Saturday, 29 February 2020

General Science Daily Mcq

General Science 

(1) वास्‍तविक सूर्यास्‍त और आभासी सूर्यास्‍त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है।
(A) 2 मिनट
(B) 1 मिनट
(C) 4 मिनट
(D) 3 मिनट
>> 2 मिनट।

(2) इन्‍द्रधनुष किस प्रकार का स्‍पेक्‍ट्रम है।
(A) प्राकृतिक स्‍पेक्‍ट्रम
(B) कृत्रिम स्‍पेक्‍ट्रम
(C) कृत्रिम स्‍पेक्‍ट्रम और प्राकृतिक स्‍पेक्‍ट्रम
(D) सभी कथन सत्‍य है।
>> प्राकृतिक स्‍पेक्‍ट्रम।

(3) अत्‍याधिक ऊँचाई पर आकाश में वायुयान से सफर करने पर आकाश का रंग कैसा दिखता है।
(A) लाल
(B) काला
(C) पीला
(D) नीला
>> काला।

(4) किसी वस्‍तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है।
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) आइरिस
(D) पुतली
>> रेटिना।

(5) चुम्‍बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है।
(A) न्‍यूटन
(B) टेसला
(C) एम्‍पीयर
(D) मीटर
>> टेसला।

(6) डायनेमों से किस प्रकार की धारा प्राप्‍त होती है।
(A) दिष्‍ट धारा
(B) प्रत्‍यावर्ती धारा
(C) दोनों धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
>> दिष्‍ट धारा।

(7) व्‍यवसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्‍बक का उपयोग होता है।
(A) स्‍थायी चुम्‍बक
(B) नाल चुम्‍बक
(C) विद्युत चुम्‍बक
(D) सामान्‍य छड़ चुम्‍बक
>> विद्युत चुम्‍बक।

(8) मानव के वे दो महत्‍वपूर्ण भाग कौन है जिनमें चुंबकीय क्षेत्र का उत्‍पन्‍न होना अनिवार्य है।
(A) हाथ और पैर
(B) मांसपेशियाँ तथा हृदय
(C) हृदय तथा मस्तिष्‍क
(D) नेत्र तथा दृक् तंत्रिका
>> हृदय तथा मस्तिष्‍क।

(9) विद्युत चुम्‍बक बनाने के लिए प्राय: किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है।
(A) इस्‍पात
(B) नरम लोहे
(C) पीतल
(D) इनमें से कोई नहीं
>> नरल लोहे।

(10) विद्युत चुम्‍बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी।
(A) मैक्‍सवेल ने
(B) फ्लेमिंग ने
(C) फैराडे ने
(D) एम्पियर ने
>> फैराडे ने।

(11) नाभिकीय ऊर्जा प्राप्‍त करने हेतु आवश्‍यक है।
(A) क्रोमियम
(B) सिलिकन
(C) यूरेनियम
(D) एल्‍युमिनियम
>> यूरेनियम।

(12) शारीरिक कार्यों को करने के लिए किस प्रकार की ऊर्जा का उपयोग किया जाता है।
(A) विद्युत ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) पेशीय ऊर्जा
(D) रासायनिक ऊर्जा
>> पेशीय ऊर्जा।

(13) ऊर्जा के सभी रूप में अन्‍तत: स्‍त्रोत किसे माना जाता है।
(A) कोयला
(B) परमाणु
(C) जल
(D) सूर्य
>> सूर्य।

(14) इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा है।
(A) कोयला
(B) सौर ऊर्जा
(C) प्राकृतिक गैस
(D) पेट्रोल
>> सौर ऊर्जा।

(15) पृथ्‍वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्‍त्रोत है।
(A) सूर्य
(B) लकड़ी
(C) चन्‍्द्रमा
(D) कोयला
>> सूर्य।

(16) डेनमार्क को कहा जाता है।
(A) उद्योगो का देश
(B) जल विद्युत का देश
(C) पवनों का देश
(D) खनिज पदार्थो का देश
>> पवनों का देश।

(17) सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है।
(A) स्‍टील
(B) सिलिकॉन
(C) अबरख
(D) शीशा
>> सिलिकॉन।

(18) सौर सेल सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपान्‍तरित करते है।
(A) विद्युत ऊर्जा में
(B) गतिज ऊर्जा में
(C) यांत्रिक ऊर्जा में
(D) ताप ऊर्जा में
>> विद्युत ऊर्जा में।

(19) निम्‍न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईधन के रूप में नही किया जाता है।
(A) LPG
(B) CNG
(C) बायोगैस
(D) कोयला
>> CNG ।

(20) प्रकाशसंश्‍लेषी अंगक इनमें से कौन है।
(A) स्‍टोमाटा
(B) जड़
(C) हरित लवक
(D) पत्‍ती
>> हरति लवक।

               

No comments: