IAS की तैयारी के लिए आवश्यक किताबे ...
IAS के रूप में अपने लक्ष्य को निर्धारित करने के बाद पहला कदम होता है इसके पाठ्यक्रम को समझना एवं उसके अनुरूप अध्ययन सामग्री का प्रबंध करना । आज की पोस्ट इसी संबंध में है।
UPSC की तैयारी के दौरान क्या पढ़ने से भी महत्वपूर्ण तथ्य , कहां से पढ़ना है । आपका स्रोत मानक एवं प्रमाणीकृत होना चाहिए ।
सबसे पहले हम सिविल सेवा के मुख्य पाठ्यक्रम को समझते हैं । इसे कुल 8 भागों में बांटा जा सकता है
1. भारत एवं विश्व का इतिहास
2. भारत एवं विश्व का भूगोल
3. अर्थव्यवस्था
4. राजव्यवस्था
5. विज्ञान एवं तकनीकी
6. पर्यावरण
7. कला व संस्कृति
8.समसामिकी
आज इस पोस्ट में हम प्रथम चार भागों को समझेंगे । सबसे पहले हम बात करते हैं इतिहास की ..
इतिहास -
प्रारंभिक परीक्षा में केवल भारतीय इतिहास से ही प्रश्न आते हैं वही मुख्य परीक्षा के पहले प्रश्न पत्र में भारत एवं विश्व दोनों का इतिहास आता है इतिहास के लिए निम्नलिखित पुस्तकें सर्वोत्तम है।
1. एनसीईआरटी कक्षा 6 से 10 तक इतिहास
2. मध्यकालीन भारत एनसीईआरटी कक्षा 11 (पुरानी वाली )
3. आधुनिक भारत एनसीईआरटी कक्षा 12 ( पुराने वाली )
4. आधुनिक भारत का इतिहास - विपिन चंद्रा
5. विश्व का इतिहास - जैन व माथुर
भूगोल
भूगोल में आधारभूत जानकारी के लिए एनसीईआरटी सर्वोत्तम है। वही इसी के साथ कुछ हद तक भारतीय कृषि एवं आपदा प्रबंधन भी कंप्लीट हो जाता है ।
भूगोल के अध्ययन के समय पास में एटलस का होना आवश्यक है। इससे भूगोल की आधारभूत समझ अधिक समय तक याद रहती है।
1. एनसीईआरटी कक्षा 6 से 12
2. भूगोल एक समग्र अध्ययन - महेश बर्णवाल
3. एटलस - ऑक्सफोर्ड
भारतीय अर्थव्यवस्था -
अर्थव्यवस्था में ज्यादातर प्रश्न बेसिक तथ्यों एवं वर्तमान में चल रहे मुद्दों से पूछे जाते हैं । हर बार इकनोमिक सर्वे एवं बजट से भी कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए आप इन्हें भी अच्छे से तैयार करें ।
1. एनसीईआरटी कक्षा 11 एवं 12
2. इकनोमिक सर्वे 2016 एवं 17
3. बजट 2017
अगर आपको एनसीईआरटी से अर्थव्यवस्था पढ़ने में दिक्कत हो । या आपका बेसिक इकॅनोमिक्स में कमजोर है तो आप रमेश सिंह की भारतीय अर्थव्यवस्था ले सकते हैं ।
राजव्यवस्था -
राजव्यवस्था सिविल सेवा परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है । जहां हर बार प्री में से 15 से 18 प्रश्न पूछे जाते हैं वही मेंस के दूसरे पेपर में 150 से 200 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं ।
भारतीय राजव्यवस्था - एम लक्ष्मीकांत
इस एकपुस्तक से ही राजव्यवस्था का पार्ट पुरा हो जाता है । इस के साथ जरूरी है कि आप रोज अखबार पढ़े और वर्तमान में चल रहे कानूनी मुद्दों से अवगत रहें ....
विज्ञान , पर्यावरण , कला व संस्कृति एवं समसामयकी के बारे में चर्चा हम अपनी अगली पोस्ट मे यानी कल करेंगे ....
आपके प्रश्नों एवं सुझावों का स्वागत है ....
No comments:
Post a Comment