Saturday 29 February 2020

General Science Daily Mcq

General Science 

(1) हीरा क्‍या है।
(A) यौगिक
(B) मिश्रण
(C) ठोस
(D) तत्‍व
>> तत्‍व ।

(2) निम्‍नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन सा है।
(A) अमोनिया
(B) वायु
(C) पारा
(D) ये सभी
>> अमोनिया।

(3) शुद्ध तत्‍व कौन सा है।
(A) काँच
(B) सीमेंट
(C) सोडियम
(D) इनमें से कोई नहीं
>> सोडियम।

(4) किस वैज्ञानिक ने 'परमाणु सिद्धांत' की खोज की।
(A) जॉन डाल्‍टन
(B) मैडम क्‍यूरी
(C) रदरफोर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
>> जॉन डाल्‍टन।

(5) निम्‍नलिखित में से कौन एक अस्‍थायी कण है।
(A) न्‍यूट्रॉन
(B) इलेक्‍ट्रॉन
(C) प्रोटॉन
(D) ये सभी
>> न्‍यूट्रॉन।

(6) निम्‍नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है।
(A) प्रोटॉन
(B) इलेक्‍ट्रॉन
(C) न्‍यूट्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
>> न्‍यूट्रॉन।

(7) परमाणु विद्युतत: क्‍या होते है।
(A) ऋणात्‍मक
(B) धनात्‍मक
(C) द्विधनात्‍मक
(D) उदासीन
>> उदासीन।

(8) इलेक्‍ट्रॉन की खोज किसने की थी।
(A) जॉन डाल्‍टन
(B) थॉमसन
(C) रदफोर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
>> थॉमसन ।

(9) प्रोटॉन की खोज किसने की थी।
(A) मैडम क्‍यूरी
(B) फैराडे
(C) रदरफोर्ड
(D) जॉन डाल्‍टन
>> रदरफोर्ड ।

(10) न्‍यूट्रॉन की खोज किसने की थी।
(A) चैडविक
(B) न्‍यूटन
(C) फैराडे
(D) इनमें से कोई नहीं
>> चैडविक।

(11) परमाणवीय नाभिक की किसने खोज की थी।
(A) थॉमसन
(B) रदरफोर्ड
(C) चैडविक
(D) जॉन डाल्‍टन
>> रदरफोर्ड।

(12) एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्‍ठ मूल कण के साथ जुडा है।
(A) बोस
(B) रमन
(C) साहा
(D) चन्‍द्रशेखर
>> बोस।

(13) निम्‍नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्‍यूट्रॉन नहीं होता है।
(A) हीलियम
(B) ट्राइलियम
(C) हाइड्रोजन
(D) लीथियम
>> हाइड्रोजन।

(14) इलेक्‍ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी।
(A) डी ब्रोग्‍ली
(B) रदरफोर्ड
(C) थॉमसन
(D) लीनियस
>> डी ब्रोग्‍ली।

(15) तत्‍व के सबसे छोटे भाग को क्‍या कहा जाता है।
(A) परमाणु
(B) ऋणायन
(C) धनायन
(D) अणु
>> परमाणु ।

(16) डॉल्‍टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कौन सा सबसे छोटा कण स्‍वतंत्र रूप से रह सकता है।
(A) अणु
(B) धनायन
(C) परमाणु
(D) ऋणायन
>> परमाणु।

(17) किसी परमाणु के गुण निर्भर करते है।
(A) इलेक्‍ट्रॉनिक संरचना पर
(B) न्‍यूट्रॉन की संख्‍या पर
(C) परमाणु भार पर
(D) प्रोटॉन की संख्‍या पर
>> इलेक्‍ट्रॉनिक संरचना पर।

(18) न्‍यूट्रॉन और प्रोटॉन के संख्‍याओं के योगफल को क्‍या कहते है।
(A) क्‍वान्‍टम संख्‍या
(B) द्रव्‍यमान संख्‍या
(C) परमाणु संख्‍या
(D) इनमें से कोई नहीं
>> द्रव्‍यमान संख्‍या।

(19) नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी।
(A) जॉन डाल्‍टन
(B) रदरफोर्ड
(C) अरस्‍तू
(D) इनमें से कोई नहीं
>> रदरफोर्ड।

(20) वह कौन सी गैस है जो स्‍वयं जलती है लेकिन जलने में सहायक नहीं होती है तथा जो सड़े अण्‍डे जैसी गंध देती है।
(A) हाइड्रोजन सल्‍फाइड
(B) कार्बन डाइऑक्‍साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
>> हाइड्रोजन सल्‍फाइड।

             

No comments: