Thursday, 23 January 2020

बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण | BIHAR FARMER REGISTRATION @ DBT AGRICULTURE PORTAL

बिहार की किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें | Bihar Farmer Online Registration @ DBT Agriculture Portal
बिहार सरकार, कृषि विभाग द्वारा बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया DBT Agriculture की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी गयी है। इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से किसानों को योजनायों का लाभ लेने में सुविधा होगी
बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हितग्रही योजनायों का लाभ लेने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है  | पंजीकरण करने के लिए किसानों को अपनी सारी जानकारी एकदम सही देनी होगी ।
बिहार सरकार सभी पंजीकृत किसानों को लाभ प्रदान करेगी। कृषि विभाग की ये कोशिश है की ज्यादा से ज्यादा किसानों का DBT पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाये | इससे किसानों और विभाग दोनों को फायदा रहेगा |
किसान रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी जानकारी/दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर (चालू स्तिथि में ओटीपी के लिए )
  • किसान का बैंक विवरण, खाता नंबर , IFSC कोड इत्यादि
आईये अब जानते हैं बिहार में कैसे किसान अपना पंजीकरण (Registration) ऑनलाइन घर बैठे ही करवा सकते हैं|

ऑनलाइन किसान पंजीकरण बिहार | dbt agriculture पोर्टल पे फार्मर रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले बिहार सरकार की डीबीटी एग्रीकल्चर आधिकारिक वेबसाइट पर इस लिंक https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ के ज़रिये जाएं।
  • आपको बता दें की आपने पहले ऑप्शन को चुनना है क्यूंकि यही सबसे आसान विकल्प है , अन्य विकल्पों का इस्तेमाल तभी हो सकता है जब अंगूठा लगाने वाली मशीन (फिंगर स्कैनर) या फिर आँख स्कैन करने वाली मशीन ( Eye स्कैनर) उपलब्ध हो
    • अगले पृष्ठ पर अपने आधार कार्ड की संख्या साथ ही अपना नाम खाली जगह में अंकित कर दें और इस जानकारी के बाद “Authentication” का विकल्प चुने जिससे कि ये निश्चित हो सके कि आपकी आधार संख्या हर तौर पर वैध है। आपका एक ही आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर मान्य होगा। आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल से लिंक होना आवश्यक है। इस प्रक्रिया के बाद आप नीचे दिए गए एफिडेविट के चेकबॉक्स पर क्लिक करें और आगे बढें।