Saturday 18 January 2020

(GS Capsule) - स्वामी विवेकानंद (दार्शनिक)

स्वामी विवेकानंद (दार्शनिक)
* स्वामी विवेकानन्द एक भारतीय सन्यासी थे
* उन्होंने हिन्दुत्वता में जागरूकता फैलाने और दूसरे देशों में योग और वेदांत का ज्ञान देने के लिए प्रसिद्ध हैं
* स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता के एक बंगाली परिवार में हुआ था
* उनके बचपन का नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था लेकिन उनकी माँ ने उनका नाम वीरेश्वर रखा था
* उनके पिता का नाम विश्वनाथ था जो कलकत्ता हाई कोर्ट में काम करते थे उनकी माता गृहिणी थी
* उनके पिता की मृत्यु के बाद स्वामी जी के परिवार ने बहुत गरीबी में जीवन बिताया कई बार स्वामी जी दो दो दिनों तक भूखे रहते थे
* स्वामी विवेकानन्द की पढ़ने में बहुत रूचि थी वे महाभारत, रामायण, पुराण, भगवत गीता और वेदों में भी रूचि रखते थे
* विवेकानंद ईश्वर चंद्र विद्यासागर institude में पढ़ते थे उन्होंने स्काटिश चर्च कॉलेज से पश्चिमी इतिहास और दर्शन शास्त्र का भी अभ्यास किया था
* 1884 में उन्होंने बैचलर की डिग्री भी प्राप्त कर ली थी
* डिग्री होने के बावजूद भी विवेकानन्द को नौकरी की खोज में इधर उधर भटकना पड़ा परंतु हर जगह केवल असफलता ही हाथ लगी इस कारण उनका भगवान से विश्वाश उठ गया और वे नास्तिक बन गए
* बाद में स्वामी विवेकानन्द ब्रह्म समाज के सदस्य बने और भगवान को पाने के रास्ते ढूढ़ने लगे
* वे हमेशा लोगो से उनके धर्म और भगवान के बारे में पूछते रहते थे लेकिन कोई भी व्यक्ति उनको जवाब नहीं दे पाता था
* नवम्बर 1881 में वे पहली बार स्वामी रामकृष्ण से मिले स्वामी रामकृष्ण ने उनके हर सवाल का जवाब दिया यही उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट था यही से उन्होंने स्वामी रामकृष्ण परमहंस को अपना गुरु स्वीकार कर लिया
* 16 अगस्त 1886 को स्वामी रामकृष्ण की मृत्यु हो गयी रामकृष्ण ने विवेकानन्द को सिखाया था कि भगवान की पूजा करने से भी महान कार्य हैं इंसानों की सेवा करना
* खेत्री के महाराजा अजित सिंह ने उनका नाम नरेन्द्रनाथ से विवेकानन्द रखा
* खेत्री के महाराजा अजित सिंह नियमित समय पर इनके परिवार को 100 रूपये देते थे
* 1888 में विवेकानन्द ने पैदल भारत का सफर शुरू किया
* जुलाई 1893 में विवेकानन्द विश्व सर्व धर्म सम्मलेन में भाग लेने शिकागो गये थे
* उनका पहला हिंदुत्व पर भाषण 11 सितंबर 1893 को विश्व धर्म सम्मेलन में दिया उनकी पहली लाइन ‘सिस्टर एंड ब्रदर्स ऑफ़ अमेरिका’ ने वहाँ मौजूद 7 हजार लोगो का दिल जीत लिया था
* शिकागो भाषण के बाद में उन्होंने काफ़ी भाषण दिये और बहुत सी महान हस्तियों से मिले जैसे- भगिनी निवेदिता, मैक्स मुलर, पॉल ड्यूसेन इत्यादि
* उन्होंने 1896 में लन्दन में कचौरियां तक बना दी थी
* विवेकानन्द 1897 में वापस भारत आये और यहाँ पर सामाजिक मुद्दों पर भाषण दिया करते थे उनके भाषणों से महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस जैसे नेता काफ़ी प्रभावित हुए
* 1 मई 1897 को इन्होंने अपने गुरु की याद में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की
शेष भाग 2 में

No comments: