कपिल देव (क्रिकेटर)
* कपिल देव क्रिकेट की दुनिया के टॉप ऑलराउंडरों में से एक है
* उन्होंने अपनी कप्तानी में 1983 में वर्ल्ड कप जीतकर भारत को पहली बार चैंपियन बनाया था
* भारत में तेज गेंदबाजी को नया रूप देने वाले भी कपिल देव थे
* कपिल देव का जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था
* कपिल देव ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1975 में किया था
* उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था
* कपिल देव सचिन से पहले सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर थे
* कपिल देव ने 17 वर्षों तक हरियाणा के लिए खेला और 1975 से 1992 तक भारतीय टीम के सदस्य रहे
* कपिल देव को हरफनमौला के नाम से जाने जाते है
* कपिल देव ने तीन आत्मकथात्मक लिखी, गॉड्स डिक्री ’1985 में क्रिकेट माई स्टाइल 1987 में और स्ट्रेट फ्रॉम द हार्ट ’2004 में लिखी लिखी थी
* कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 5000 से अधिक रन और 434 विकेट लिए थे
* कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 184 टेस्ट परियां खेली जिसमे कभी भी रन आउट न होने का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम है
* कपिल देव वनडे मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाडी है
* 2008 में कपिल देब को सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में भारतीय प्रादेशिक सेना में शामिल हुए
* कपिल देव ने 1983 के वर्ल्ड कप में 303 रन बनाये और साथ ही 12 विकेट भी लिए थे क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने नाबाद 175 रनो की बेहतरीन पारी खेली थी
* 2002 में कपिल देब को सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर से पहले इंडियन क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी के लिए चुने गए थे
* कपिल देव 1999-2000 में एक साल के लिए भारतीय टीम के कोच भी रहे
* 2000 में लॉरियस फाउंडेशन के एकमात्र एशियाई संस्थापक सदस्य थे
* कपिल देव ने अपने 16 साल के कर्रिएर में कभी भी चोट या फिटनेट के कारण बहार नहीं हुए
* कपिल देव की वनडे मैचों में ऑलराउंडर ICC रेटिंग 631 थी जोकि आजतक किसी को भी नहीं मिला
* कपिल देव क्रिकेट के अलावा कई फिल्में भी कर चुके है
* 1990 के लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कपिल देव ने ऑफ स्पिनर एडी हेमिंग्स को लगातार चार चक्का मारकर फॉलो-ऑन बचाया था
* कपिल देव सबसे पहले 100 विकेट और 1,000 रन हासिल करने वाले सबसे युवा टेस्ट खिलाड़ी थे
No comments:
Post a Comment