स्लोवेनिया के प्रधान मंत्री मार्जन सरेक ने राजनीतिक गतिरोध के चलते दिया इस्तीफा
स्लोवेनिया (Slovenia) के प्रधान मंत्री मार्जन सरेक (Marjan Sarec) ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी हैं और राजनीतिक गतिरोध के चलते देश में दोबारा चुनाव कराने का आह्वान किया हैं। वह स्लोवेनिया के सबसे युवा प्रधान मंत्री हैं। उन्होंने राजनीति में आने से पहले कॉमेडियन और व्यंग्यकार के रूप में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने एक उदारवादी गठबंधन का गठन किया, जिसने दक्षिणपंथी पार्टी को दरकिनार कर जून 2018 के संसदीय चुनाव में सबसे अधिक वोट हासिल किए थे।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
स्लोवेनिया के राष्ट्रपति: बोरूत पाहोर
स्लोवेनिया की राजधानी: जुब्लजाना; मुद्रा: यूरो
No comments:
Post a Comment