Saturday, 29 February 2020

General Knowledge Daily Mcq

General Knowledge 

(1) भारतीय संविधान में संघवाद किस देश से लिया गया है।
(A) संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका
(B) कनाडा
(C) आस्‍ट्रेलिया
(D) अफगानिस्‍तान
>> कनाडा।

(2) भारत का संसदीय प्रणाली प्रभावित है।
(A) नीदरलैंड से
(B) इंग्‍लैंड से
(C) फ्रांस से
(D) न्‍यूजीलैंड से
>> इंग्‍लैंड से।

(3) 'कानून के समान संरक्षण' वाक्‍य कहाँ से लिया गया है।
(A) अमेरिका
(B) आस्‍ट्रेलिया
(C) कनाडा
(D) इनमें से कोई नहीं
>> अमेरिका।

(4) राज्‍य के नीति निर्देशक तत्‍व किस देश के संविधान के आधार पर निर्मित किये गए है।
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) आयरलैंड
(D) पूर्व सोवियत संघ
>> आयरलैंड।

(5) संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई।
(A) आयलैंड
(B) आस्‍ट्रेलिया
(C) ब्रिटेन
(D) थाईलैंड
>> ब्रिटेन।

(6) भारत में कलेक्‍टर का पद औपनिवेशिक शासन ने उधार लिया था।
(A) संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका से
(B) बांग्‍लादेश से
(C) इंग्‍लैंड से
(D) जापान से
>> इंग्‍लैंड से।

(7) अध्‍यक्षात्‍मक शासन का उदय सर्वप्रथम किस देश में हुआ।
(A) न्‍यूजीलैंड
(B) संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका
(C) मिस्‍त्र
(D) चीन
>> संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका।

(8) भारत में वैध प्रभुसत्‍ता निहित है।
(A) मंत्रिमण्‍डल में
(B) राष्‍ट्रपति में
(C) संविधान में
(D) न्‍यायपालिका में
>> संविधान में।

(9) भारत में सर्वोच्‍च माना गया है।
(A) न्‍यायपालिका को
(B) संविधान को
(C) राष्‍ट्रपति को
(D) संसद को
>> संविधान को।

(10) भारतीय संविधान में कुल कितने भाग है।
(A) 18
(B) 20
(C) 22
(D) 24
>> 22 ।

(11) संविधान के किस भाग में मूल अधिकार का उल्‍लेख मिलता है।
(A) भाग 2
(B) भाग 3
(C) भाग 4
(D) भाग 5
>> भाग 3 ।

(12) मूल संविधान में कितनी अनुसूचियाँ थी।
(A) 5
(B) 8
(C) 11
(D) 12
>> 8 ।

(13) संविधान की छठी अनुसूची इनमें से किस राज्‍य में लागू नहीं होती है।
(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) असम
(D) त्रिपुरा
>> मणिपुर।

(14) सूचना का अधिकार किस राज्‍य में लागू नहीं होता है।
(A) जम्‍मू एवं कश्‍मीर
(B) मेघालय
(C) दिल्‍ली
(D) अरूणाचल प्रदेश
>> जम्‍मू एवं कश्‍मीर ।

(15) मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है।
(A) राष्‍ट्रपति
(B) संसद
(C) लोकसभा
(D) सर्वोच्‍च न्‍यायालय
>> संसद।

(16) भारतीय संविधान निम्‍नलिखित में से कौन सी नागरिकता प्रदान करता है।
(A) दोहरी नागरिकता
(B) एकल नागरिकता
(C) उपर्युक्‍त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
>> एकल नागरिकता।

(17) भारतीय संविधान के किन अनुच्‍छेदों में नागरिकता सम्‍बन्‍धी प्रावधान किए गए है।
(A) अनुच्‍छेद 12-35
(B) अनुच्‍छेद 5-11
(C) अनुच्‍छेद 1-4
(D) अनुच्‍छेद 36-51
>> अनुच्‍छेद 5-11 ।

(18) कितने वर्षो तक लगातार बाहर रहने पर नागरिकता समाप्‍त हो जाती है।
(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 9 वर्ष
>> 7 वर्ष।

(19) भारतीय राज्‍यों का भाषायी आधार पर पुनर्गठन किस वर्ष किया गया था।
(A) 1951
(B) 1956
(C) 1999
(D) 1988
>> 1956।

(20) किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्‍वीकार किया गया है।
(A) भारत
(B) आस्‍ट्रेलिया
(C) कनाडा
(D) संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका
>> संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका।

No comments: