Friday, 2 November 2018

ESIC Medical Officer IMO Recruitment Online Form 2018

ESIC Medical Officer IMO Recruitment Online Form 2018: ईएसआईसी दिल्ली में कर्मचारी राज्य बीमा निगम ईएसआईसी(ESIC) ऑनलाइन चिकित्सा अधिकारी आईएमओ भर्ती के लिए आमंत्रित किया है ईएसआईसी भर्ती 2018 निकल चुकी है। इस बार 771 पदों पर भर्तियां होनी है। ईएसआईसी भर्ती 2018 के लिए उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2018 से आवेदन शुरू किए गए।
ईएसआईसी(ESIC) भर्ती के लिए उम्मीदवारों ने 11 नवम्बर 2018 तक आवेदन किया। वेतन शुल्क के लिए अंतिम तिथि 13 नवम्बर 2018 है परीक्षा की तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी। हम इस आर्टिकल के माध्यम से उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि ,प्रवेश पत्र ,परिणाम आदि की जानकारी देंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि ईएसआईसी मेडिकल ऑफिसर आईएमओ भर्ती की अधिक जानकारी के लिए ईएसआईसी की आधिकारिक साइट पर जाकर ले सकते है।और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

आवेदन शुल्क

  • सामान्य / ओबीसी: 500 / –
  • एससी / एसटी / पीएच: 250 / –
  • नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड मोड के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें

आयु सीमा(10/11/2018)

  • अधिकतम आयु 30 वर्ष

चयन प्रक्रिया:

  • चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा।

पात्रता

  • एमबीबीएस डिग्री और भारतीय चिकित्सा परिषद में पंजीकृत।
  • सेक्शन -1 मैं सामान्य चिकित्सा और बाल चिकित्सा।
  • सेक्शन -2 सर्जरी, स्त्री रोग और Obstetrics(दाई) और निवारक और सामाजिक चिकित्सा।

पोस्ट नाम: चिकित्सा अधिकारी (एलोपैथिक)

कुल पोस्ट: 771

रिक्ति विवरण:

  • दिल्ली – 152 पद
  • गुजरात – 27 पद
  • उत्तर प्रदेश – 128 पद
  • हरियाणा – 45 पद
  • हिमाचल प्रदेश – 21 पद
  • मध्य प्रदेश – 44 पद
  • झारखंड – 22 पद
  • असम – 30 पद
  • बिहार – 60 पद
  • छत्तीसगढ़ – 17 पद
  • पश्चिम बंगाल – 27 पद
  • महाराष्ट्र – 101 पद
  • उड़ीसा – 12 पद
  • राजस्थान – 30 पद
  • तमिलनाडु – 11 पद
  • जम्मू और कश्मीर – 10 पद
  • पंजाब – 34 पद

SSC Junior Translator Recruitment Online Form 2018

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन शुरू: 12/10/2018
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 10/11/2018
  • वेतन शुल्क अंतिम तिथि : 13/11/2018
  • परीक्षा तिथि: जल्द ही अधिसूचित

महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन कीजिएयहां क्लिक करे
अधिसूचना डाउनलोड करेंयहां क्लिक करे
सरकारी वेबसाइटयहां क्लिक करे

No comments: