राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- जावेद अशरफ

 • जानेज़ जनसा जिस देश के प्रधानमंत्री चुने गये हैं- स्लोवेनिया

 • जिस राज्य विधानसभा द्वारा एनआरसी के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया गया तथा वर्ष 2010 के आधार पर एनपीआर बनाने का निर्णय लिया गया है- बिहार

 • हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट-2020 के अनुसार जो विश्व का सबसे अमीर शख्स है- जेफ बेजोस

 • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस जिस दिन मनाया जाता है-28 फरवरी

 • जिस कंपनी के स्मार्टफोन द्वारा विश्व में पहली बार इसरो का बनाया गया नेविगेशन सिस्टम ‘NavIC’ इस्तेमाल किये जाने की घोषणा की गई है- रियलमी

 • ओएनजीसी और एचपीएल ने जिस कंपनी में 34.56 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है- पेट्रोनेट MHB

 • वह देश जिसने पाकिस्तान को टिड्डी दल हमले से बचाने के लिए ‘बतख-दल’ भेजने की घोषणा की है- चीन

 • जिसे दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाये जाने की घोषणा की गई है- एस एन श्रीवास्तव

 • हाल ही में जिस देश में तेल अवीव विश्वविद्यालय के शोधकर्त्ताओं ने एक अवायवीय श्वसन करने वाले जीव हेनेगुया सालमिनिकोला की खोज की- इजराइल

 • वह उच्च न्यायालय जिसने विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के प्रबंधन द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कॉलेज एवं स्कूल परिसर में सभी प्रकार के राजनीतिक आंदोलनों पर प्रतिबंध लगा दिया है- केरल उच्च न्यायालय

 • आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने जितने करोड़ रुपए की कुल लागत वाले ‘राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन’ की स्थापना को मंज़ूरी दी है-1,480 करोड़ रुपए

 • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस देश के राष्ट्रपति यू विन मिंत के साथ सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए- म्यांमार

 • उत्तर प्रदेश सरकार ‘ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय’ का नाम बदलकर यह रखने की घोषणा की है- ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय

 • अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 फरवरी

 • हाल ही में जिस देश ने ‘फूड प्लेनेट प्राइज़’ नाम से 1 मिलियन डालर के पुरस्कार की घोषणा की है- स्वीडन

 • भारत और जिस देश ने भारतीय क्षेत्र के संपदा कामगारों के लिये श्रीलंका के कृषि स्कूभलों में बुनियादी सुविधाओं के उन्नीयन हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताषक्षर किये हैं- श्रीलंका

 • हाल ही में जिसे देश का अगला केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (Central Vigilance Commissioner) नियुक्त किया गया है- संजय कोठारी

 • अमेरिका, जिस देश को पछाड़ कर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है- चीन

 • वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट-2019 के मुताबिक, विश्व के 30 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से भारत के जितने शहर इसमें शामिल है-21

 • वह देश जिसके पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- मिस्र

 • अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन (International Judicial Conference) का आयोजन हाल ही में जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली

 • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने पाँच वर्ष पूर्व प्रारंभ की गई प्रमुख जल संरक्षण परियोजना ‘जलयुक्ता शिवार’ को समाप्त कर दिया है- महाराष्ट्र

 • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश में पहली बार आयोजित किये जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ जिस राज्य में किया- ओडिशा

 • फिल्म ‘हिडन फिगर्स’ से प्रसिद्ध हुई नासा की गणितज्ञ का नाम जिनका 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया - कैथरीन जॉनसन

 • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने जिस खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग के आरोप के कारण सात वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है - युसुफ अब्दुलरहीम अल बालुशी

 • यूनिसेफ द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार जिस दक्षिण एशियाई देश में बाल कुपोषण तेजी से घटा है – बांग्लादेश

 • वह भारतीय शहर जिसमें स्थापित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की 25 फरवरी 2020 को पहली वर्षगांठ मनाई गई – नई दिल्ली

 • भारत द्वारा 2022 में जिस शहर में राष्ट्रमंडल निशानेबाजी और तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा – चंडीगढ़

 • मेलानिया ट्रंप द्वारा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जिस शिक्षा प्रणाली को देखने के लिए विशेष दौरा किया गया - हैपीनेस क्लास

 • वह देश जिसमें 2003 से नज़रबंद बौद्ध भिक्षु थिक क्वांग डुक का हाल ही में निधन हो गया है – वियतनाम

