Daily questions
07 October 2018
1. निम्नलिखित में अंगों और उसको प्रभावित करने वाली बीमारियों का मिलान करे-
कॉलम I कॉलम II
(a) मोतियाबिंद 1. जोड़
(b) पीलिया 2. आँखे
(c) मधुमेह 3. लिवर
(d) गठिया 4. अग्नाशय
कूटः-
a b c d
(a) 2 3 4 1
(b) 2 3 1 4
(c) 1 3 4 2
(d) 3 2 4 1
2. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी सम्मेलन के बारे में निम्नलिखित पर विचार करें जिस पर 1951 में हस्ताक्षर किए गए थे।
1. इसमें शरणार्थियों के अधिकार जैसे कि अदालतों तक पहुंच, प्राथमिक शिक्षा, काम करने और पासपोर्ट के फॉर्म में एक शरणार्थी यात्र दस्तावेज सहित प्रावधान शामिल हैं।
2. भारत ने 1951 में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी सम्मेलन पर हस्ताक्षर किया है, लेकिन इसके 1967 प्रोटोकॉल में नहीं।
3. समझौता उन शरणार्थियों पर लागू नहीं होता है जो यूएनएचसीआर के अलावा संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी की सुरक्षा या सहायता से लाभ उठाते हैं।
उपरोक्त कथन/कथनों में से कौन सा/से सत्य है/हैं?
(a) 1 और 3
(b) 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
3. विटामिन की कमी के साथ रोगों का मिलान करे।
कॉलम I कॉलम II
(a) बेरीबेरी 1. विटामिन ए
(b) स्कर्वी 2. विटामिन बी
(c) रिकेट्स 3. विटामिन सी
(d) रात्रि अंधापन 4. विटामिन डी
कूट-
a b c d
(a) 3 2 1 4
(b) 2 1 3 4
(c) 2 3 4 1
(d) 2 3 1 4
4. भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) विधेयक 2013 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1. विधेयक रिश्वत देने वाले और रिश्वत लेने वाले दोनों के लिए सख्त सजा देता है।
2. इसमें 3 साल के भीतर परीक्षण को पूरा करने का प्रस्ताव है।
3. बिल के तहत, परितोषण की परिभाषा के भीतर गैर मौद्रिक परितोषण को शामिल किया गया है।
उपरोक्त दिए गए कथन/कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) 1 और 3
(c) 1 और 2
(d) सभी सही हैं
5. निम्न में से कौन सा वयस्क मानव के दंत फार्मूले का प्रतिनिधित्व करता है?
Incisors Canines Premolars Molars
(a) 2/2 1/1 2/2 3/3
(b) 1/1 2/2 3/3 2/2
(c) 3/3 1/1 1/1 2/2
(d) 2/2 2/2 3/3 1/1
Answer:
1. a
2. a
3. c
4. b
5. a
No comments:
Post a Comment