Thursday, 27 February 2020

बिहार बजट, शिक्षा पर सबसे अधिक जोर

बिहार बजट, शिक्षा पर सबसे अधिक जोर

.......................

 बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए कुल 2,11,761.49 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. ये पिछली बार के बजट के मुकाबले 11,260.48 करोड़ ज्यादा है. शिक्षा के लिए सबसे अधिक करीब 36 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सुशील मोदी ने एक शेर पढ़ते हुए बजट की शुरुआत की. उन्होंने कहा, ''हर बार चुनौतियों से हारते हैं हम, जख्म जितना गहरा हो, उतना मुस्कुराते हैं हम.''

शिक्षा पर सबसे अधिक खर्च

.........................

इस बजट में सबसे अधिक शिक्षा पर खर्च किया जाएगा. सुशील मोदी ने कहा, ''राज्य सरकार वर्ष 2020-21 में शिक्षा पर 35,191.05 करोड़ रुपये खर्च करेगी. राज्य की सड़को पर 17,345 करोड़, ग्रामीण विकास पर 15,955.29 करोड़, पंचायतीराज पर 10,615.21 करोड़ और नगर विकास एवं आवास पर 7,213.72 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है. स्वास्थय विभाग के अंतर्गत 10,937.68 करोड़ रुपये और समाज कल्याण विभाग एवं कमजोर वर्गों के पेंशन, आंगनबाड़ी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग से संबंधित विभागों में 11,9111.38 करोड़ रुपये का प्रावधान है.''

एक महीने के अंदर चार नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
..........................

सुशील मोदी ने कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार आने के बाद बाद चार नए मेडिकल कॉलेज AIIMS, IGIMS,बेतिया, पावापुरी सरकारी क्षेत्र में स्थापित किए गए. मधेपुरा में 781.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. और 2020-21 शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. एक महीने के अंदर बिहार के चार जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे.

सारण, पूर्णिया, समस्तीपुर में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. साथ ही बेगूसराय, सीतामढ़ी, बक्सर, जमुई में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है. भोजपुर एवं सीवान में भी नया मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा. इस तरह साल 2005 में अतब तक चार नए मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं और 11 नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. इसमें तीन निर्माणाधीन है, दो की निविदा प्रक्रया पूरी हो गई है, चार की मंत्रिपरिषद से स्वीकृति और दो अन्य का भी फैसला लिया जा चुका है.

दरभंगा, बिहटा और पूर्णिया एयरपोर्ट का हो रहा विकास

.................................
●बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि दरभंगा, बिहटा और पूर्णिया एयरपोर्ट का विकास हो रहा है. दो लाख आंगनबाड़ी महिलाओं को स्मार्ट फोन दिया गया है.
● महिलाओं को नौकरी में 35 फीसदी और नगर निकाय चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण दिया गया. 
●बिहार में 3519 छात्राएं नर्सिंग ट्रेनिंग ले रही हैं.

मौसम के अनुसार कृषि पर जोर दिया गया
.......................................

वित्तमंत्री ने कहा कि डीजल अनुदान 50 रुपये से बढ़कर 60 रुपये किया गया. 
●1.36 लाख किसानों को 75 पैसे प्रति यूनिट बिजली दी गई. 12 जिलों में जैविक खेती की योजना शुरू की गई. 
●8 जिलों के 40 गांवों में वैज्ञानिक कृषि की शुरुआत की गई. 
●9 अगस्त 2020 को 2.51 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. मौसम के अनुसार कृषि पर जोर दिया गया.

No comments: