River
1● भारत की पवित्र नदी कौन-सी है
*— गंगा*
2● गंगा को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है
*— पद्मा*
3● गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है
*— मेघना*
4● भारत की कौन-सी नदी सुंदरवन डेल्टा बनाती है
*— गंगा व ब्रह्मपुत्र*
5● सांगपो नदी किस राज्य से होकर भारत में प्रवेश करती है
*— अरुणाचल प्रदेश*
6● तवा किसकी सहायक नदी है
*— नर्मदा*
7● किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है
*— कोसी*
8● कौन-सी नदी ‘बगाल का शोक’ कही जाती है
*— दामोदर नदी*
9● कौन-सी नदी भ्रंश दोणी से होकर बहती है
*— नर्मदा*
10● हाल ही में केंद्र सरकार ने किस नदी को राष्ट्रीय दर्जा देने की घोषणा की है
*— गंगा*
11● प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है
*— गोदावरी*
12● भारत में बहने के अनुसार भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है
*— गंगा*
13● कावेरी नदी कहाँ गिरती है
*— बंगाल की खाड़ी में*
14● पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है
*— सिंधु*
15● कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है और अरब सागर में गिरती है
*— नर्मदा*
16● कौन-सी दो नदियों की लंबाई लगभग समान है
*— सिंधु (2880 किमी) व ब्रह्मपुत्र (2900 किमी)*
17● कावेरी जल विवाद किन राज्यों के बीच है
*— कर्नाटक , केरल , तमिलनाडु और पुड्डुचेरी
18 ● किस नदी को वृहद् गंगा के नाम से जाना जाता है
*— गोदावरी*
Achiver's Academy Rajnandgaon
19 ● कौन-सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है
*— कोसी*
20 ● कौन-सी नदी ‘कपिल जलधारा प्रपात’ का निर्माण करती है
*— नर्मदा*
21 ● कौन-सी नदी ‘ओड़िशा का शोक’ कही जाती है
*— ब्राह्मणी*
22 ● वैन गंगा और पैन गंगा किस की सहायक नदी हैं
*— गोदावरी*
23 ● इंडोब्रह्मा है एक…..
*—पौराणिक नदी*
24 ● किस नदी पर सबसे लंबा सड़क पुल है
*— गंगा*
25 ● कौन-सी नदी विश्व का सबसे बड़ा द्वीप ‘मजुली’ बनाती है
*— ब्रह्मपुत्र*
26 ● नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है
*— मध्य प्रदेश*
27 ● नदियों को जोड़ने की योजना किसके शासन काल में प्रस्तातिव हुई
*— राजग सरकार*
28 ● कौन-सी नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है
*— ताप्ती*
29 ● कौन-सी नदी पर भारत व पाकिस्तान का जल समझौता हुआ
*— सिंधु*
30 ● सिंधु समझौते के अनुसार भारत सिन्धु नदी के कितने % जल का प्रयोग कर सकता है
*— 20%*
No comments:
Post a Comment