Daily questions
27 October 2018
1. अगस्त्थमाला बायोस्फीयर रिजर्व (एबीआर)के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1. यह प्रतिष्ठित यूनेस्को विश्व बायोस्फीयर रिजर्व में शामिल किया गया है।
2. शेंदुर्नी और कलाकद मुन्दंथुरै टाइगर रिजर्व एबीआर में शामिल है।
3. यह तमिलनाडू और कर्नाटक राज्यों में फैला हुआ है।
इनमें से कौन सा/से कथन/ कथनों सही है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2और 3
(c) 1 और 3
(d) उपरोक्त सभी
2. ‘जीन थेरेपी’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः
1. इसमें ‘असामान्य जीन’ को बदलने के लिए ‘सामान्य जीन’ सम्मिलित किया जाता है।
2. वायरस जिन्हें आनुवंशिक रूप से बदल दिया गया है, वे सामान्यतः जीन लगाने के लिए वैक्टर के रूप में उपयोग होते हैं।
3. मानव पर सभी जीन थेरेपी को दैहिक कोशिकाओं पर निर्देशित किया गया है, क्योंकि मनुष्यों में जर्मलाइन इंजीनियरिंग विवादास्पद है।
इनमें से कौन सा/से कथन गलत है/हैं?
(a) केवल 2
(b) 2 और 3
(c) उपरोक्त सभी
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
3. दिए गए कथन/कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
1. एक रूपान्तरित चट्टान एक पूर्ववर्ती चट्टान के परिवर्तन का परिणाम है।
2. उत्थान और क्षरण, रूपान्तरित चट्टानों के गठन के पीछे दो बल है।
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
4. संदिग्ध व्यत्तिफ़यों में स्तन कैंसर की शुरुआती पहचान के लिए निम्न में से कौन-सा सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया स्क्रीनिंग टेस्ट है?
(a) रत्तफ़ परीक्षण
(b) पैप टेस्ट
(c) मैमोग्राफी
(d) सीटी स्कैन
5. हाल ही में डिजिटल अर्थव्यवस्था पर जी-20 डिजिटल मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित की गईः
(a) आस्ट्रेलिया में
(b) कनाडा में
(c) जापान में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer:
1. a
2. d
3. a
4. c
5. d
No comments:
Post a Comment