 • वह राज्य सरकार जिसने कॉलेज के छात्रों को वित्तीय सहायता देने हेतु ‘जगन्ना वसाठी दीवेना’ योजना आरंभ की है – आंध्र प्रदेश

 • इन्हें हाल ही में दिल्ली विधानसभा का स्पीकर चुना गया है - राम निवास गोयल

 • इन्हें हाल ही में नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक चुना गया है - अभय कुमार सिंह

 • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा गुजरात स्थित मोटरा स्टेडियम में जिस कार्यक्रम में भाग लिया गया – नमस्ते ट्रम्प

 • वह राज्य जिसमें दारा शिकोह की कब्र ढूंढने के लिए भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण का सात सदस्यीय पैनल गठित किया गया है – दिल्ली

 • वह देश जिसमें लासा बुखार के प्रकोप के कारण स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा करने का आह्वान किया गया है – नाइजीरिया

 • ‘द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट’ द्वारा हाल ही में जारी ‘वर्ल्ड वाइड एजुकेटिंग फॉर द फ्यूचर इंडेक्स’ में भारत को प्राप्त हुआ स्थान – 35वां

 • वह संस्था जिसने हाल ही में Global Flourishing Index जारी किया गया है जिसमें भारत 131वें स्थान पर है – UNICEF

 • वह खिलाड़ी जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 से अधिक मैच खेलने वाला दुनिया का सबसे पहला खिलाड़ी बन गया है - रॉस टेलर

 • टोक्यो ओलंपिक 2020 का आधिकारिक आदर्श वाक्य है - United by Emotion

 • इन्होंने हाल ही में लिवा मिस डीवा यूनिवर्स 2020 का खिताब जीता है - एडलीन कैस्टेलिनो

 • वह राज्य सरकार जिसने ‘थाई मांगुर’ मछली के उत्पादन केन्द्रों को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया है – महाराष्ट्र

 • मलेशिया के प्रधानमंत्री का नाम जिन्होंने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया है - महातिर मोहम्मद

•विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2040 तक निम्न तथा मध्यम आय वर्गीय देशों में कैंसर के मामलों में जितना प्रतिशत वृद्धि हो सकती है-81 प्रतिशत

 • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बाल श्रम और मानव तस्करी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु मुक्ति कारवाँ (Mukti Caravan) अभियान को शुरू किया है- राजस्थान

 • केंद्र सरकार 2020-21 के बजट में हरित ऊर्जा उपकरणों के आयात पर जितने प्रतिशत शुल्क लगाया है-20 प्रतिशत

 • विश्व कैंसर दिवस जिस दिन मनाया जाता है-04 फरवरी

 • भारत और बांग्लादेश के मध्य 03 फरवरी 2020 से जिस नाम से संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ हुआ है- संप्रीति-IX

 • वह संस्थान जिसने हाल ही में ‘युवा विज्ञानी कार्यक्रम’ (युविका) के दूसरे सत्र का आरंभ किया है- ISRO

 • कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि के बाद भारत के जिस राज्य द्वारा ‘राजकीय आपदा’ की घोषणा की गई है- केरल

 • हाल ही में जिस देश में 80 ट्रिलियन घनफुट प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार मिला है- यूएई

 • हाल ही में केंद्र सरकार ने नगालैंड में भारत,अमेरिका और जिस देश के शोधकर्त्ताओं द्वारा चमगादड़ और मनुष्यों पर किये गए इबोला जैसे घातक वायरस संबंधी एंटीबॉडीज़ के प्रसार से संबंधित शोध की जाँच के आदेश दिये हैं- चीन

 • हाल ही में जिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट 2020 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता- नोवाक जोकोविच

 • वरिष्ठ राजनयिक गोपाल बागले को हाल ही में जिस देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया- श्रीलंका

 • कोल इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- प्रमोद अग्रवाल

 • हाल ही में अनुभवी राजनयिक अजय बिसारिया को जिस देश में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया- कनाडा

 • विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day) जिस दिन मनाया जाता है-02 फरवरी

 • हाल ही में भारतीय अर्थव्यवस्था को जिस इंडेक्स के आधार पर मापने की मांग की गई है- मिज़री इंडेक्स

 • वह राज्य सरकार जिसने वर्चुअल पुलिस स्टेशन (Virtual Police Station) की शुरुआत की है- ओडिशा

 • केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा की सहायक नदियों के ऊपरी बहाव क्षेत्रों में स्थित 11 जल विद्युत परियोजनाओं में से जितने जल विद्युत परियोजनाएँ पारिस्थितिक प्रवाह संबंधी मानदंडों का उल्लंघन कर रही हैं-4

 • सरकार ने केंद्रीय बजट 2020-21 में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) का बजट 540 करोड़ रुपये से बढ़ाकर करीब जितने करोड़ रुपये कर दिया है-600 करोड़ रुपये

 • हाल ही में जिस देश ने टिड्डियों की वजह से देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है- पाकिस्तान

 • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2024 तक देश में जितने नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है-100

 • हाल ही में जिस देश को राष्ट्रमंडल (Commonwealth) में आधिकारिक रूप से फिर से शामिल कर लिया गया- मालदीव

 • प्रसिद्ध लेखक और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित जसवंत सिंह कंवल का हाल ही में निधन हो गया. वे जिस भाषा के लेखक थे- पंजाबी

 • चीन ने जिस देश की एक एंटीवायरल प्रायोगिक दवा रेम्डेसिविर (Remdesivir) पर पेटेंट के लिये आवेदन किया है- अमेरिका

 • जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में घोषणा की है कि कावेरी डेल्टा क्षेत्र को ‘संरक्षित विशेष कृषि क्षेत्र’ के रूप में घोषित किया जाएगा- तमिलनाडु

 • गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने जिस देश के चितेत्सु वातानाबे को दुनिया का सबसे उम्रदराज़ जीवित व्यक्ति घोषित किया है- जापान

 • वह राज्य जिससे ताल्लुक रखने वाले तीन आदिवासी समुदायों ‘परिवार’, ‘तलवार’ और ‘सिद्धी’ को अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने के प्रावधान वाले संविधान संशोधन विधेयक-2019 को हाल ही में लोकसभा द्वारा पारित कर दिया गया है- कर्नाटक

 • विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का निर्माण यहाँ किया जा रहा है जिसका डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा फरवरी 2020 के अंतिम सप्ताह में उद्घाटन किया जायेगा- गुजरात

 • विश्व रेडियो दिवस जिस दिन मनाया जाता है-13 फरवरी

 • भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस जिस दिन मनाया जाता है-13 फरवरी

 • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने 12 फरवरी 2020 को जिस देश के लिए एक प्रस्ताव पारित करके ‘दीर्घकालिक संघर्षविराम’ की अपील की है- लीबिया

 • ग्रीनपीस की रिपोर्ट के मुताबिक, वाहनों में प्रयोग होने वाले जीवाश्म ईंधन से होने वाले वायु प्रदूषण से जिस देश को सालाना 10.7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होता है- भारत

 • नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के खिलाफ हाल ही में प्रस्ताव पास करते ही जो राज्य ऐसा करने वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश बन गया है- पुद्दुचेरी

 • हाल ही में केंद्र सरकार ने तीन सरकारी बीमा कंपनियों में जितनी राशि निवेश करने हेतु मंज़ूरी दे दी है-2500 करोड़ रुपए

 • नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने जिस शहर में नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने हेतु ‘बिम्सटेक सम्मेलन’ का आयोजन किया- नई दिल्ली

 • अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने जिस भारतीय हॉकी खिलाड़ी को 2019 का सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी चुना है- मनप्रीत सिंह

 • हरियाणा सरकार ने पढ़ने की आदतों को बढ़ावा देने हेतु हाल ही में जिस अभियान की शुरुआत की है- रीडिंग मिशन हरियाणा

 • केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने हाल ही में जिसे एअर इंडिया का चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) नियुक्त किया है- राजीव बंसल

 • वह राज्य सरकार जिसने जल जीवन मिशन के लिये केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद के मानदंडों में बदलाव की मांग की है- राजस्थान

 • केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदलकर यह रखा है- सुषमा स्वराज भवन

 • वह राज्य सरकार जिसने ‘क्लीन कृष्णा-गोदावरी कैनाल्स मिशन’ और ‘प्लास्टिक विरोधी अभियान’ के तहत कृष्णा नदी से निकाली गई नहरों की सफाई हेतु ‘मन कृष्णा अभियान’ लॉन्च किया है- आंध्र प्रदेश

 • राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 फरवरी

 • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिस राज्य के लोनावला में भारतीय नौसेना की आईएनएस शिवाजी को प्रेसिडेंट्स कलर्स प्रदान किये- महाराष्ट्र
• वह देश जिसने भारत को एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली बेचे जाने की मंजूरी दे दी है – अमेरिका

 • वह राज्य जिसके द्वारा घटते भूजल स्तर में सुधार के लिए भूजल संरक्षण विधेयक-2020 को मंजूरी प्रदान की गई है– उत्तर प्रदेश

 • सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण 2018-19 के अनुसार इस अवधि में सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी है – ओएनजीसी

 • केंद्र सरकार द्वारा जारी घोषणा के अनुसार नये एक रुपये के नोट पर जिसके हस्ताक्षर होंगे – वित्त सचिव

 • डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम रखा गया है - COVID-19

 • वह दिन जब प्रत्येक वर्ष विश्व यूनानी दिवस मनाया जाता है - 11 फरवरी

 • झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री जिन्होंने अपने दल झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) का विलय भाजपा में करने की आधिकारिक घोषणा की - बाबूलाल मरांडी

 • वह अंतर्राष्ट्रीय संगठन जिसने ‘‘स्टेप विद रिफ्यूजी’ अभियान आरंभ किया है – UNHCR

 • वह क्षेत्र जिसे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में संरक्षित विशेष कृषि क्षेत्र घोषित किया गया है – कावेरी डेल्टा क्षेत्र

 • किस राज्य जिसमें महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्मार्ट गवर्नमेंट ने ई-गवर्नेंस सेवाओं पर क्षमता निर्माण के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं – पंजाब

 • विश्व भर में जिस दिन अंतर्राष्ट्रीय दलहन दिवस मनाया गया-10 फरवरी

 • जिसे हाल ही में FIH द्वारा 2019 की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान महिला खिलाड़ी चुना गया- लालरेम्सियामी

 • RBI की मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये अपनी अंतिम द्विमासिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो दर को जितने प्रतिशत पर ही बनाए रखने का निर्णय लिया है-5.15 प्रतिशत

 • पहली बार जिस पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म को ऑस्कर 2020 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला- पैरासाइट

 • हाल ही में जिस राज्य द्वारा पेश किये गये बजट में यह घोषणा की गई कि तीन महीने में 75 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को मुफ्त बिजली दी जाएगी- पश्चिम बंगाल

 • सूर्य के ध्रुवों की सबसे पहली तस्वीरें लेने के लिए 'सोलर ऑर्बिटर' अंतरिक्षयान जिस देश से लॉन्च हो गया है- अमेरिका

 • हाल ही में जिस राज्य ने ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि’ योजना लांच की है- हरियाणा

 • वह दिग्गज क्यू खिलाड़ी जिसने विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को फाइनल में 6-2 से हराकर राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप जीत ली- आदित्य मेहता

 • हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा सीएफएल और फिलामेंट बल्ब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है- केरल

 • भारत और इंग्लैंड के बीच जिस नाम से 13 फरवरी 2020 से संयुक्त युद्धाभ्यास आरंभ किया जायेगा- अजेय वारियर

 • भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन द्वारा 200 किमी तक मार करने वाली जिस मिसाइल को सेना और वायुसेना के लिए तैयार किया जा रहा है- प्रनाश

 • ‘पहला गिरमिटिया’ नामक उपन्यास के लेखक का यह नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया है- गिरिराज किशोर

 • हाल ही में जो दक्षिण अमेरिका के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट अकोन्कागुआ पर चढ़ाई करने वाली सबसे कम उम्र की लड़की बन गयी हैं- काम्या कार्तिकेयन

 • उस प्रवासी भारतीय वैज्ञानिक का यह नाम है जिसकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार की जा रही है- एस एस वासन

 • ई-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन 2020 का आयोजन जिस शहर में किया गया- मुंबई

 • जिस देश की क्रिकेट टीम ने 2020 में पहली बार अंडर-19 विश्व कप जीता है- बांग्लादेश

 • वह राज्य सरकार जिसने प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने हेतु 15 साल से पुराने सरकारी डीजल वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है- बिहार

 • पाकिस्तान के जिस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं- नसीम शाह

 • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने जिस भारतीय बैडमिंटन कोच को 2019 कोच लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया है- पुलेला गोपीचंद

 • जिसे हाल ही में ऑस्कर 2020 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ है- वॉकीन फिनिक्स

 • आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों से निपटने हेतु जिस पुलिस स्टेशन की स्थापना की- दिशा पुलिस स्टेशन

 • हाल ही में राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन ने घोषणा की है कि उसने नए संभावित मिशनों की अवधारणा संबंधी अध्ययन हेतु जितने अनुसंधान कार्यक्रमों का चयन किया है- चार

•कैबिनेट ने एयर इंडिया की सहायक संधि (Subsidiary alliance) एयर को भारत और जिस देश के बीच उड़ान शुरू करने के लिए मंज़ूरी दी- श्रीलंका

 • ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने हाल ही में जिस देश के लिए ‘चिल्ड्रेन प्रोटेक्शन फण्ड’ लांच किया है- भारत

 • केंद्र सरकार ने जितने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान (आईएनआई) का दर्जा देने को अपनी मंजूरी दे दी- पांच

 • भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) का अध्यक्ष हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- दीपा मलिक

 • रेलवे ने जिस शहर में कचरे से ऊर्जा उत्पादन करने वाले देश के पहले सरकारी संयंत्र की स्थापना की है- भुवनेश्वर

 • भारत अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक 2020 में फिसलकर जितने स्थान पर पहुंच गया है-40

 • इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो (India International Seafood Show) के 22वें संस्करण का आयोजन जिस राज्य में किया जा रहा है- केरल

 • हाल ही में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 6 राज्यों के जितने थर्मल पावर प्लांटस को बंद करने की चेतावनी दी है-14

 • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में कुष्ठ रोग के खिलाफ किये गए प्रयासों हेतु जिसे अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया है- डॉ एन. एस धर्मशक्तु

 • भारतीय वेटलिफ्टर राखी हलधर (64 किग्रा) निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रहने के बावजूद सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जो पदक जीतने में सफल रहीं- स्वर्ण पदक

 • वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में राष्ट्रीय भारतोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है- मीराबाई चानू

 • जिस राज्य द्वारा हाल ही में नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘जनसेवक’ नामक योजना आरंभ की गई है- कर्नाटक

 • भारत और जिस देश ने हाल ही में अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु शोध और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चार सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए- नॉर्वे

 • डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन जिस शहर में किया जा रहा है- लखनऊ

 • वह देश जिसके पूर्व राष्ट्रपति डेनियल अराप मोई का हाल ही में निधन हो गया- केन्या

 • हाल ही में बॉलीवुड की जिस प्रसिद्ध अभिनेत्री को ‘किशोर कुमार सम्मान-2018’ से सम्मानित किया गया है- वहीदा रहमान

 • भारत के जिस शहर को UNESCO द्वारा विश्व धरोहर शहर का सर्टिफिकेट दिया गया- जयपुर

 • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जिस स्थान पर देश का नया बंदरगाह बनाने को मंजूरी प्रदान की है- वधावन, महाराष्ट्र

 • केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में गठित राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष जिसे बनाया गया है- के परासरन

 • भारत और जिस देश के बीच हाल ही में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के लिए बैठक का आयोजन किया गया- दक्षिण कोरिया

 • केंद्रीय श्रम और रोज़गार मंत्रालय ने श्रमिकों व रोज़गार प्रदाताओं की शिकायतों का निवारण करने हेतु जिस नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है- संतुष्ट पोर्टल

 • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में की गई घोषणा के अनुसार राम मंदिर ट्रस्ट का नाम यह रखा गया है- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र

 • वह देश जिसने हाल ही में सर्वाधिक ऊंचाई वाले फैशन शो के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया- नेपाल

 • काला घोड़ा कला महोत्सव, जिस शहर में आयोजित होने वाला एक वार्षिक कला महोत्सव हैं- मुंबई

 • अंतरराष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-27 जनवरी

 • हाल ही में जिस देश ने भारत, बांग्लादेश और मालदीव से आने वाले पर्यटकों पर ‘सतत विकास टैक्स’ लगाने की घोषणा की है- भूटान

 • वह दक्षिण एशियाई देश जिसने ‘क्लासिक स्वाइन फीवर’ को नियंत्रित करने के लिए नया टीका विकसित किया है- भारत

 • हाल ही में जिस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सेंट्रल बैंकर ऑफ़ द इयर-2020 चुना है- द बैंकर

No comments: